17.5 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

Married online: पाकिस्तानी दुल्हन हिंदुस्तानी दूल्हा, ऑनलाइन निकाह, अब शौहर को बेगम का इंतजार  

Married online: भारतीय लड़के और पाकिस्तानी लड़की का ऑनलाइन निकाह हुआ.

Married online: भारत और पाकिस्तान के बीच भले ही सीमाएं और दीवारें हों, लेकिन दोनों देशों के लोगों के बीच संबंध लगातार मजबूत होते जा रहे हैं. ऐसा ही एक उदाहरण उत्तर प्रदेश के जौनपुर शहर में देखने को मिला, जहां एक भाजपा नेता के बेटे की शादी पाकिस्तान के लाहौर शहर में तय हुई थी. हालांकि, वीजा न मिल पाने के कारण शुक्रवार रात दोनों देशों के मौलानाओं ने ऑनलाइन निकाह कराया. सैकड़ों लोग बारात की तरह वहां पहुंचे, जबकि पाकिस्तान के लाहौर में भी दुल्हन के घर पर लोग जमा हुए थे. शादी के बाद, दूल्हा अब वीजा मिलने का इंतजार कर रहा है ताकि वह दुल्हन की विदाई कर सके.

इसे भी पढ़ें: किसके कहने पर लॉरेंस बिश्नोई ने बदला अपना नाम? जानिए सालभर में कितना पैसा करता है खर्च 

जौनपुर शहर (Jaunpur city) के मखदूमशाह अढ़न निवासी (BJP Councillor) भारतीय जनता पार्टी के सभासद तहसीन शाहिद ने अपने बड़े बेटे मोहम्मद अब्बास हैदर की शादी पाकिस्तान के लाहौर (Lahore in  Pakistan) में रहने वाली अपने रिश्तेदार की बेटी अंदलीप जहरा से तय की थी. शादी के लिए उन्होंने उच्चायुक्त के पास वीजा के लिए आवेदन किया. जैसे-जैसे शादी की तारीख नजदीक आई, वीजा न मिलने से उनकी चिंता बढ़ने लगी. इसी बीच, पाकिस्तान में दुल्हन की मां, राना यास्मीन जैदी, की तबियत अचानक खराब हो गई और उन्हें अस्पताल में आईसीयू में भर्ती कराया गया. ऐसे हालात को देखते हुए भाजपा नेता तहसीन शाहिद ने लाहौर से फोन पर बात करके ऑनलाइन निकाह कराने का निर्णय लिया. इसके बाद, शुक्रवार की रात तहसीन शाहिद सैकड़ों बारातियों के साथ इमामबाड़ा कल्लू मरहूम पहुंचे और वहां टीवी स्क्रीन पर सबके सामने ऑनलाइन निकाह पढ़ाया.

Married Online Bjp
Married online: पाकिस्तानी दुल्हन हिंदुस्तानी दूल्हा, ऑनलाइन निकाह, अब शौहर को बेगम का इंतजार   2

इसे भी पढ़ें: दिल्ली के रोहिणी में CRPF स्कूल के पास धमाका, इलाके में मची अफरा-तफरी

इस निकाह को पढ़ाने वाले शिया धर्मगुरु मौलाना महफूजुल हसन खान ने कहा कि इस्लाम में निकाह के लिए लड़की की अनुमति आवश्यक होती है, जिसे लड़की स्वयं मौलाना को देती है. यदि मौलाना ऑनलाइन यह इजाजत दे दें, तो दोनों मौलाना मिलकर निकाह पढ़ा सकते हैं. मौलाना ने यह भी उल्लेख किया कि दोनों देशों के बीच खराब राजनीतिक संबंधों के कारण लोगों को कई समस्याओं का सामना करना पड़ता है. उन्होंने सुझाव दिया कि यदि दोनों देशों के नेता चाहें, तो बातचीत के माध्यम से इस तनाव को कम किया जा सकता है. हाल ही में भारतीय विदेश मंत्री एस. जयशंकर की पाकिस्तान यात्रा ने लोगों में आशा की किरण जगाई है. इस शादी में जिले के प्रतिष्ठित नागरिकों के अलावा भाजपा एमएलसी बृजेश सिंह प्रिशू भी उपस्थित थे, जिन्होंने दूल्हे के पिता को बधाई दी. इसके साथ ही, पाकिस्तान के पूर्व प्रधानमंत्री नवाज शरीफ ने एक बार फिर भारतीय प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से बातचीत शुरू करने की अपील की है. उम्मीद है कि इससे दोनों देशों के बीच चल रही तनाव की स्थिति में सुधार होगा.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें