24.4 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

भारतीय सीमा में गलती से घुसा पाकिस्तानी बच्चा, BSF ने दरियादिली दिखाकर पाकिस्तान रेंजर्स को सौंपा

फिरोजपुर सेक्टर की टुकड़ियों ने बीते 1 जुलाई को गलती से सीमा पार कर गए 3 साल के बच्चे को पाकिस्तान रेंजर्स को सद्भावना के रूप में सौंप दिया. जानकारी के अनुसार शुक्रवार शाम लगभग 7 बजकर 15 मिनट पर पकड़ा गया और रात 9 बजकर 45 मिनट पर बच्चे को सौंप दिया गया.

Pakistani Child Entered Indian Border: बीते 1 जुलाई को तीन साल का पाकिस्तानी बच्चा गलती से भारतीय सीमा (Indian Border) में आ गया था. जिसके बाद बीएन बीएसएफ ने सद्भावना के रूप में उस बच्चे को पाकिस्तान रेंजर्स को सौंप दिया. बीएसएफ पंजाब फ्रंटियर पीआरओ की मानें तो पंजाब में अनजाने में अंतरराष्ट्रीय सीमा (आईबी) पर तीन वर्षीय पाकिस्तानी बच्चा पहुंच गया था. जिसके बाद सीमा सुरक्षा बल (बीएसएफ) ने दरयादिली दिखाते हुए बच्चे को उसके परिवार को सौंप दिया है.

भारतीय सीमा में घुसे बच्चें को BSF ने परिवार वालों को लौटाया 

अधिकारियों ने शनिवार को यह जानकारी दी. घटना शुक्रवार शाम करीब सात बजे राज्य के फिरोजपुर सेक्टर की है, जब बीएसएफ के जवानों ने अंतरराष्ट्रीय सीमा पर बाड़ के पास एक बच्चे को रोते हुए देखा. उन्होंने कहा कि बच्चा रो रहा था और ”पापा, पापा” कह रहा था, जिसके बाद बीएसएफ के फील्ड कमांडर ने पाकिस्तानी रेंजर्स के साथ तत्काल फ्लैग मीटिंग करने की पेशकश की, ताकि बच्चे को वापस सौंपा जा सके. अधिकारियों ने बताया कि इसके तुरंत बाद बच्चे को उसके पिता की मौजूदगी में रेंजर्स को सौंप दिया गया. (भाषा)


Also Read: मणिपुर भूस्खलन पर बोले CM एन बीरेन सिंह, कहा- राज्य के इतिहास में सबसे खराब घटना, 81 लोगों की जान गंवाई
पहले भी कई बच्चें गलती से कर चुके हैं सीमा पार

आपको बता दें कि ऐसा पहली बार नहीं हुआ है, जब कोई पाकिस्तानी गलती से भारतीय सीमा में प्रवेश कर गया हो. इससे पहले सरहदी इलाके बाड़मेर में गलती से एक लड़का सरहद पार कर गया था. बीएसएफ के जवानों ने उस बच्चे को देखकर उसे खाना खिलाया और बाद में फ्लैग मीटिंग कर चॉकलेट देकर उसे पाकिस्तान को लौटा दिया. बीएसएफ के जवानों ने बताया था कि ये बच्चा रास्ता भूल गया था. भारत हमेशा से ही ऐसे लोगों पर दरियादिली दिखाते हुए उन्हें अपने वतन लौटा देते हैं. वहीं इसी बाड़मेर का एक युवक बीते कई महीनों से पाकिस्तान की जेल में बंद है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें