पाकिस्तान से यूपी पहुंची शुमायला खान, ले ली टीचर की सरकारी नौकरी, पढ़ाने लगी बच्चों को

Pakistani Get Govt Job in UP : यूपी में फर्जी प्रमाण पत्र से सहायक टीचर बनी पाकिस्तानी महिला के खिलाफ केस दर्ज किया गया है. जानें पूरा मामला क्या है.

By Amitabh Kumar | January 18, 2025 11:48 AM

Pakistani Get Govt Job in UP : क्या कोई दूसरे देश से भारत आकर सरकारी नौकरी कर सकता है? यदि यह सवाल आपके मन में भी आ रहा है, तो आइए एक ताजा वाकया आपको बताते हैं. दरअसल, बरेली जिले में फेक डाक्यूमेंट के जरिये बेसिक शिक्षा विभाग में सहायक टीचर की नौकरी एक पाकिस्तानी महिला ने हासिल की. फतेहगंज पश्चिमी थाना में मामले को लेकर केस दर्ज किया गया है.

शुमायला खान के खिलाफ केस दर्ज

बरेली के अपर पुलिस अधीक्षक (उत्तरी) मुकेश चंद्र मिश्रा ने मामले को लेकर प्रतिक्रिया दी है. उन्होंने बताया कि खंड शिक्षा अधिकारी, फतेहगंज पश्चिमी ने थाना फतेहगंज पश्चिमी में शुमायला खान के खिलाफ केस दर्ज किया गया है. उनके खिलाफ धोखाधड़ी और दस्तावेजों में हेराफेरी के आरोप में भारतीय दंड संहिता (आईपीसी) के प्रावधानों के तहत कार्रवाई की जाएगी. मिश्रा ने बताया कि शुमायला खान पर फेक डाक्यूमेंट के जरिये बेसिक शिक्षा विभाग में सरकारी प्राइमरी स्कूल माधौपुर में सहायक टीचर के पद पर नौकरी हासिल करने का आरोप है.

शुमायला खान वास्तव में पाकिस्तानी नागरिक

पुलिस अधिकारी ने बताया कि शुमायला खान वास्तव में पाकिस्तानी नागरिक हैं. उन्होंने तथ्यों को छिपाते हुए फर्जी निवास प्रमाण पत्र बनवाया. इसके बाद उसने नौकरी हासिल की. जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी ने 3 अक्टूबर 2024 को शुमायला खान को निलंबित कर दिया. इसके बाद, उन्हें नियुक्ति तिथि से पद से भी हटा दिया गया. फतेहगंज पश्चिमी के खंड शिक्षा अधिकारी भानु शंकर ने भी मामले पर प्रतिक्रिया दी. उन्होंने कहा किजिला बेसिक शिक्षा अधिकारी के आदेश पर मुकदमा थाना फतेहगंज पश्चिमी में दर्ज करवाया गया है.

छह नवंबर 2015 में हुई थी शुमायला खान की नियुक्ति

शुमायला खान ने खुद को मूल रूप से रामपुर के बजरोही टोला निवासी बताया था. उसकी नियुक्ति छह नवंबर 2015 में हुई थी. उन्हें फतेहगंज पश्चिमी के प्राइमरी स्कूल में पोस्ट किया गया. काउंसिलिंग में शुमायला ने एसडीएम सदर रामपुर से जारी निवास प्रमाण पत्र समेत अन्य शैक्षिक और प्रशिक्षण प्रमाण पत्र दिखाए थे.

Next Article

Exit mobile version