Pakistani Drone: पंजाब बॉर्डर पर दिखा पाकिस्तानी ड्रोन, BSF ने मार गिराया, चार दिन में तीसरी घटना

Pakistani Drone: पंजाब में भारत-पाकिस्तान सीमा पर बीएसएफ के जवानों ने पाकिस्तानी ड्रोन को मार गिराया है. रविवार को भी ऐसे ही एक ड्रोन को मार गिराया गया था.

By Samir Kumar | October 17, 2022 11:20 PM

Pakistani Drone: पंजाब में भारत-पाकिस्तान अंतरराष्ट्रीय सीमा पर एक बार फिर से पाकिस्तान के ड्रोन को देखा गया. जिसे सीमा सुरक्षा बल (BSF) ने को मार गिराया. इससे पहले रविवार को भी ऐसे ही एक ड्रोन को मार गिराया गया था. बताया गया कि इसमें मादक पदार्थ था.

सीमा पर पाकिस्तानी ड्रोन को मार गिराने की यह तीसरी घटना

न्यूज एजेंसी भाषा की रिपोर्ट के मुताबिक, बीएसएफ के प्रवक्ता ने इस मामले पर जानकारी देते हुए बताया कि सोमवार शाम करीब साढ़े आठ बजे 183वीं बटालियन के सीमा सुरक्षा बल के जवानों ने पंजाब के अमृतसर सेक्टर में सीमा चौकी कलाम डोगर की जिम्मेदारी वाले इलाके में एक पाकिस्तानी ड्रोन को मार गिराया. उन्होंने कहा कि पिछले 4 दिनों में भारत-पाकिस्तान सीमा पर किसी ड्रोन का पता लगाने और उसे मार गिराने की यह तीसरी ऐसी घटना है.

भारत के खिलाफ लगातार साजिश के फिराक में पाकिस्तान

बताते चलें कि भारत के खिलाफ साजिश करने को लेकर पाकिस्तान अपनी हरकतों से बाज नहीं आ रहा है. इसी के मद्देनजर पाकिस्तान भारत से सटे सीमाओं पर आए दिन किसी न किसी तरह की उल्टी-सीधी हरकत करता रहता है. पाकिस्तान की तरफ से बढ़ती ड्रोन गतिविधियों और आतंकी साजिशों पर लगाम लगाने के लिए बीएसएफ ने अपने कम्युनिकेशन सिस्टम को मजबूत करने का फैसला किया है. बताया जा रहा है कि बीएसएफ जल्द ही दो हजार के करीब मॉडर्न कम्युनिकेशन डिवाइस को फोर्स में शामिल करने की योजना पर काम रही है. ताकि दुश्मन सेंध न लगा सके.

Also Read: Delhi: अरविंद केजरीवाल के बयान पर बोले भगत सिंह के रिश्तेदार, अपराधियों की तुलना शहीदों से क्यों?

Next Article

Exit mobile version