16.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

पाकिस्तानी ड्रोन हमलों में आ रही तेजी, राज्यसभा में कांग्रेस ने जताई चिंता, कहा- ठोस कार्रवाई करे सरकार

पंजाब के अमृतसर में जवानों ने पाकिस्तान की ओर से आ रहे ड्रोन को बीएसएफ ने मार गिराया है.वहीं, पाकिस्तान की ओर से भारतीय सीमा में लगातार आ रहे ड्रोन को लेकर राज्यसभा में कांग्रेस ने चिंता जाहिर करते हुए कहा है कि भारत सरकार को इस दिशा में सार्थक कदम उठाने चाहिए.

पंजाब के अमृतसर में जवानों ने पाकिस्तान की ओर से आ रहे ड्रोन को मार गिराया है. बुधवार को अंतरराष्ट्रीय सीमा के रास्ते पंजाब के दाओके पुलिस चौकी के पास दाखिल हो रहे ड्रोन को सीमा सुरक्षा बल के जवानों ने ढेर कर दिया. हालांकि ड्रोन पाकिस्तानी सीमा में जाकर गिर गया. वहीं से ड्रोन को पाक रेंजर अपने साथ ले गये. बता दें, मंगलवार देर शाम ड्रोन भारतीय सीमा में घुसा जिसके बाद बीएसएफ ने उसपर फायरिंग शुरू कर दी. वहीं, घटना के बाद जवानों ने सर्च ऑपरेशन भी चलाया.

गौरतलब है कि पाकिस्तान की ओर से भारतीय सीमा पर लगातार ड्रोन भेजा जा रहा है. ड्रोन के जरिए पाकिस्तान भारत में हथियार और नशीले पदार्थ भेजता है. इससे पहले रविवार को भी पंजाब के गुरदासपुर में बीएसएफ की चंदू वडाला चौकी और कासोवाल चौकी पर पाकिस्तानी भारतीय सीमा में प्रवेश की कोशिश कर रही था. बीएसएफ जवानों की फायरिंग के बाद वो वापस पाकिस्तान लौट गया. इससे पहले भी गुरदासपुर से पाकिस्तानी ड्रोन ने भारतीय सीमा में घुसपैठ की कोशिश की थी.

ड्रोन के जरिए पाकिस्तान भेजता है नशीले पदार्थ और हथियार: दरअसल, पाकिस्तान की मंशा रही है कि वो किसी तरह अपनी हरकतों से भारत को परेशान करे. इसी कड़ी में वो लगातार ड्रोन के जरिए नशीले पदार्थ और हथियार भेजता रहता है. हालांकि बीएसएफ के चौकस जवानों ने हर बार पाकिस्तान ड्रोन को मार गिराया है.  

Also Read: उत्तर भारत में कड़ाके की ठंड, शीतलहर से बढ़ी कनकनी, घने कोहरे के कारण रेल, हवाई और सड़क यातायात बाधित

राज्यसभा में जाहिर की गई चिंता: पाकिस्तान की ओर से भारतीय सीमा पर लगातार आ रहे ड्रोन को लेकर राज्यसभा में कांग्रेस ने चिंता जाहिर करते हुए कहा है कि भारत सरकार को इस दिशा में सार्थक कदम उठाने चाहिए. राज्यसभा के शून्यकाल में कांग्रेस नेता राजीव शुक्ला ने यह मुद्दा उठाया. उन्होंने केन्द्र सरकार से ड्रोन रोधी तंत्र को मजबूत बनाए जाने की मांग की.

हर साल बढ़ रही है ड्रोन भेजने की संख्या: राज्यसभा में कांग्रेस नेता राजीव शुक्ला ने कहा कि पाकिस्तान से आने वाले ड्रोन की संख्या में लगातार इजाफा होता जा रहा है. उन्होंने कहा कि बीएसएफ की ओर से नवंबर के अंतिम सप्ताह तक 268 ड्रोन देखे जाने की सूचना दी गई है. उन्होंने कहा कि साल 2021 में 109 ड्रोन आने की सूचना थी. वहीं, 2020 में 49 और 2019 में 35. शुक्ला ने कहा कि इसकी मतलब है कि सीमापार से बड़ी संख्या में ड्रोन भेजे जा रहे हैं.
भाषा इनपुट के साथ

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें