17.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

Pakistani Drone: पंजाब में BSF ने मार गिराया पाकिस्तानी ड्रोन, हेरोइन और हथियार बरामद

Pakistani Drone Shot Down: बीते दिनों पंजाब में भारत-पाकिस्तान बॉर्डर पर पाकिस्तानी ड्रोन्स की घटनाएं काफी बढ़ गयी है. ऐसी ही एक घटना फिर से पंजाब के गुरदासपुर में घटी है. यहां BSF के जवानों ने फायरिंग कर ड्रोन को मार गिराया है. इस ड्रोन से हेरोइन और हथियार की खेप बरामद हुई है.

Pakistani Drone: बीते दिनों पंजाब में कई पाकिस्तानी ड्रोन्स को देखा गया है. ड्रोन की यह घटनाएं खास तौर पर भारत-पाकिस्तान बॉर्डर के पास देखी गयी है. आर्थिक समस्या से जूझ रहा पाकिस्तान अपनी हरकतों से बाज ही नहीं आ रहा है और उसने ऐसी ही एक घटना को फिर से अंजाम देने की कोशिश की. लेकिन, इस बार उनकी इस कोशिश को गुरदासपुर सेक्टर में बॉर्डर सिक्योरिटी फाॅर्स (BSF) के जवानों ने असफल कर दिया है. बता दें रात के करीबन 2 बजकर 12 मिनट पर बॉर्डर पर मौजूद बीएसएफ के जवानों ने ड्रोन की गतिविधि नोटिस की थी. ड्रोन को शूट करके गिराया गया, उसमें से हेरोइन और हथियार के खेप भी बरामद हुए हैं.

हथियार और हेरोइन बरामद

बॉर्डर के पास इस ड्रोन को मंडराते देख बीएसएफ के जवान ऐक्शन में आ गए. उन्होंने ड्रोन पर ताबड़तोड़ फायरिंग करनी शुरू कर दी. गोली लगने की वजह से यह ड्रोन नीचे गिर गया. बता दें जवानों ने इस ड्रोन पर करीबन 60 से 70 राउंड फायरिंग की है. केवल यही नहीं इस ड्रोन पर 5 फ्लैश करने वाले इलू बम भी चलाये गए जिसके बाद यह ड्रोन नजदीक सहारन के इलाके में जा गिरा. यह पहली बार नहीं है जब बीएसएफ की 113 बटालियन ने किसी ड्रोन को मार गिराया है. इससे पहले भी जवानों ने एक ड्रोन को मार गिराया था. मार गिराए गए उस ड्रोन से भी 20 पैकेट हेरोइन, गोली और पिस्तौल बरामद हुई थी.

Also Read: 85th Congress convention: कांग्रेस के अधिवेशन का आखिरी दिन, होगी मेगा रैली, 2 लाख लोगों के पहुंचने की उम्मीद
पाकिस्तान रच रहा साजिश

इससे पहले भी तरनतारन में ऐसी ही एक घटना देखने को मिली थी. यह घटना शुक्रवार की रात करीबन 1 बजकर 13 मिनट के समय दर्ज की गयी थी. पाकिस्तान की तरफ से आ रहे इस ड्रोन को बॉर्डर के पास देखा गया था. बीएसएफ के जवानों ने जब इसपर फायरिंग करनी शुरू कर दी तो यह वापस चला गया. इस घटना के बाद पंजाब पुलिस और बीएसएफ के जवानों ने मिलकर पूरे एरिया का सर्च ऑपरेशन चलाया था.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें