18.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

Masood Azhar: पाकिस्तान ने अफगानिस्तान को पत्र लिखकर मसूद अजहर की गिरफ्तारी की मांग: सूत्र

बता दें कि बीते दिनों लश्कर ए तैयबा (एलईटी) के ऑपरेशनल कमांडर साजिद मीर को लेकर पाकिस्तान ने कार्रवाई करने का दावा किया है. पाकिस्तान की ओर से कहा गया है कि (एलईटी) के ऑपरेशनल कमांडर साजिद मीर पर कार्रवाई करते हुए उसे मार दिया गया है.

Masood Azhar: सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार पाकिस्तान ने जैश-ए-मोहम्मद (JeM) प्रमुख मौलाना मसूद अजहर की गिरफ्तारी के लिए एक पत्र लिखा है. मीडिया सूत्रों की मानें तो पाकिस्तान ने मसूद अजहर की गिरफ्तारी के लिए अफगानिस्तान को पत्र लिखा है. पाकिस्तानी मीडिया के अनुसार मौलाना मसूद अजहर अफगानिस्तान के नंगरहार और कनहर इलाकों में मौजूद है.

पाकिस्तान पर एफएटीएफ ने बनाया था दबाव

बताया जा रहा है कि पेरिस स्थित अंतरराष्ट्रीय निगरानी संस्था फाइनेंशियल एक्शन टास्क फोर्स (FATF) द्वारा इस्लामाबाद को संयुक्त राष्ट्र द्वारा नामित कुछ आतंकवादियों के खिलाफ कार्रवाई करने की मांग की थी जो अब ग्रे सूची से बाहर होने की संभावना की पेशकश कर रही है. इसके बाद यह रिपोर्ट सामने आ रही है.

एफएटीएफ के दबाव का परिणाम साजिद मीर पर कार्रवाई

बता दें कि बीते दिनों लश्कर ए तैयबा (एलईटी) के ऑपरेशनल कमांडर साजिद मीर को लेकर पाकिस्तान ने कार्रवाई करने का दावा किया है. पाकिस्तान की ओर से कहा गया है कि (एलईटी) के ऑपरेशनल कमांडर साजिद मीर पर कार्रवाई करते हुए उसे मार दिया गया है. इसका कारण भी पाकिस्तान पर फाइनेंशियल एक्शन टास्क फोर्स (एफएटीएफ) का लगातार दबाव ही बताया जा रहा है.

Also Read: Tata Motors Accident: प्लांट में मिला कर्मचारी का शव, प्रबंधन पर उठ रहे है कई सवाल, जानिए पूरा मामला

अजहर की तरफ से सोशल मीडिया पर लिखे है पोस्ट

पाकिस्तान की दावा है कि अजहर पाकिस्तान में मौजूद नहीं है और अफगानिस्तान में होने की संभावना है. बता दें कि पाकिस्तान की ओर से कहा जा रहा है कि उसका पता नहीं लगाया जा सकता है, लेकिन अजहर की तरफ से पाकिस्तानी सोशल मीडिया पर लेख प्रकाशित किया जा रहा है जिसमें जेएम कैडरों को जिहाद में शामिल होने के लिए प्रोत्साहित कर रहा है और काबुल के तालिबान अधिग्रहण की प्रशंसा करते हुए दावा किया जा रहा है कि तालिबान की जीत कहीं और मुस्लिम जीत के रास्ते खोल देगी.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें