26.7 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

जासूसी के लिए करतारपुर कॉरिडोर का इस्तेमाल कर रहा पाकिस्तान, भारत ने जतायी आपत्ति

पाकिस्तान करतारपुर कॉरिडोर के जरिये भारत की जासूसी कर रहा है. करतारपुर कॉरिडोर में अपने जासूसों को तैनात कर दिया है.

नयी दिल्ली: अमृतसर स्थित स्वर्ण मंदिर की तरह करतारपुर भी सिख श्रद्धालुओं की आस्था का बड़ा केंद्र है. सिख श्रद्धालुओं की लंबी मांग के बाद भारत और पाकिस्तान की सरकारों ने करतारपुर कॉरिडोर को खोलने का फैसला किया. इसका फायदा सिख श्रद्धालुओं को हुआ. बहुत कम समय में लोग करतारपुर साहिब पहुंच जाते हैं. लेकिन, इस पवित्र यात्रा के दौरान भी पाकिस्तान के नापाक इरादे सामने आये हैं.

कॉरिडोर के जरिये हो रही है जासूसी

रिपोर्ट्स है कि पाकिस्तान करतारपुर कॉरिडोर के जरिये भारत की जासूसी कर रहा है. करतारपुर कॉरिडोर में अपने जासूसों को तैनात कर दिया है. सूत्रों के हवाले से एबीपी न्यूज ने कहा है कि पाकिस्तान करतारपुर साहिब जैसे पवित्र गलियारे का इस्तेमाल गलत काम के लिए कर रहा है. इस कॉरिडोर पर पाकिस्तान के खुफिया एजेंसियों के अधिकारियों को तैनात किया गया है.

भारतीय नागरिकों से जुटायी जा रही जानकारी

बताया गया है कि ये खुफिया अधिकारी करतारपुर कॉरिडोर के रास्ते करतारपुर साहिब जाने वाले भारतीय नागरिकों से आम लोगों की तरह बातचीत करके कुछ खुफिया जानकारी जुटाने की कोशिश करते हैं. बताया गया है कि इस गलियारे का इस्तेमाल बिजनेस से जुड़ी बैठकों के लिए भी किया जा रहा है.

Also Read: करतारपुर कॉरिडोर फिर से खुलने पर पंजाब के सीएम चन्नी ने जताई खुशी, बोले- 18 को मत्था टेकेगी पूरी राज्य कैबिनेट

रोटरी क्लब ने जतायी आपत्ति

इसकी जानकारी मिलने के बाद भारत की ओर से इस पर आपत्ति जतायी गयी है. इस संबंध में रोटरी क्लब के अधिकारियों की पिछले दिनों एक बैठक हुई. बैठक में पाकिस्तान की करतूत का विरोध किया गया. बता दें कि करतारपुर कॉरिडोर को सिर्फ धार्मिक यात्रा के लिए खोला गया था. लेकिन, पाकिस्तान इसका इस्तेमाल अलग-अलग कार्यों के लिए करने लगा है.

स्थिति पर नजर रख रहा भारत

पाकिस्तान की नापाक हरकतों का पता चलने के बाद से भारत सरकार ने भी इस मामले पर नजर रखना शुरू कर दिया है. बता दें कि सिखों के लिए करतारपुर साहिब गलियारा को वर्ष 2019 में खोला गया था. सिखों के पहले गुरु गुरु नानक देव जी ने करतारपुर साहिब में ही सिख धर्म की स्थापना की थी. यहीं पर नानक देव जी ने समाधि ली थी. इसलिए इस स्थल का सिखों के लिए बहुत ज्यादा महत्व है.

2019 में खुला था करतारपुर कॉरिडोर

उल्लेखनीय है कि वर्ष 1999 में पहली बार भारत के तत्कालीन प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेयी ने करतारपुर साहिब कॉरिडोर बनाने का प्रस्ताव रखा था. वर्ष 2018 में गुरुदासपुर के डेरा साहब नानक से एलओसी तक करीब 4 किलोमीटर लंबे करतारपुर साहिब कॉरिडोर का शिलान्यास हुआ. 9 नवंबर 2019 को करतारपुर कॉरिडोर का उद्घाटन किया गया था.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें