19.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

संसद भवन विवाद: विपक्ष छेड़ रहा राष्ट्रपति का राग, ओवैसी के अलग ही सुर

नए संसद भवन के उद्घाटन को लेकर जारी विवाद के बीच AIMIM के प्रमुख असदुद्दीन ओवैसी का एक नया बयान सामने आया है. जहां एक तरफ 19 विपक्षी दल राष्ट्रपति से नए संसद भवन का उद्घाटन करवाने की बात कर रहे हैं वहीं ओवैसी प्रधानमंत्री और राष्ट्रपति से अलग नाम सुझा रहे हैं.

नए संसद भवन के उद्घाटन को लेकर जारी विवाद के बीच ऑल इंडिया मजलिस-ए-इत्तेहादुल मुस्लिमीन (एआईएमआईएम) के प्रमुख असदुद्दीन ओवैसी का एक नया बयां सामने आया है. जहां एक तरफ 19 विपक्षी दल राष्ट्रपति से नए संसद भवन का उद्घाटन करवाने की बात कर रहे हैं वहीं ओवैसी प्रधानमंत्री और राष्ट्रपति से अलग नाम सुझा रहे हैं.

प्रधानमंत्री से से उद्घाटन मंजूर नहीं- ओवैसी 

उन्होंने संवाददाताओं से कहा, ‘‘ संसद स्वतंत्र है. प्रधानमंत्री मोदी को संसद के नए भवन का उद्घाटन नहीं करना चाहिए. यह लोकसभा अध्यक्ष के अधिकार क्षेत्र में हस्तक्षेप है.’’ ओवैसी ने कहा, ‘‘विपक्ष की पार्टियों ने हमसे संपर्क नहीं किया क्योंकि उन्हें हम अछूत लगते हैं. उनकी यह बात भी गलत है कि राष्ट्रपति को उद्घाटन करना चाहिए. लोकसभा अध्यक्ष सदन के संरक्षक होते हैं. ओम बिरला साहब को उद्घाटन करना चाहिए.’

19 विपक्षी दलों ने किया पीएम मोदी से उद्घाटन का विरोध 

इधर विपक्ष के 19 दलों ने बुधवार को ऐलान किया कि वे संसद के नए भवन के उद्घाटन समारोह का सामूहिक रूप से बहिष्कार करेंगे क्योंकि इस सरकार के कार्यकाल में संसद से लोकतंत्र की आत्मा को निकाल दिया गया है और समारोह से राष्ट्रपति को दूर रखकर ‘अशोभनीय कृत्य’ किया गया है. उन्होंने एक संयुक्त बयान में यह आरोप भी लगाया कि राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू को उद्घाटन समारोह से दरकिनार करना और प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी द्वारा संसद के नए भवन का उद्घाटन करने का फैसला लोकतंत्र पर सीधा हमला है.

संसद अहंकार की ईंटों से नहीं, बल्कि संवैधानिक मूल्यों से बनती है- राहुल गांधी 

राहुल गांधी ने कहा कि संसद अहंकार की ईंटों से नहीं, बल्कि संवैधानिक मूल्यों से बनती है. उन्होंने ट्वीट किया, ‘‘राष्ट्रपति से संसद का उद्घाटन न करवाना और न ही उन्हें समारोह में बुलाना – यह देश के सर्वोच्च संवैधानिक पद का अपमान है. संसद अहंकार की ईंटों से नहीं, बल्कि संवैधानिक मूल्यों से बनती है.

महामहिम राष्ट्रपति द्रौपदी मूर्मू जी को आमंत्रित न करना उनका घोर अपमान- संजय सिंह

वहीं, आम आदमी पार्टी के संजय सिंह ने ट्वीट किया, ‘‘संसद भवन के उदघाटन समारोह में महामहिम राष्ट्रपति द्रौपदी मूर्मू जी को आमंत्रित न करना उनका घोर अपमान है. यह भारत के दलित आदिवासी व वंचित समाज का अपमान है. मोदी जी द्वारा महामहिम राष्ट्रपति को आमंत्रित नही करने के विरोध में आम आदमी पार्टी उद्घाटन कार्यक्रम का बहिष्कार करेगी.’’

प्रधानमंत्री किसी की कहां सुनते हैं- मनोज झा 

इधर राष्ट्रीय जनता दल के सांसद मनोज झा ने कहा, ‘‘अगर राष्ट्रपति महोदया संसद के नए भवन का उद्घाटन करतीं तो यह परंपरा के अनुकूल होता और संविधान के सर्वोपरि होने की पुष्टि होती. लेकिन प्रधानमंत्री किसी की कहां सुनते हैं. विपक्ष के अधिकतर दलों ने इस पक्ष में अपनी राय रखी कि संविधान सर्वोपरि है.’’

Also Read: विपक्षी दलों ने किया नये संसद भवन के उद्घाटन का बहिष्कार, 19 पार्टियों का संयुक्त बयान जारी

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें