Pakistani Citizen Seema Haider : पाकिस्तानी नागरिक सीमा हैदर से जुड़े मामले पर विदेश मंत्रालय का बयान आया है. विदेश मंत्रालय ने कहा कि पाकिस्तानी नागरिक सीमा हैदर से संबंधित मामले की जांच चल रही है और आज उन्हें अदालत में पेश किया गया. विदेश मंत्रालय के आधिकारिक प्रवक्ता अरिंदम बागची ने एक प्रेस वार्ता के दौरान कहा कि हमें मामले की जानकारी है. महिला को अदालत में पेश किया गया है और अब वह जमानत पर बाहर है.
एक हफ्ते तक नेपाल के एक होटल में रुके थे दोनों
साथ ही मंत्रालय की ओर से बताया गया कि इस मामले से संबंधित कोई भी जानकारी मिलते ही साझा किया जाएगा. साथ ही यह भी बताया गया कि मामले में पाकिस्तान की ओर से सीमा हैदर के लिए राजनयिक पहुंच की मांग की जानकारी नहीं है. हाल ही में यह बात सामने आई थी कि सीमा हैदर और उसका भारतीय साथी सचिन मीना भी करीब एक हफ्ते तक नेपाल के एक होटल में रुके थे.
13 मई को नेपाल के रास्ते अपने चार बच्चों के साथ अवैध रूप से प्रवेश
पाकिस्तान के सिंध प्रांत की निवासी 30 वर्षीय सीमा हैदर 13 मई को नेपाल के रास्ते अपने चार बच्चों के साथ अवैध रूप से भारत में प्रवेश कर गई थी. सीमा ने कहा है कि वह पाकिस्तान वापस नहीं जाना चाहती और अपने भारतीय प्रेमी सचिन मीणा के साथ रहना चाहती है. इस बारे में विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता अरिंदम बागची ने संवाददाताओं से कहा, ‘‘ हमें इस मामले की जानकारी है. वह अदालत में उपस्थित हुई और सीमा हैदर को अदालत से जमानत मिल गई है. वह जमानत पर बाहर है. इस मामले की जांच चल रही है.’’
यह न्यायिक मामला है और जांच चल रही
उन्होंने कहा, ‘‘आगे घटनाक्रम सामने आने पर हम जानकारी देंगे. यह न्यायिक मामला है और जांच चल रही है, ऐसे में मैं कुछ और कहना नहीं चाहता.’’ सीमा हैदर को अवैध रूप से भारत में प्रवेश करने पर चार जुलाई को गिरफ्तार कर लिया गया था और सचिन को अवैध प्रवासी को शरण देने के आरोप में गिरफ्तार किया गया था. दोनों को सात जुलाई को एक स्थानीय अदालत ने जमानत दे दी थी और वे अपने चार बच्चों के साथ रबूपुरा इलाके के एक घर में रह रहे हैं.
फर्जी नाम से कमरा बुक किया
यह जोड़ा इस साल मार्च के महीने में एक होटल में रुका था और फर्जी नाम से कमरा बुक किया था, होटल के मालिक ने एएनआई से पुष्टि की है. साथ ही आधिकारिक सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार, केंद्रीय जांच एजेंसियों ने पाकिस्तानी नागरिक सीमा हैदर के भारत में अवैध प्रवेश के मामले की जांच के सिलसिले में गुरुवार को नोएडा पुलिस के साथ बैठक की. आधिकारिक सूत्रों ने यह जानकारी दी.
नोएडा पुलिस के वरिष्ठ अधिकारियों से मुलाकात
यह बैठक उत्तर प्रदेश पुलिस के आतंकवाद निरोधी दस्ते द्वारा सोमवार और मंगलवार को सीमा और उसके भारतीय साथी सचिन मीना से पूछताछ के मद्देनजर हुई है. एक आधिकारिक सूत्र ने ‘पीटीआई-भाषा’ को बताया, ‘‘सीमा हैदर मामले की जांच के सिलसिले में केंद्रीय जांच एजेंसियों के अधिकारियों ने बृहस्पतिवार की सुबह नोएडा पुलिस के वरिष्ठ अधिकारियों से मुलाकात की.’’
Also Read: VIDEO : ‘महिलाओं से दुर्व्यवहार मामले में आरोपी को कड़ी सजा दिलाएंगे’, मणिपुर CM बीरेन सिंह का बयान
नोएडा पुलिस अलग से इस मामले की जांच कर रही
जहां उत्तर प्रदेश आतंकवाद निरोधक दस्ते ने जहां युगल से दो दिनों तक पूछताछ की है, वहीं नोएडा पुलिस अलग से इस मामले की जांच कर रही है. नोएडा पुलिस ने अभी आरोप पत्र दाखिल नहीं किया है.पुलिस के एक वरिष्ठ अधिकारी ने कहा, ‘‘अब तक की जांच के अलावा, पुलिस यह पता लगाने की कोशिश कर रही है कि सीमा के वास्ते फर्जी आधार कार्ड बनवाने के लिए सचिन ने कौन से पहचान पत्र जमा किए थे.’’
चार जुलाई को सीमा हुई थी गिरफ्तार
स्थानीय पुलिस ने चार जुलाई को सीमा को अवैध रूप से भारत में प्रवेश करने के आरोप में गिरफ्तार किया था और सचिन को अवैध प्रवासियों को शरण देने के लिए गिरफ्तार किया गया था. हालांकि, उन दोनों को सात जुलाई को एक स्थानीय अदालत ने जमानत दे दी थी और वे अपने चार बच्चों के साथ रबूपुरा इलाके के एक घर में रह रहे हैं. सीमा ने यह भी कहा है कि वह पाकिस्तान वापस नहीं जाना चाहती और सचिन के साथ रहना चाहती है. उसने यह भी दावा किया कि वह हिंदू बन गई है.
ऑनलाइन गेम प्लेटफॉर्म के माध्यम से हुई थी दोस्ती
इस सप्ताह एक मीडिया रिपोर्ट में दावा किया गया है कि पाकिस्तान की खुफिया एजेंसियों ने देश की सरकार को सूचित किया है कि ‘प्यार’ ही वह ‘एकमात्र’ कारण है जिसके कारण चार बच्चों की मां एक हिंदू व्यक्ति के साथ रहने के लिए भारत में दाखिल हुई. युवक से उसकी दोस्ती एक ऑनलाइन गेम प्लेटफॉर्म के माध्यम से हुई थी.