Parliament : भारतीय प्रवासियों की वापसी का मुद्दा उठा राज्यसभा में
Parliament : संसद की कार्यवाही छठे दिन जारी है. अमेरिका द्वारा अवैध भारतीय प्रवासियों को वापस भेजे जाने पर विदेश मंत्री डॉ. एस जयशंकर के बयान के बाद भी मामला विपक्ष ने उठाया.
![an image](https://www.prabhatkhabar.com/wp-content/uploads/2025/02/Parliament-Session-Updates-1024x683.jpg)
Parliament : संसद की कार्यवाही जारी है. राज्यसभा में अमेरिका से भारतीयों के निर्वासन के मुद्दे पर चर्चा की अनुमति देने से इंकार कर दिया गया है. सांसद जॉन ब्रिटास ने नियम 267 के तहत इस मामले पर चर्चा की मांग की थी. कार्यवाहक सभापति घनश्याम तिवारी ने कहा कि विदेश मंत्री एस. जयशंकर पहले ही इस विषय पर बयान दे चुके हैं.
भारतीयों को भेड़-बकरियों की तरह लाया गया : मणिकम टैगोर
लोकसभा में स्थगन प्रस्ताव नोटिस पर कांग्रेस सांसद मणिकम टैगोर ने कहा, ”अमेरिका द्वारा भारतीयों के साथ जिस तरह का अमानवीय व्यवहार किया गया है. उन्हें भेड़-बकरियों की तरह यहां लाया गया है, वह अस्वीकार्य है. हम चाहते थे कि विदेश मंत्री बयान दें. उन्होंने आकर अमेरिकी गतिविधियों का समर्थन करते हुए बयान दिया. यह बहुत दुर्भाग्यपूर्ण है और हमें अस्वीकार्य है. भारतीयों की जान मायने रखती है. प्रधानमंत्री को संसद में आना चाहिए. अमेरिकियों को एक सख्त संदेश देना चाहिए कि भारतीयों के साथ ऐसा व्यवहार नहीं किया जा सकता है.”
किसी भी मंत्री से इतना बुरा बयान नहीं सुना: राम गोपाल यादव
समाजवादी पार्टी के सांसद राम गोपाल यादव ने कहा, ”मैंने अपने संसदीय इतिहास में किसी भी मंत्री से इतना बुरा बयान नहीं सुना. यह कहना कि अमेरिका से वापस भेजा जाना कोई नई बात नहीं है. हमारे जो लोग वापस भेजे गए हैं, उनके साथ यहां अपराधियों जैसा व्यवहार किया जा रहा है. वे अभी भी एक तरह से हिरासत में हैं. उनसे पूछताछ की जा रही है.” अमेरिका द्वारा अवैध भारतीय प्रवासियों को वापस भेजे जाने पर विदेश मंत्री डॉ. एस जयशंकर के राज्यसभा में दिए गए बयान यादव ने संसद परिसर में प्रतिक्रिया दी.