Loading election data...

नहीं बाज आ रहा पाकिस्तान, पंजाब के गुरदासपुर में फिर दिखा ड्रोन, जवानों की फायरिंग के बाद वापस लौटा पाक

पाकिस्तीन की ओर ड्रोन के जरिये नशीले पदार्थ और हथियारों को भेजने का सिलसिला जारी है. आज यानी रविवार को फिर सीमापार पाकिस्तान की ओर से एक ड्रोन भारतीय सीमा में नजर आया. हालांकि ड्रोन दिखते ही बीएसएफ के जवानों ने फायरिंग कर दी, जिसके बाद वो वापस पाकिस्तान की ओर मुड़ गया.

By Pritish Sahay | December 18, 2022 10:40 AM

पाकिस्तान की ओर से भारतीय सीमा पर ड्रोन भेजने का सिलसिला जारी है. ताजा मामला पंजाब के गुरदासपुर का है. जिले के डेरा बाबा नानक में बीएसएफ की चंदू वडाला चौकी पर 250 मीटर की ऊंचाई पर भारतीय क्षेत्र में एक पाकिस्तानी ड्रोन देखा गया. जिसके बाद बीएसएफ के जवानों ने ड्रोन पर फायरिंग शुरू दी. फायरिंग के बाद ड्रोन वापस पाकिस्तान की तरफ चला गया. वहीं, घटना के बाद आसपास के इलाकों में सर्च किया जा रहा है.

गौरतलब है कि बीते काफी समय से पाकिस्तान की ओर से भारत के जम्मू कश्मीर और पंजाब के विभिन्न इलाकों में ड्रोन भेज रहा है. इसके पहले पंजाब के फाजिल्का जिले में पाकिस्तानी ड्रोन आया था. जिसे बीएसएफ के जवानों ने मार गिराया था. बाद में सर्च ऑपरेशन के दौरान हेरोइन की खेप बरामद की गई थी. जिसे जवानों ने जब्त कर लिया था.

इससे पहले 5 दिसंबर को पंजाब के अमृतसर स्थित रोरनवाला कलां में भी हेरोइन की खेप लेकर पाकिस्तान से ड्रोन आया था. हालांकि ड्रोन को बीएसएफ के जवानों ने मार गिराया था. नवंबर महीने में भी पाकिस्तान की ओर से पंजाब के अमृतसर के चाहरपुर में ड्रोन भेजा गया था. भारतीय सीमा में घुसने के बाद बीएसएफ ने ड्रोन को मार गिराया था.

ड्रोन के जरिए पाकिस्तान भेजता है नशीले पदार्थ और हथियार: गौरतलब है कि पाकिस्तान ड्रोन के जरिये भारत में नशीले पदार्थ और हथियार भेजता है. काफी समय से सीमा पार से ड्रोन आने का सिलसिला जारी है. हमारे सीमा पर तैनात जवान अधिकांश बार ड्रोन को मार गिराते है. लेकिन इसके बाद भी ड्रोन भेजने का सिलसिला नहीं थम रहा. 

Also Read: समुद्र में भी ड्रैगन की खैर नहीं, बड़े से बड़े जहाजों को पलभर में कर देग तबाह, जानें INS मोरमुगाओ की ताकत

Next Article

Exit mobile version