G-20 की कश्मीर में होने वाली बैठक पर पाक के आईएसआई की नापाक नजर, खुफिया रिपोर्ट में खुलासा
पाकिस्तानी खुफिया एजेंसी आईएसआई की यह कोशिश है कि उसे जी-20 की बैठक शुरू होने से पहले ही उससे जुड़ी तमाम जानकारियां मिलती रहें, ताकि वह अपने मंसूबे को अंजाम दे सके.
नई दिल्ली : जम्मू-कश्मीर के श्रीनगर में 20 मई के बाद होने वाली जी-20 देशों की होने वाली बैठक पर पाकिस्तानी खुफिया एजेंसी इंटर सर्विसेज इंटेलिजेंस (आईएसआई) की नापाक नजर टिकी हुई है. भारत की खुफिया एजेंसियों को पाकिस्तान से आए कुछ कोडेड मैसेज हाथ लगे हैं, जिससे यह खुलासा हो पाया है कि पाकिस्तानी प्रशासन और वहां की खुफिया एजेंसी आईएसआई श्रीनगर में होने वाली जी-20 की बैठक से पहले घाटी में किसी बड़े आतंकवादी हमले को अंजाम देने में जुटे हुए हैं.
तमाम जानकारियां एकत्र कर रही पाकिस्तानी खुफिया एजेंसी
मीडिया की रिपोर्ट के अनुसार, पाकिस्तानी खुफिया एजेंसी आईएसआई जी-20 की श्रीनगर बैठक में शामिल होने वाले वॉलिंटियर और गैर-सरकारी संगठनों (एनजीओ) की सूची,वॉलिंटियर्स के नाम, पता और फोटो इकट्ठा करने में जुटी हुई है. रिपोर्ट में यह भी बताया जा रहा है कि ये सभी जानकारी पाकिस्तान पहुंचने के बाद आईएसआई यह फैसला करेगी कि उसे किस तरह इन वॉलिंटियर्स और एनजीओ के पास अपना संपर्क स्थापित करना है. इसके साथ ही, खबर यह भी है कि आईएसआई अंतरराष्ट्रीय सीमा के जरिए पाकिस्तानी आतंकवादियों की टुकड़ियों की जम्मू-कश्मीर में घुसपैठ कराने की फिराक में है.
बड़ी वारदात फिराक में आईएसआई
मीडिया की रिपोर्ट के अनुसार, पाकिस्तानी खुफिया एजेंसी आईएसआई की यह कोशिश है कि उसे जी-20 की बैठक शुरू होने से पहले ही उससे जुड़ी तमाम जानकारियां मिलती रहें, ताकि वह अपने मंसूबे को अंजाम दे सके. खबर है कि सभी पुख्ता जानकारियां मिलने के बाद पाकिस्तानी खुफिया एजेंसी जम्मू कश्मीर में मौजूद आतंकवादियों की टीम को बड़ी वारदात करने के निर्देश देगी.
जम्मू-कश्मीर प्रशासन को भेजी गई रिपोर्ट
मीडिया की रिपोर्ट में कहा गया है कि भारत की खुफिया एजेंसियों को जब पाकिस्तानी आईएसआई के नापाक मंसूबे के बारे में जानकारी हासिल हुई, तो उन्होंने इसकी रिपोर्ट जम्मू-कश्मीर प्रशासन से भी साझा की गई है, जिससे किसी भी होने वाली अप्रिय घटना को टाला जा सके. यह बैठक 20 मई के बाद श्रीनगर में होनी है. पाकिस्तान की पूरी कोशिश है कि बैठक से पहले और बैठक के दौरान किसी बड़ी वारदात को अंजाम दिया जा सके.
Also Read: जम्मू-कश्मीर के बारामूला में सुरक्षा बलों के साथ मुठभेड़ में दो आतंकवादी ढेर
घाटी में बढ़ी मुठभेड़
उधर, जम्मू-कश्मीर में 20 मई के बाद होने जा रही जी-20 से पहले आईएसआई के मंसूबों का खुलासा होते ही पठानकोट से लेकर जम्मू-कश्मीर तक अलर्ट जारी कर दिया गया है. इसके साथ ही, जम्मू-कश्मीर पुलिस, अर्द्धसैनिक बलों और सेना की ओर से तलाशी अभियान तेज कर दिया है. यही वजह है कि इन दिनों जम्मू-कश्मीर में आतंकियों के साथ मुठभेड़ की घटनाओं में तेजी देखी जा रही है. इस हफ्ते कठुआ, बारामूला समेत कई जिलों में सुरक्षा बलों के साथ मुठभेड़ में कई पाकिस्तान समर्थित आतंकवादी ढेर किए गए हैं.