पाकिस्तान में भी पीएम मोदी की ‘जय-जय’, खुले दिल से तारीफ कर रहा नागरिक… देखें VIDEO
सना अमजद के यू ट्यूब चैनल से बातचीत में पाकिस्तानी नागरिक ने कहा कि वह दुआ करता है कि उसके देश को भी मोदी जैसा नेता मिले. पाकिस्तानी नागरिक ने साक्षात्कार में यू ट्यूबर से कहा कि भारत के प्रधानमंत्री के साथ दोस्ती से उसके देश के हालात भी सुधरेंगे.
इस्लामाबाद : प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का न केवल भारत में, बल्कि पड़ोसी मुल्क पाकिस्तान में भी ‘जय-जय’ हो रही है. शहबाज शरीफ सरकार की नीतियों और महंगाई की मार से त्रस्त पाकिस्तान का नागरिक अब यूट्यूबरों के इंटरव्यू में ‘या अल्लाह हमें मोदी दे दो’ कहते दिखाई दे रहा है. वह यह भी कहा रहा है कि हमें सिर्फ मोदी चाहिए, जो इस मुल्क के लोगों को सीधा कर दे. पाकिस्तान के एक यू ट्यूबर से बातचीत में वहां के नागरिक द्वारा भारत के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की खुले दिल से की गई तारीफ का वीडियो भारत-पाकिस्तान में सोशल मीडिया तेजी से वायरल हो रहा है.
पाकिस्तान को भी मोदी जैसा नेता मिले
समाचार एजेंसी भाषा की एक रिपोर्ट के अनुसार, सना अमजद के यू ट्यूब चैनल से बातचीत में पाकिस्तानी नागरिक ने कहा कि वह दुआ करता है कि उसके देश को भी मोदी जैसा नेता मिले. सोशल मीडिया पर यह वीडियो वायरल होने के बाद उक्त पाकिस्तानी नागरिक ने एक दूसरे साक्षात्कार में यू ट्यूबर से कहा कि भारत के प्रधानमंत्री के साथ दोस्ती से उसके देश के हालात भी सुधरेंगे.
पाकिस्तानी – या अल्लाह हमें मोदी दे दो.
Pakistani YouTuber Sana Amjad recently posted a video where a Pakistani man expressed frustration with current state of affairs in his country & stated that he wishes PM @narendramodi was ruling Pakistan instead of Shehbaz Sharif. 👊✊️🫵 pic.twitter.com/AHnxKq3PU8— GurukulDr.SukanyaSubbannaIyer (@sukanyaiyer2) February 23, 2023
भारत से तुलना के लायक भी नहीं रहा पाकिस्तान
यूट्यूबर सना अमजद से बातचीत करते हुए उस व्यक्ति ने बताया कि पहले साक्षात्कार के बाद कुछ लोगों ने कहा कि पाकिस्तानी होने के नाते उन्हें ऐसा नहीं कहना चाहिए था, लेकिन उसने जोर देकर कहा कि वह मोदी की तारीफ के रुख पर अब भी कायम है. व्यक्ति ने कहा कि मोदी अपने देश को पिछले आठ साल में नई ऊंचाई पर ले गए हैं. उन्होंने कहा कि पहले पाकिस्तान और भारत की तुलना की जाती थी, लेकिन अब तुलना लायक स्थिति नहीं है. भारतीय विदेश में भी शानदार काम कर रहे हैं.
Also Read: ‘2023 के अंत तक पाकिस्तान की ओर शांति का हाथ बढ़ाएंगे पीएम मोदी’, पूर्व रॉ चीफ अमरजीत सिंह दुलत ने कहा
बंटवारा न होता, तो हम सस्ते में खाना खाते
पाकिस्तानी नागरिक ने कहा कि मोदी ने अपने देश के लिए काम किया है. उन्होंने कहा कि भारतीय नागरिकों के हित में वहां के प्रधानमंत्री ने अमेरिका की नाराजगी की परवाह किए बिना रूस से तेल खरीदा. पाकिस्तान गंभीर आर्थिक संकट और मंहगाई के दौर से गुजर रहा है. इस पर पाकिस्तानी नागरिक ने कहा कि अगर बंटवारा नहीं हुआ होता, तो पाकिस्तानियों को भी सस्ती खाने-पीने की चीजें और पेट्रोल-डीजल मिलता.
नवाज, बेनजीर और मुशर्रफ नहीं, पाक को मोदी चाहिए
पाकिस्तानी नागरिक ने कहा कि मैं मोदी को पंसद करता हूं, मैं उनसे प्यार करता हूं. उन्होंने कहा कि पाकिस्तान को नवाज शरीफ, बेनजीर भुट्टो और परवेज मुशर्रफ नहीं चाहिए, बल्कि मोदी चाहिए. पाकिस्तानी नागरिक ने कहा कि वह चाहता है कि पाकिस्तान भी भारत की तरह बेहतर करे. पहले वीडियो को बड़ी संख्या में लोगों ने देखा, जिसके बाद शनिवार को यू ट्यूबर ने दूसरा वीडियो साझा किया. इसे जारी करने के महज पांच घंटे के भीतर 50 हजार से अधिक लोग देख चुके हैं.