14.6 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

सोओगे तो कोरोना वायरस भी सो जाएगा, पाकिस्‍तानी मौलवी का बेतुका बयान

कोरोना वायरस से इस समय पूरी दुनिया संकट में फंसी हुई है. हर देश इस संकट से बाहर निकलने के लिए दवाई और वैक्‍सिन की खोज में लगा है. वहीं दूसरी ओर पड़ोसी देश पाकिस्‍तान के एक मौलवी का कोरोना को लेकर एक बेतुका बयान सामने आ रहा है.

नयी दिल्‍ली : कोरोना वायरस से इस समय पूरी दुनिया संकट में फंसी हुई है. हर देश इस संकट से बाहर निकलने के लिए दवाई और वैक्‍सिन की खोज में लगा है. वहीं दूसरी ओर पड़ोसी देश पाकिस्‍तान के एक मौलवी का कोरोना को लेकर एक बेतुका बयान सामने आ रहा है.

मीडिया रिपोर्ट के अनुसार पाकिस्‍तान के एक मौलवी ने लोगों को सलाह दी है कि सोने से कोरोना भी सो जाएगा. दरअसल मौलवी का एक वीडिया सोशल मीडिया में वायरल हो रहा है, जिसमें मौलवी को यह बोलते हुए सुना जा सकता है कि हमारे डॉक्‍टरों का कहना है कि जितना ज्‍यादा हम सोएंगे उतना ही वायरस भी सोएगा. सोने से कोरोना हमें नुकसान नहीं पहुंचाएगा. मौलवी आगे कहता है, जब हम सोते हैं तो वायरस भी सोता है और जब हम मरते हैं तो वायरस भी मर जाता है.

मौलवी के कोरोना भगाने वाले वीडियो को पाकिस्‍तान की पत्रकार नायला इनायत ने ट्वीट किया. वीडियो के साथ उन्‍होंने लिखा, ‘जब हम सोते हैं, तो वायरस सोता है. जब हम मरते हैं, तो वायरस मर जाता है’.


पाकिस्तान में एक दिन में कोविड-19 के सर्वाधिक मामले, कुल रोगियों की संख्या 1,39,230 हुई

पाकिस्तान में एक दिन में कोरोना वायरस के सर्वाधिक मामले दर्ज किये गये जिनकी संख्या 6,825 है जिसके बाद देश में रोगियों की संख्या 1,39,230 हो गयी है. वहीं पिछले 24 घंटे में 81 लोगों की मौत संक्रमण के कारण हो गयी है. स्वास्थ्य मंत्रालय ने रविवार को यह जानकारी दी.

राष्ट्रीय स्वास्थ्य सेवा मंत्रालय ने कहा कि देश में मौत के मामले बढ़कर 2,632 पहुंच गये हैं. उसने कहा कि पिछले 24 घंटे में 6,825 लोगों को संक्रमण की पुष्टि हुई है जो अब तक का एक दिन में संक्रमण का सर्वाधिक आंकड़ा है. कुल मामलों की संख्या 1,39,230 हो गयी है.

मंत्रालय ने कहा कि अब तक 51,735 लोग कोविड-19 से स्वस्थ हो चुके हैं, लेकिन दूसरी तरफ सबसे बुरी तरह प्रभावित दो राज्यों- पंजाब और सिंध में रोगियों की संख्या 50-50 हजार के पार चली गयी है.

मंत्रालय के आंकड़ों के अनुसार पंजाब में 52,601 रोगी, सिंध में 51,518, खैबर पख्तूनख्वा में 17,450, बलूचिस्तान में 8,028, इस्लामाबाद में 7,934, गिलगित बाल्टिस्तान में 1,095 और पाकिस्तान के कब्जे वाले कश्मीर में संकमण के 604 मामले सामने आए हैं. देशभर में अब तक 8,68,565 नमूनों की जांच संक्रमण के लिए की जा चुकी है और पिछले 24 घंटे में 29,546 नमूनों की जांच की गयी है.

posted by – arbind kumar mishra

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें