26.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

Viral Video : पीएम मोदी के पाकिस्तानी फैन ने कहा – I Love You मोदी जी, आप जो इस वक्त छक्का मार रहे हैं वो…

Viral Video: बकरीद के मौके पर पाकिस्तान में खूब जश्न मनाया गया, लोगों ने एक दूसरे को बधाई दी. साथ ही एक निजी यूट्यूब चैनल का एक वीडियो तेजी से वायरल भी हुआ. इस वीडियो में एक पाकिस्तानी शख्स ने जो कुछ कहा वो लोगों के होश उड़ा देगा.

Viral Video: बकरीद के मौके पर पाकिस्तान में खूब जश्न मनाया गया, लोगों ने एक दूसरे को बधाई दी. साथ ही एक निजी यूट्यूब चैनल का एक वीडियो तेजी से वायरल भी हुआ. इस वीडियो में एक पाकिस्तानी शख्स ने जो कुछ कहा वो लोगों के होश उड़ा देगा. दरअसल बकरीद के मौके पर एक यूट्यूब ब्लाॅगर लाहौर में वीडियो शूट कर रहा था, उसी दौरान उसने एक आम नागरिक से बात की जो पीएम मोदी का जबरा फैन था. उस व्यक्ति ने बातचीत के दौरान इंडिया के पीएम की खूब तारीफ की.

पाकिस्तानी फैन ने कहा – आई लव यू मोदी जी

पीएम मोदी के पाकिस्तानी फैन ने कहा – आई लव यू मोदी जी. उसने कहा कि मोदी साहब जो इस वक्त छक्का मार रहे हैं वो सीधे बाउंड्री के बाहर जा रहा. अल्लाह उन्हें जो इज्जत दे रहा है वो उनसे कोई भी छीन नहीं सकता है… और अल्लाह जिसे चाहे उसे इज्जत दे सकता है और छीन सकता है. लेकिन उन्हें ही इज्जत मिलती है जो इसके काबिल होते हैं.

पाकिस्तानी फैन ने की पीएम मोदी की तारीफ

पीएम मोदी के फैन ने कहा कि बाकी देशों के प्रधानमंत्री के मुकाबले मोदी जी बेस्ट है. आज चारों ओर मोदी- मोदी के अलावा इंडिया-इंडिया के नारे लग रहे हैं. विश्व गुरू कहा जा रहा. सभी देशों में उनको सम्मान मिला है. उन्हें बेस्ट अवॉर्ड दिये जा रहे हैं. वो दिन दूर नहीं जब इंडिया चीन को भी पीछे छोड़कर आगे निकल जायेगा.

पीएम मोदी को मिस्र का सर्वोच्च सम्मान दिया गया

पिछले दिनों प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी अमेरिकी दौरे पर थे, जिसके बाद वे दो दिवसीय राजकीय यात्रा पर मिस्र भी गये थे. यह पीएम मोदी की पहली मिस्र यात्रा थी. मिस्र पहुंचने पर पीएम मोदी को मिस्र का सर्वोच्च सम्मान ‘ऑर्डर ऑफ द नाइल’ पुरस्कार से सम्मानित किया गया.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें