Loading election data...

Parliament Budget 2022 Session: यूक्रेन संकट का दिख रहा असर, FM निर्मला सीतारमण ने राज्यसभा में कहा

Parliament Budget 2022 Session: राज्यसभा में विनियोग विधेयक 2022 और वित्त विधेयक 2022 पर एक चर्चा के दौरान वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने मंगलवार को कहा कि कोरोना महामारी के समान यूक्रेन युद्ध का असर भी सभी देशों पर पड़ रहा है और इससे आपूर्ति श्रृंखला बाधित हुई है.

By Prabhat Khabar Digital Desk | March 29, 2022 5:14 PM

Parliament Budget 2022 Session: राज्यसभा में विनियोग विधेयक 2022 और वित्त विधेयक 2022 पर एक चर्चा के दौरान वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने मंगलवार को कहा कि कोरोना महामारी के समान यूक्रेन युद्ध का असर भी सभी देशों पर पड़ रहा है और इससे आपूर्ति श्रृंखला बाधित हुई है. निर्मला सीतारमण ने कहा कि भारत एफडीआई हासिल करने वाले पांच प्रमुख देशों में से बना हुआ है. उन्होंने कहा कि मोदी सरकार के दौरान एफडीआई प्रवाह 65 प्रतिशत बढ़कर 500.5 अरब अमेरिकी डॉलर हुआ है.

यूक्रेन संकट से टूट रही वैल्यू चेन: निर्मला सीतारमण

वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने राज्यसभा में कहा कि अब हम यूक्रेन में एक युद्ध की स्थिति का सामना कर रहे हैं, ऐसा लगता है कि सभी देशों पर इसका प्रभाव पड़ रहा है जैसे कि महामारी का प्रभाव है. लेकिन, यह प्रभाव कई आपूर्ति में व्यवधान पैदा कर रहा है. वैल्यू चेन टूट रही हैं, नए बाजार उभर रहे हैं. साथ ही पुराने बाजार ऐसी स्थिति में फंस गए हैं, जहां कुछ भी सामान्य नहीं है.


सरकार ने संसाधन जुटाने के लिए कराधान का नहीं लिया सहारा

वित्त मंत्री ने विनियोग विधेयक, 2022 और वित्त विधेयक, 2022 पर हुई संयुक्त चर्चा का जवाब देते राज्यसभा में कहा कि विभिन्न विकसित देशों के विपरीत सरकार ने कोविड महामारी से प्रभावित अर्थव्यवस्था के पुनरूद्धार व संसाधन जुटाने के लिए करों में कोई बढ़ोतरी नहीं की, जबकि दुनिया के 32 देशों ने महामारी के बाद विभिन्न करों की दरों में वृद्धि की. उन्होंने कहा कि कोविड की दो लहरों और ओमीक्रोन स्वरूप की समस्या के बाद रूस-यूक्रेन युद्ध की समस्या सामने आ गयी. उन्होंने कहा कि ने कहा कि मीडया सहित अन्य क्षेत्रों में अटकलें लगायी जा रही थीं कि सरकार कोविड से निपटने के लिए कर लगा सकती है.

चालू वित्त वर्ष में राज्यों को केंद्रीय करों से दिए गए 8.35 लाख करोड़ रुपये

निर्मला सीतारमण उन्होंने कहा कि चालू वित्त वर्ष में राज्यों को केंद्रीय करों से 8.35 लाख करोड़ रुपये दिए गए जो वित्त वर्ष 2022 के संशोधित अनुमान 7.45 लाख करोड़ रुपये से अधिक है. वित्त मंत्री सीतारमण ने कहा कि 2010-11 से 2022-23 के बीच पेट्रोल, डीजल पर सड़क व बुनियादी ढांचा उपकर से 11.32 लाख करोड़ रुपये एकत्र हुए और 11.37 लाख करोड़ रुपये का उपयोग हुआ. उन्होंने कहा कि वित्त वर्ष 2013-14 से 2022-23 के बीच स्वास्थ्य, शिक्षा उपकर से 3.77 लाख करोड़ रुपये एकत्र हुए. वहीं वित्त वर्ष 2017-18 से 2022-23 के बीच जीएसटी क्षतिपूर्ति उपकर से 5.63 लाख करोड़ रुपये एकत्र हुए और कुल उपयोग 6.01 लाख करोड़ रुपये रहा.

Also Read: Assam Meghalaya Border Issue: असम और मेघालय में सीमा विवाद पर हुआ समझौता, अमित शाह ने बताया ऐतिहासिक दिन

Disclaimer: शेयर बाजार से संबंधित किसी भी खरीद-बिक्री के लिए प्रभात खबर कोई सुझाव नहीं देता. हम बाजार से जुड़े विश्लेषण मार्केट एक्सपर्ट्स और ब्रोकिंग कंपनियों के हवाले से प्रकाशित करते हैं. लेकिन प्रमाणित विशेषज्ञों से परामर्श के बाद ही बाजार से जुड़े निर्णय करें.

Next Article

Exit mobile version