Parliament Canteen Food: संसद की कैंटीन में अब खाना और नाश्ता सस्ते दरों पर नहीं मिलेगा. संसद में शुरू होने वाले बजट सत्र से पहले कैंटीन में खाद्य वस्तुओं पर मिलने वाली सब्सिडी को खत्म कर दिया गया है. लोकसभा अध्यक्ष ओम बिरला के सुझाव के बाद सांसदों ने भी इसपर अपनी सहमति जतायी थी. वहीं अब इस सब्सिडी को खत्म कर दिया गया है.
बता दें कि संसद की कैंटीन में चाय, नाश्ता और खाना सांसदों, पत्रकारों और आगंतुकों के लिए सस्ते दर पर उपलब्ध था. ऐसे में एक अनुमान के मुताबिक हर वर्ष सरकार 17 करोड़ रुपये संसद कैंटीन की सब्सिडी पर खर्च करती है. वहीं अब 29 जनवरी से शुरू होने वाले संसद सत्र से इसे खत्म कर दिया गया है.बता दें कि खाद्य वस्तुओं पर सब्सिडी खत्म करने के बाद अब संसद के कैंटिन में मिलने वाले खाना पहले की तुलना में काफी मंहगा मिलेगा.
मालूम हो कि कैंटिन में पहले जो वेज थाली 60 की मिलती थी अब वह 100 रूपये की हो गयी है वहीं नॉनवेज बुफे थाली अब 700 रूपये में मिलेगी. चिकन बिरयानी की कीमत भी बढ़कर 100 रूपये हो जायेगी. वहीं चाय, कॉफी की कीमतों में कोई बदलाव नहीं किया गया है. संसद की कैंटिन में सबसे सस्ते दर पर रोटी मिलेगी जिसकी कीमत 3 रूपये होगी. गौरतलब है कि 29 जनवरी से संसद में बजट सत्र शुरू होने जा रहा है.
बता दें, संसद का बजट सत्र 29 जनवरी से शुरू हो रहा है. बजट सत्र दो हिस्सों में चलेगा. बजट सत्र पहला चरण 29 जनवरी से शुरू हो रहा है. यह सत्र 15 फरवरी तक चलेगा. वहीं सत्र का दूसरा चरण 8 मार्च से शुरू होगा जो 8 अप्रैल तक चलेगा. यह भी बता दें, एक फरवरी को संसद में वित्त वर्ष 2021-22 का आम बजट पेश किया जाएगा.