J&K : पाकिस्तान की साजिश नाकाम, 10 दिनों के भीतर LOC पर मिला दूसरा सुरंग
Pakistan, Jammu and Kashmir, tunnel detected, Border Security Force, BSF, Pansar, International Border जम्मू-कश्मीर (Jammu and Kashmir ) के कठुआ जिले में 10 दिन के भीतर अंतरराष्ट्रीय सीमा (International Border ) पर लगातार दूसरा सुरंग मिला है. बीएसएफ (Border Security Force ) ने पाकिस्तान की चाल को नाकाम करते हुए दूसरे भूमिगत सुरंग का पता लगाया. बताया जा रहा है कि आतंकवादियों ने घुसपैठ के मकसद से सुरंग का निर्माण कराया था.
जम्मू-कश्मीर (Jammu and Kashmir ) के कठुआ जिले में 10 दिन के भीतर अंतरराष्ट्रीय सीमा (International Border ) पर लगातार दूसरा सुरंग मिला है. बीएसएफ (Border Security Force ) ने पाकिस्तान की चाल को नाकाम करते हुए दूसरे भूमिगत सुरंग का पता लगाया. बताया जा रहा है कि आतंकवादियों ने घुसपैठ के मकसद से सुरंग का निर्माण कराया था.
बीएसएफ ने जम्मू के पानसर क्षेत्र में सुरंग का पता लगाता है. सुरंग लगभग 150 मीटर लंबी और 30 फीट गहरी है. यहां यह बताना उचित है कि बीएसएफ ने जून 2020 में एक पाकिस्तानी हेक्साकॉप्टर को हथियारों और गोला-बारूद से उड़ा दिया था.
इससे पहले सीमा सुरक्षा बल (बीएसएफ) ने 13 जनवरी को जम्मू कश्मीर के कठुआ जिले में ही हीरानगर सेक्टर में अंतरराष्ट्रीय सीमा से सटी एक 150 मीटर लंबी सुरंग का पता लगाया था. इसका निर्माण आतंकवादियों की घुसपैठ के मकसद से किया गया है. मालूम हो पिछले छह महीने में कठुआ और सांबा जिलों में इस तरह की चौथी सुरंग का पता लगाया है.
बीएसएफ के अधिकारी ने बताया कि एक अभियान के दौरान बीएसएफ के जवानों ने सीमा पार से बनाई गई एक करीब 150 मीटर लंबी सुरंग का पता लगाया. सुरंग का पता चलने के बाद अन्य अधिकारी मौके पर पहुंचे.
Also Read: पराक्रम एवं देशनायक दिवस पर तृणमूल-भाजपा में संघर्ष, गोलीबारी में एक की मौत, सड़क जाम
BSF detects another tunnel in the area of Pansar, Jammu today. The tunnel is approx 150 meters long and 30 feet deep. It is pertinent to mention here that BSF had shot down a Pakistani Hexacopter carrying load of weapons & ammunition in June 2020 in the same area: BSF https://t.co/0JA2WK1JTm pic.twitter.com/3PTBb46iI4
— ANI (@ANI) January 23, 2021
इससे पहले जो सुरंग मिला था उसके बारे में बताया गया था कि दूसरी तरफ पाकिस्तान का शेकरगढ़ इलाका है जो आतंकवादियों के ठिकानों के लिए कुख्यात है. बीएसएफ के अधिकारियों ने बताया कि पाकिस्तानी साजिशों को नाकाम करने के लिए सभी आवश्यक कदम उठाए गए हैं.
Posted By – Arbind kumar mishra