लाइव अपडेट
संसद की कार्यवाही 15 मार्च तक के लिए स्थगित
विवादों में घिरे तीन केंद्रीय कृषि कानूनों के विरोध में किसानों के आंदोलन के मुद्दे पर कांग्रेस की अगुवाई में विपक्ष ने संसद में भारी हंगामा किया जिससे बुधवार को भी दोनों सदनों में गतिरोध जारी रहा. हंगामे के कारण लोकसभा एवं राज्यसभा को दो-दो बार के स्थगन के बाद पूरे दिन के लिए स्थगित कर दिया गया.
रेल मंत्री ने लोकसभा में बुलेट ट्रेन परियोजना को लेकर महाराष्ट्र सरकार पर लगाया आरोप
रेल मंत्री पीयूष गोयल ने बुधवार को मुम्बई-अहमदाबाद हाईस्पीड ट्रेन परियोजना में महाराष्ट्र की महाविकास आघाड़ी सरकार पर असहयोग करने का आरोप लगाते हुए कहा कि गुजरात में परियोजना के लिए 95 फीसदी भूमि का अधिग्रहण हो चुका है, जबकि महाराष्ट्र में अभी तक 24 फीसदी जमीन ही हासिल की जा सकी है. लोकसभा में प्रश्नकाल के दौरान प्रतापराव जाधव, मनोज कोटक के पूरक प्रश्नों के उत्तर में रेल मंत्री गोयल ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की यह सोच है कि रेलवे में अत्याधुनिक प्रौद्योगिकी आए एवं तेज गति से ट्रेनें चले. इसी के अनुरूप मुम्बई-अहमदाबाद हाईस्पीड ट्रेन परियोजना का निर्णय किया गया । इस संबंध में दुनिया की बेहतरीन प्रौद्योगिकी लाने का फैसला किया गया.
किसान आंदोलन को लेकर लोकसभा अध्यक्ष ने अपने चैंबर में बुलाई सर्वदलीय बैठक
किसान आंदोलन को लेकर सदन में चल रहे हंगामे को लेकर लोकसभा के अध्यक्ष ओम बिरला ने अपने चैंबर में सर्वदलीय बैठक की. किसानों के आंदोलन को लेकर संसद में विपक्षी दल के नेताओं ने जमकर हंगामा किया है, जिसकी वजह से राज्यसभा की कार्यवाही दोपहर 2 बजे और लोकसभा की कार्यवाही को दोपहर 12.30 बजे तक स्थगित करना पड़ा.
पेट्रोल-डीजल, रसोई और महंगाई को लेकर विपक्ष का राज्यसभा में हंगामा, कार्यवाही 2 बजे तक स्थगित
देश में पेट्रोल-डीजल, रसोई गैस, महंगाई और कृषि कानूनों के विरोध में किसानों के आंदोलन को लेकर विपक्ष ने राज्यसभा में जमकर हंगामा किया. विपक्ष के नेताओं द्वारा हंगामा किए जाने की वजह से सदन की कार्यवाही बुधवार दोपहर 2 बजे तक स्थगित कर दी गई है.
राज्यसभा दोपहर 12 बजे तक स्थगित
किसानों से जुड़े मुद्दे पर चर्चा कराने की मांग कर रहे कांग्रेस नीत विपक्षी सदस्यों के हंगामे के कारण राज्यसभा की कार्यवाही बुधवार को शुरू होने के करीब 15 मिनट बाद दोपहर 12 बजे तक के लिए स्थगित कर दी गई है.
संसदीय दल की बैठक में पीएम मोदी ने कहा - बंगाल में भाजपा की जीत पक्की, कांग्रेस के अधीर रंजन बीजेपी और टीएमसी पर किया वार
संसदीय दल की बैठक में पीएम मोदी ने पश्चिम बंगाल विधानसभा चुनाव में भाजपा की जीत का भरोसा जताया. बैठक को संबोधित करते हुए उन्होंने सांसदों से कमर कसने की बात कही है. इसके साथ ही, उन्होंने कहा कि बंगाल में भाजपा की जीत पक्की है. इस बीच, कांग्रेस के सांसद अधीर रंजन चौधरी ने कहा कि भाजपा और टीएमसी ने बंगाल में चुनाव को इतना नीचे गिरा दिया है कि बंगाल के लोग खुद को अपमानित महसूस कर रहे हैं. ममता बनर्जी साबित करने की कोशिश कर रही हैं कि वो ब्राह्मण महिला हैं और बीजेपी से कम हिन्दुत्ववादी नहीं हैं.
संसदीय दल की बैठक के बाद केंद्रीय संसदीय कार्य मंत्री प्रह्लाद जोशी ने कहा कि प्रधानमंत्री ने सांसदों को संबोधित करते हुए सभी सांसदों को वैक्सीनेशन प्रोग्राम में लोगों से जुड़ने और वैक्सीनेशन के लिए व्यवस्था करने को कहा है.
हमारे दो सांसदों को किया गया निलंबित, सदन में उठाएंगे मामला : खड़गे
इस बीच, राज्यसभा में प्रतिपक्ष के नेता मल्लिकार्जुन खड़गे ने कहा कि हमारे दो सांसदों को तीन काले कानून और किसानों के आंदोलन को लेकर होने वाली चर्चा के लिए राज्यसभा से निलंबित कर दिया गया है. हम इस मामले को सदन में उठाएंगे.
Tweet
संसद में पार्लिमेंटरी बोर्ड की बैठक शुरू
संसद में बुधवार को पार्लियामेंटरी बोर्ड की बैठक शुरू हो गई है. इस बैठक में केंद्रीय मंत्रियों समेत प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी शिरकत कर रहे हैं. इस बैठक को पीएम मोदी संबोधित करेंगे.