लाइव अपडेट
देवेंद्र फडनवीस की मांग-इस्तीफा दें अनिल देशमुख
महाराष्ट्र के पूर्व मुख्यमंत्री देवेंद्र फडनवीस ने कहा है कि गृहमंत्री अनिल देशमुख जबतक अपने पद से इस्तीफा नहीं देंगे मामले की निष्पक्ष और स्वतंत्र जांच संभव नहीं है. उन्होंने आरोप लगाया कि उद्धव ठाकरे किसी भी हालत में सत्ता में बने रहना चाहते हैं.
महाराष्ट्र सरकार पर कोई खतरा नहीं : शरद पवार
एनसीपी नेता शरद पवार ने कहा कि परमबीर सिंह के पत्र से महाराष्ट्र सरकार पर कोई खतरा नहीं है. यह सरकार को अस्थिर करने की साजिश भले ही हो लेकिन इससे कोई अंतर नहीं पड़ने वाला है.
अनिल देशमुख के इस्तीफे पर उद्धव ठाकरे फैसला लेंगे
शरद पवार ने कहा कि अनिल देशमुख पर आरोप तब लगाये गये हैं जब पुलिस कमिश्नर के पद से परमबीर सिंह को हटाया गया. विपक्ष का काम आरोप लगाना है, लेकिन अनिल देशमुख सरकार में रहेंगे या नहीं यह उद्धव ठाकरे तय करेंगे.
शरद पवार कर रहे हैं प्रेस कॉन्फ्रेंस
शरद पवार ने प्रेस कॉन्फ्रेंस कर परमबीर सिंह द्वारा लगाये गये आरोपों पर जवाब दिया है. शरद पवार ने कहा कि परमबीर सिंह ने चिट्ठी में अनिल देशमुख पर गंभीर आरोप लगाये हैं लेकिन उनका प्रमाण नहीं है. सचिन वाजे की नियुक्ति परमबीर सिंह ने ही की थी. सीएम और अनिल देशमुख ने उनकी नियुक्ति नहीं की थी. कमिश्नर रहते हुए परमबीर सिंह ने आरोप नहीं लगाये, जब उनपर कार्रवाई हुई तब वे आरोप लगा रहे हैं. उन्होंने पत्र में ये नहीं बताया कि पैसा कहां गया .
कुछ देर में मीडिया को संबोधित करेंगे शरद पवार
अनिल देशमुख के इस्तीफे की मांग जोर पकड़ती जा रही है और इस मुद्दे पर जितने सवाल उठ रहे हैं, उनका जवाब देने के लिए एनसीपी नेता शरद पवार कुछ देर में मीडिया से बात करेंगे.
उद्धव ठाकरे सरकार को इस्तीफा देना चाहिए
केंद्रीय मंत्री और भाजपा नेता रविशंकर प्रसाद ने कहा है कि अगर महाराष्ट्र में एक मंत्री का टारगेट 100 करोड़ था तो बाकियों का कितना होगा. उद्धव ठाकरे की सरकार के पास कोई नैतिक अधिकार नहीं है कि वे सरकार में एक दिन भी बनी रहे.
Posted By : Rajneesh Anand