15.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

पाकिस्तानी कॉमेडियन ने उड़ाया शशि थरूर की अंग्रेजी का मजाक, थरूर ने कुछ इस तरह दिया जवाब…

Pakistani comedian mocks Shashi Tharoor: तिरुवनंतपुरम से कांग्रेस के सांसद शशि थरूर को अंग्रेजी भाषा के शानदार उपयोग के लिए जाना जाता है. 'सेसक्विलेडेलियन', 'पर्सपेसीस', 'गोंजो' इत्यादि जैसे शब्दों का प्रयोग करके अपना स्वयं का अंग्रेजी भाषा की डिक्शनरी बना सकते हैं, जिनका लोग उनका संदर्भ देकर इस्तेमाल भी कर सकते हैं. हाल ही में एक पाकिस्तानी कॉमेडियन ने शशि थरूर की अंग्रेजी पर एक वीडियो बनाकर ट्वीट किया है. थरूर ने वीडियो को स्वीकार किया और इसे स्पोर्टी तरीके से लिया, जिसमें सुझाव दिया गया कि अगला वीडियो पाकिस्तान के पीएम इमरान खान पर बनाया जाना चाहिए.

  • पाकिस्तानी कॉमेडियन ने उड़ाया शशि थरूर की अंगेजी का मजाक

  • शशि थरूर ने कॉमेडियन से कही यह बात

  • अंग्रेजी भाषा के शानदार उपयोग के लिए जाने जाते हैं शशि थरूर

तिरुवनंतपुरम से कांग्रेस के सांसद शशि थरूर को अंग्रेजी भाषा के शानदार उपयोग के लिए जाना जाता है. ‘सेसक्विलेडेलियन’, ‘पर्सपेसीस’, ‘गोंजो’ इत्यादि जैसे शब्दों का प्रयोग करके अपना स्वयं का अंग्रेजी भाषा की डिक्शनरी बना सकते हैं, जिनका लोग उनका संदर्भ देकर इस्तेमाल भी कर सकते हैं. हाल ही में एक पाकिस्तानी कॉमेडियन ने शशि थरूर की अंग्रेजी पर एक वीडियो बनाकर ट्वीट किया है. थरूर ने वीडियो को स्वीकार किया और इसे स्पोर्टी तरीके से लिया, जिसमें सुझाव दिया गया कि अगला वीडियो पाकिस्तान के पीएम इमरान खान पर बनाया जाना चाहिए. क्लिप को 1148 रीट्वीट के साथ 3 लाख से अधिक बार देखा गया और माइक्रोब्लॉगिंग साइट पर 7241 लाइक्स मिले.

शशि थरूर की अंग्रेजी ‘थरूरियन’ अंग्रेजी पर बहुत बार इंटरनेट में फनी ट्यूटोरियल वीडियो और मीम्स बनते रहे हैं. जो काफी वायरल भी होते हैं. उनमें से कई वीडियों ने लोगों का खूब हंसाया है और उनका मनोरंजन किया है साथ ही कई बार उन वीडियो से नये शब्द भी सीखते हैं. इतना ही नहीं कांग्रेस सांसद कई मौकों पर ऐसे नये शब्द लेकर आते हैं जो हमेशा हमारे लिए एक पहेली की तरह रहता है. इसके बाद हम इसका अर्थ समझते हैं, फिर इस शब्द का उच्चारण करना सीखते हैं और फिर इस्तेमाल में लाते हैं.

Also Read: दक्षिण भारत की राजनीति पर कब्जे को लेकर मची होड़, कांग्रेस का भरोसा कायम, धीरे-धीरे कमल खिला रही भाजपा

‘थरूरियन’ अंग्रेजी पर एक हालिया वीडियो ट्विटर पर शेयर किया गया है. यह एक प्रफुल्लित करने वाला ट्यूटोरियल वीडियो है जो पाकिस्तान के एक स्थानीय कॉमेडियन द्वारा बनाई गई है जिसका नाम अकबर चौधरी है. . वीडियों में वह शशि थरूर की तरह अंग्रेजी बोलने के लिए बड़े ही मजेदार उपायों को अपनाता है फिर उनकी तरह अंग्रेजी बोलने का नाटक भी करता है.

पाकिस्तान के स्थानीय कॉमेडियन अकबर चौधरी ने ऐसा दो चरणों में किया है. पहले चरण में उसने वीडियों में दिखाया है कि वह किस प्रकार से अंग्रेजी शशि थरूर की तरह अंग्रेजी सीखता है.जिसमें वह अंग्रेजी शब्दकोश वाला एक स्मूदी बनाता है. फिर दूसरे चरण में वह एक ड्रग्स की तरह अपनी नसों में उसे घोंप देता है. फिर कुछ ही समय में, वह थरूरियन शब्द बोलने लगता है. जाहिर है, इस मामले में, उनके भाषण बैगग्राउंड से आ रहे थे, चौधरी सिर्फ अपने होठ हिला रहे थे. फिर भी यह देखने में काफी मज़ेदार है.

बता दे कि जनवरी में ब्रिस्बेन में ऑस्ट्रेलिया पर भारतीय क्रिकेट टीम द्वारा ऐतिहासिक जीत के बाद, सोशल मीडिया में भारतीय टीम की खूब वाहवाही हुई थी और सैकड़ों उपयोगकर्ताओं के साथ अपने राय व्यक्त किये थे. पर इस दौरान शशि थरूर द्वारा किये गये एक ट्वीट ने लोगों को खूब आकर्शित किया था. हालांकि, शशि थरूर द्वारा पोस्ट की गई टिप्पणी का एक दिन का शब्द था. शशि थरूर ने ट्वीट किया: “#WordIfTheDay: epicaricacy! मैं निराशावादी किस्म का नहीं हूं, लेकिन आज इन टिप्पणियों को पढ़ने में एक विशेष खुशी है … जब बाकी सब कुछ कहा गया है, तो क्या रह गया है लेकिन. ‘एपिकारिसिटी’, शब्दकोष के अनुसार, दूसरों के दुर्भाग्य से खुशी प्राप्त करने या खुशी प्राप्त करने का कार्य है.

Also Read: Coronavirus in India: भारत में फिर बढ़ रहे कोरोना मामलों से बढ़ी चिंता, 24 घंटे में मिले 15,510 नये मामले

Posted By: Pawan Singh

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें