Video : जब पाकिस्तानी टीवी चैनल डॉन पर लहराने लगा भारतीय तिरंगा, कंपनी ने दिया ये बयान
Pakistan news, dawn tv, indian flag news, viral video : पाकिस्तानी टीवी चैनलों पर कल अचानक भारतीय तिरंगा लहराने लगा. टीवी चैनल पर प्रचार के तुरंत बाद इंडिपेंडेंस डे लिखा हुआ और तिरंगा लहराने लगा. बताया जा रहा है कि यह घटना पाकिस्तान के टीवी चैनल डॉन टीवी पर घटी. वहीं टीवी ने आधिकारिक बयान जारी कर कहा है कि उनके सिस्टम को हैक करके यह काम किया गया है.
इस्लामाबाद : पाकिस्तानी टीवी चैनलों पर कल अचानक भारतीय तिरंगा लहराने लगा. टीवी चैनल पर प्रचार के तुरंत बाद इंडिपेंडेंस डे लिखा हुआ और तिरंगा लहराने लगा. बताया जा रहा है कि यह घटना पाकिस्तान के टीवी चैनल डॉन टीवी पर घटी. वहीं टीवी ने आधिकारिक बयान जारी कर कहा है कि उनके सिस्टम को हैक करके यह काम किया गया है.
पाकिस्तानी पत्रकार नायला इनायत ने वीडियो ट्वीट करते हुए लिखा, ‘एक व्यवसायिक ब्रेक के दौरान पाकिस्तानी टीवी चैनल डॉन पर भारतीय तिरंगा लहराते हुए दिखा, तिरंगे के नीचे हैप्पी इंडिपेंडेंस डे लिखा है.’ हालांकि घटना के बाद चैनल के आगे जांच कराने की बात कही है.
"Happy Independence Day" with an Indian flag appeared on Dawn News during a commercial break. Tv channel says it was hacked and has ordered an investigation: https://t.co/yN5XTJkFvf pic.twitter.com/Xvl7UDoUsn
— Naila Inayat (@nailainayat) August 2, 2020
हैक हुआ था चैनल- घटना के बाद जब मामला सोशल मीडिया पर उठा तो कंपनी ने बयान जारी किया. कंपनी ने बयान में कहा कि चैनल का प्रसारण हैक किया गया है. इस संबंध में आधिकारिक सूचना दे दी गई है. आगे की जांच शुरू की जाएगी. हैक करने वालों का पता लगाया जाएगा.
15 सेकेंड तक लहराता रहा तिरंगा– पाकिस्तानी टीवी चैनल डॉन टीवी पर भारतीय तिरंगा तकरीबन 15 सेकेंड तक लहराता रहा. घास दौरान टीवी पर डिटॉल का प्रचार चल रहा था. प्रचार के दौरान ही यह घटना घटी. वहीं अभी तक इसपर पाकिस्तानी अधिकारियों का कोई बयान सामने नहीं आया है.
डॉन न्यूज के बारे में- डॉन टीवी पाकिस्तान की एक प्राइवेट टीवी चैनल है, जिसका प्रसारण पाकिस्तान हेराल्ड पब्लिकेशन द्वारा किया जाता है. टीवी चैनल को 2007 में लॉन्च किया गया था. ये टीवी चैनल उर्दू में समाचार प्रसारित करता है. इस चैनल को सबसे मुख्य शो आवाम की आवाज और रेड है.
Also Read: पाकिस्तान पर चीनी के साथ मिलकर जैविक हथियार बनाने का आरोप, पाक ने दिया यह जवाब
Posted By : Avinish Kumar Mishra