23.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

Mumbai: एयरपोर्ट पर बम शब्द सुनते ही मची अफरा-तफरी, महिला गिरफ्तार

महिला मुंबई से कोलकाता जा रही थी. घटना की जानकारी मिलने के बाद महिला के खिलाफ सहार पुलिस ने IPC की धारा 336 और 505 (2) के तहत मामला दर्ज कर उसे गिरफ्तार कर लिया और 24 घंटे में उसके खिलाफ चार्जशीट बनाकर उसे कोर्ट में पेश किया गया. जहां से उसे जमानत दे दी गयी.

Fake Bomb News at Mumbai Airport: मुंबई के छत्रपति शिवाजी महाराज इंटरनेशनल एयरपोर्ट में उस समय अफरा-तफरी मच गयी जब एक महिला यात्री ने यह दावा किया कि उसके हैंडबैग का वजन इसलिए ज्यादा है क्योंकी उसमें बम है. महिला ने दावा किया कि वह अपने सामान के साथ बम लेकर जा रही है. यह महिला मुंबई से कोलकाता जा रही थी जिस दौरान सामान के वजन के कारण उन्हें अतिरिक्त भुगतान करने को कहा जा रहा था. महिला ने भुगतान करने से इंकार कर दिया और कहा कि वह अपने बैग में बम लेकर जा रही है. महिला के बैग की जांच की गयी लेकिन, उसमें कुछ भी संदिग्ध नहीं पाया गया. घटना के बाद सहार थाने में महिला के खिलाफ केस दर्ज कराया गया और उसे गिरफतार कर लिया गया. महिला को बाद में कोर्ट में पेश किया गया जहां से उसे जमानत मिल गयी.

इन धाराओं के तहत दर्ज किया गया केस

गिरफ्तार की गयी महिला मुंबई से कोलकाता जा रही थी. हैंडबैग में बम की जानकारी मिलने के बाद महिला के खिलाफ सहार पुलिस ने IPC की धारा 336 और 505 (2) के तहत मामला दर्ज कर उसे गिरफ्तार कर लिया और 24 घंटे में उसके खिलाफ चार्जशीट बनाकर उसे कोर्ट में पेश किया गया. जहां से बाद में उसे जमानत दे दी गयी.

देश में बढ़ रही इस तरह की घटनाएं

देश में झूठे बम की अफवाएं लगातर बढ़ती जा रही हैं. कुछ ही दिनों पहले दक्षिणी दिल्ली के पुष्प विहार इलाके में मौजूद अमृता स्कूल में बम होने की खबर के बाद हड़कंप मच गया था. हड़कंप तब मचा जब किसी ने स्कूल अथॉरिटी को मेल करके बम होने की जानकारी दी. पुलिस तुरंत ही मौके पर पहुंची और स्कूल को सील कर दिया. पूरे स्कूल की तलाशी ली गयी जिस दौरान पुलिस को कुछ भी नहीं मिला. मामले पर बात करते हुए पुलिस ने बताया कि- जब हमने मामले की जांच की तो बम होने की पूरी जानकारी ही झूठी निकली.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें