Parkash Singh Badal Final Rites: पंजाब के पूर्व सीएम प्रकाश सिंह बादल का पार्थिव शरीर कल मुक्तसर जिले में स्थित उनके पैतृक गांव पहुंचा. यहां आज उनका अंतिम संस्कार किया जाने वाला है. सामने आयी जानकारी के मुताबिक अंतिम संस्कार के समय पंजाब के सीएम भगवंत मान भी मौजूद रहेंगे. बताया जा रहा है कि गांव के श्मशान घाट मे जगह कम होने की वजह से उनका अंतिम संस्कार उनके ही खेत में किया जाएगा. बादल का अंतिम संस्कार दोपहर 1 बजे होगा लेकिन सुबह 9 बजे से लेकर दोपहर 12 बजे तक उनके शव को अंतिम दर्शन के लिए घर पर ही रखा जाएगा. जब प्रकाश सिंह बादल का पार्थिव शरीर उनके गांव पहुंचा तब रास्ते में सैंकड़ो लोगों ने उन्हें पुष्पांजलि अर्पित की केवल यहीं नहीं लोग अपने हाथों में प्रकाश सिंह बादल अमर रहें का बोर्ड लेकर भी खड़े थे.
खबरों की माने तो पंजाब के सीएम भगवंत मान आज बादल परिवार से मिलकर शोक व्यक्त करेंगे. इसके लिए मान सीधे प्रकाश सिंह बादल के घर पहुंचेंगे. अंदाजा लगाया जा रहा है कि इस दौरान और भी कई बड़े नेता शामिल हो सकते हैं. मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक बादल के अंतिम संस्कार में पंजाब के गवर्नर बनवारी लाल पुरोहित, बीजेपी अध्यक्ष जेपी नड्डा, जम्मू-कश्मीर के पूर्व सीएम उमर अब्दुल्ला, हंस राज हंस, मनजिंदर सिंह सिरसा, राजस्थान के सीएम अशोक गहलोत, केंद्रीय राज्य मंत्री सोम प्रकाश, शरद पवार, प्रफुल्ल पटेल, केंद्रीय मंत्री हरदीप सिंह पुरी, हरियाणा के पूर्व सीएम भूपिंद्र हुड्डा और पंजाब कांग्रेस के प्रधान अमरिंदर सिंह राजा वड़िंग पहुंच सकते हैं. इसी संभावना को देखते हुए राज्य में सुरक्षा के कड़े बंदोबस्त किये गए हैं.
Also Read: प्रकाश सिंह बादल के अंतिम दर्शन करने चंडीगढ़ पहुंचे पीएम मोदी, दी श्रद्धांजलि
आज दोपहर 1 बजे अंतिम संस्कार के लिए उनके घर से शव यात्रा शुरू की जाएगी. घर से करीबन 1 किलोमीटर दूर उनका किन्नू का बाग़ मौजूद है. इस बाग को काटकर अंतिम संस्कार के लिए समतल किया गया है. इस बाग में ही करीबन 50 फीट लंबा और 30 फीट चौड़ा एक चबूतरा तैयार किया गया है. इसी चबूतरे में बादल का अंतिम संस्कार किया जाएगा और बाद में इसे एक स्मारक के तौर पर रखा जाएगा.