Parliament Canteen Rate : संसद में अब खाना हुआ महंगा, 100 में शाकाहारी थाली और 700 में मांसाहारी बुफे, जानें नया रेट
Parliament Canteen Rate, food is expensive in Parliament, vegetarian plate, non-vegetarian buffet, new rate संसद की कैंटीन में अब खाना खाना होगा महंगा. कैंटीन में सांसदों सहित कर्मचारियों एवं अन्य को अधिक कीमत चुकानी होगी. नयी कीमत सूची के तहत अब संसद की कैंटीन में 100 रुपये की शाकाहारी थाली और 700 रुपये में मांसाहारी बुफे मिलेगा.
संसद की कैंटीन में अब खाना खाना होगा महंगा. कैंटीन में सांसदों सहित कर्मचारियों एवं अन्य को अधिक कीमत चुकानी होगी. नयी कीमत सूची के तहत अब संसद की कैंटीन में 100 रुपये की शाकाहारी थाली और 700 रुपये में मांसाहारी बुफे मिलेगा.
हाल में लोकसभा अध्यक्ष ओम बिरला ने संसद की कैंटीन से सब्सिडी खत्म करने के बारे में घोषणा की थी. लोकसभा अध्यक्ष ओम बिड़ला ने बताया था कि संसद की कैंटीन को अब उत्तर रेलवे के बदले भारतीय पर्यटन विकास निगम (आईटीडीसी) चलाएगा.
लोकसभा सचिवालय द्वारा जारी कैंटीन में परोसी जाने वाली खाद्य सामग्रियों की कीमतों की सूची के अनुसार, 27 जनवरी से यहां 58 फूड आइटम उपलब्ध रहेंगे इसमें शाकाहारी और मांसाहारी दोनों हैं.
अब बुफे लंच 700 रुपये में मिला करेगा. अब शाकाहारी बिरयानी की कीमत 50 है, वहीं चिकन बिरयानी की एक प्लेट की कीमत 100 रुपये होगी.
Also Read: UPSC Exam : सिविल सेवा परीक्षा 2021 के नोटिफिकेशन पर फिलहाल रोक, SC ने केंद्र से कही ये बात…
शाकाहारी भोजन थाली अब 100 रुपये तथा चिकन करी 75 रुपये तथा मटन बिरयानी 150 रुपये में मिलेगी. पहले एक प्लेट चिकन करी 50 रुपये में, चिकन बिरयानी 65 रुपये, शाकाहारी थाली 35 रुपये, सलाद 9 रुपये और चपाती 2 रुपये में मिलती थी. नयी दरों के अनुसार, बुफे (मांसाहारी) 700 रुपये और बुफे (शाकाहारी) 500 रुपये और मिनी थाली शाकाहारी 50 रुपये में मिलेगी.
Posted By – Arbind kumar mishra