प्रकाश सिंह बादल की तबीयत बिगड़ी, अस्पताल रेफर

शिरोमणी अकाली दल के नेता प्रकाश सिंह बादल की तबीयत अचानक खराब हो गयी. उन्हें मुक्तसर से पीजीआई चंडीगढ़ रेफर किया गया है.

By Prabhat Khabar Digital Desk | February 5, 2022 1:43 PM

शिरोमणी अकाली दल के नेता प्रकाश सिंह बादल की तबीयत अचानक खराब हो गयी. उन्हें मुक्तसर से पीजीआई चंडीगढ़ रेफर किया गया है. पहले यह खबर आयी कि उन्हें रुटीन चेकअप के लिए ले जाया जा रहा है लेकिन बाद में उनकी तबीयत खराब होने की सूचना आयी.

कोरोना को दे चुके हैं मात 

प्रकाश सिंह बादल कोरोना संक्रमित भी हुए थे. कुछ दिनों बाद उनकी रिपोर्ट नेगेटिव आ गई थी. कोरोना से ठीक होने के बाद उन्हें कमजोरी महसूस हो रही थी. प्रकाश सिंह बादल विधानसभा चुनाव में लंबी सीट से चुनावी मैदान में हैं.

कल रात से हुई है तबीयत खराब 

खबरों की मानें तो कल रात से ही बादल की तबीयत खराब हो रही थी. सुबह ज्यादा परेशानी हुई इसे वजह से उन्हें पीजीआई रेफर किया गया. उनका हालचाल जानने पार्टी के कई नेता राजधानी चंडीगढ़ पहुंच रहे हैं. प्रकाश सिंह बादल 94 साल के हैं.

इस उम्र में भी नियमित दिनचर्या अपनाते हैं बादल 

इस उम्र में भी उनकी दिनचर्या और खान पान की खूब चर्चा रही है. प्रकाश सिंह बादल खाने में ज्यादातर रोटी और दाल पसंद करते हैं. चाय और ब्रेड पकोड़े भी उन्हें खूब पसंद हैं साथ ही वह व्यायाम को अपनी दिनचर्या में शामिल करते हैं.

प्रकाश सिंह बादल सबसे उम्रदराज प्रत्याशी 

इस उम्र में भी प्रकाश सिंह बादल राजनीतिक तौर पर खासे एक्टिव रहते हैं. प्रकाश सिंह बादल अपनी पारंपरिक सीट लांबी से चुनाव लड़ रहे हैं. प्रकाश सिंह बादल चुनाव लड़ने वाले देश के सबसे उम्रदराज प्रत्याशी हैं.

Next Article

Exit mobile version