Parliament: लोकसभा की कार्यवाही अनिश्चितकाल के लिए स्थगित

Parliament : लोकसभा की कार्यवाही अनिश्चितकाल के लिए स्थगित कर दी गई है. मंगलवार को राष्ट्रपति के अभिभाषण पर लाए गए धन्यवाद प्रस्ताव पर चर्चा का प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने जवाब दिया.

By Amitabh Kumar | July 2, 2024 7:04 PM
an image

लाइव अपडेट

लोकसभा की कार्यवाही अनिश्चितकाल के लिए स्थगित

लोकसभा की कार्यवाही अनिश्चितकाल के लिए स्थगित कर दिया गया. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने मंगलवार को राष्ट्रपति के अभिभाषण पर लाए गए धन्यवाद प्रस्ताव पर चर्चा का जवाब दिया.

पीएम मोदी ने सदन में भाषण के दौरान हाथरस भगदड़ घटना पर दुख जताया

हाथरस में भगदड़ की घटना पर प्रधानमंत्री ने लोकसभा में कहा, मारे गए लोगों के प्रति संवेदना प्रकट करता हूं और घायलों के शीघ्र ठीक होने की कामना करता हूं, प्रशासन राहत एवं बचाव कार्य में जुटा हुआ है.

नेता प्रतिपक्ष राहुल गांधी ने पीएम मोदी को लिखी चिट्ठी, नीट पेपर लीक मुद्दे पर दिनभर बहस की मांग की

कांग्रेस सांसद और नेता प्रतिपक्ष राहुल गांधी ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को चिट्ठी लिखी है. उन्होंने अपनी चिट्ठी में नीट पेपर लीक मामले में दिनभर चर्चा की मांग की है.

नेता प्रतिपक्ष राहुल गांधी ने पीएम मोदी को लिखी चिट्ठी, नीट पेपर लीक मुद्दे पर दिनभर बहस की मांग की

कांग्रेस सांसद और नेता प्रतिपक्ष राहुल गांधी ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को चिट्ठी लिखी है. उन्होंने अपनी चिट्ठी में नीट पेपर लीक मामले में दिनभर चर्चा की मांग की है.

लोकसभा पहुंचे पीएम मोदी, कुछ देर में राष्ट्रपति के अभिभाषण पर चर्चा का देेंगे जवाब

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी लोकसभा पहुंच गए हैं. उनके सदन पहुंचने पर भारत माता की जय और मोदी-मोदी के नारे लगे. पीएम मोदी कुछ देर में राष्ट्रपति के अभिभाषण पर धन्यवाद प्रस्ताव पर हो रही चर्चा का जवाब देंगे.

भगवान शिव को नहीं समझते राहुल गांधी, लोकसभा में बोले- निशिकांत दुबे

राष्ट्रपति के अभिभाषण पर चर्चा के दौरान राहुल गांधी ने जो बयान दिया था, उस पर हमला करते हुए बीजेपी सांसद निशिकांत दुबे ने कहा, नेता प्रतिपक्ष भगवान शिव को नहीं समझते. उन्होंने हिंदू धर्म को गलत तरीके से परिभाषित किया.

केवल 4% मुसलमान जीतकर संसद में आए, बोले असदुद्दीन ओवैसी

लोकसभा में एआईएमआईएम सांसद असदुद्दीन ओवैसी ने कहा, क्या यही सामाजिक न्याय है कि केवल 4% मुसलमान जीतकर संसद में आते हैं. इस सदन में ओबीसी सांसदों की संख्या उच्च जाति के सांसदों की संख्या के बराबर है और 14% मुसलमानों में से केवल 4% ही जीतते हैं. 4 जून के बाद, छह मुसलमानों की भीड़ द्वारा हत्या की गई है. मध्य प्रदेश में 11 घरों पर बुलडोजर चलाया गया है. हिमाचल प्रदेश में एक मुसलमान की दुकान लूट ली गई.

संसद के सामने भीमराव अंबेडकर की मूर्ति लगाना चाहिए, कांग्रेस सांसद गौरव गोगोई

लोकसभा की कार्यवाही के दौरान कांग्रेस सांसद गौरव गोगोई ने कहा कि वे बार-बार कह रहे हैं कि उन्होंने नई संसद बनाई है. क्या संसद के सामने भीमराव अंबेडकर की मूर्ति लगाना उचित नहीं होता?

मुसलमानों के घरों पर बुलडोजर चला, लोकसभा में असदुद्दीन ओवैसी ने कहा

लोकसभा में असदुद्दीन ओवैसी ने कहा कि मुसलमानों के घरों पर बुलडोजर चला. उन्होंने कहा कि देश में बेरोजगारी चरम पर है.

प्रधानमंत्री मोदी चार बजे लोकसभा में राष्ट्रपति अभिभाषण पर चर्चा का जवाब देंगे

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी शाम करीब चार बजे लोकसभा में राष्ट्रपति के अभिभाषण पर धन्यवाद प्रस्ताव पर हुई चर्चा का जवाब देंगे. पीएमओ ने ‘एक्स’ पर एक पोस्ट में यह जानकारी दी.

एनडीए के कार्यकाल में हुए सारे निर्माण ढह रहे हैं, लोकसभा में बोले केसी वेणुगोपाल

लोकसभा में कांग्रेस सांसद केसी वेणुगोपाल ने कहा कि दिल्ली एयरपोर्ट की छत गिर गई. जबलपुर एयरपोर्ट की छत गिर गई. राजकोट एयरपोर्ट का छज्जा गिर गया. अयोध्या में सड़कों की हालत खराब है. राम मंदिर में रिसाव है. मुंबई हार्बर लिंक रोड में दरारें हैं. बिहार में तीन नए पुल गिर गए. प्रगति मैदान की सुरंग डूब गई. एनडीए के कार्यकाल में हुए ये सारे निर्माण ढह गए. उन्होंने कहा कि इनके राज में हर इमारत ढहने का खतरा है. मैं प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को चुनौती देता हूं कि वे इलेक्टोरल बॉन्ड के बारे में जानकारी लें. देश में अब तक हुए सबसे बड़े घोटालों में से एक इलेक्टोरल बॉन्ड घोटाला है.

छत्तीसगढ़ में कांग्रेस के मुख्यमंत्री महादेव के नाम पर सट्टा चला रहे थे, बीजेपी सांसद संतोष पाण्डेय ने कहा

छत्तीसगढ़ के राजनांदगांव से बीजेपी सांसद संतोष पाण्डेय ने लोकसभा में अखिलेश यादव पर पलटवार किया. पाण्डेय ने राहुल गांधी पर निशाना साधते हुए कहा कि आप जो महादेव-महादेव कर रहे थे, छत्तीसगढ़ में आपके मुख्यमंत्री उनके नाम पर सट्टा चला रहे थे.

छत्तीसगढ़ में कांग्रेस के मुख्यमंत्री महादेव के नाम पर सट्टा चला रहे थे, बीजेपी सांसद संतोष पाण्डेय ने कहा

छत्तीसगढ़ के राजनांदगांव से बीजेपी सांसद संतोष पाण्डेय ने लोकसभा में अखिलेश यादव पर पलटवार किया. पाण्डेय ने राहुल गांधी पर निशाना साधते हुए कहा कि आप जो महादेव-महादेव कर रहे थे, छत्तीसगढ़ में आपके मुख्यमंत्री उनके नाम पर सट्टा चला रहे थे.

कल्याण बनर्जी ने सात फेज में चुनाव पर उठाए सवाल

टीएमसी सांसद कल्याण बनर्जी ने सीआईएसएफ के दो जवानों की गिरफ्तारी से लेकर चुनाव आयोग की विश्वसनीयता का मुद्दा लोकसभा में उठाया. उन्होंने कहा कि मैं पूछना चाहता हूं कि सात फेज में चुनाव क्यों हुए? इसपर स्पीकर ओम बिरला ने उन्हें टोका.

छत्तीसगढ़ में कांग्रेस के मुख्यमंत्री महादेव के नाम पर सट्टा चला रहे थे, बीजेपी सांसद संतोष पाण्डेय ने कहा

छत्तीसगढ़ के राजनांदगांव से बीजेपी सांसद संतोष पाण्डेय ने लोकसभा में अखिलेश यादव पर पलटवार किया. पाण्डेय ने राहुल गांधी पर निशाना साधते हुए कहा कि आप जो महादेव-महादेव कर रहे थे, छत्तीसगढ़ में आपके मुख्यमंत्री उनके नाम पर सट्टा चला रहे थे.

होइहि सोइ जो राम रचि राखा, अयोध्या में जीत पर अखिलेश यादव ने लोकसभा में कहा

अखिलेश यादव ने अयोध्या की जीत का जिक्र करते हुए कहा कि होइहि सोइ जो राम रचि राखा..ये उसका फैसला है जिसकी लाठी में आवाज नहीं होती. अयोध्या में विपक्ष की जीत देश के परिपक्व मतदाताओं की लोकतांत्रिक समझ की जीत है .

सत्ता में आए तो अग्निवीर योजना खत्म करेंगे हम: अखिलेश यादव

अखिलेश यादव ने कहा कि हम जाति जनगणना के पक्ष में हैं. उन्होंने कहा कि अग्निवीर व्यवस्था स्वीकार नहीं की जा सकती है. यह देश की सुरक्षा से समझौता है. इंडिया गठबंधन की सरकार जब भी सत्ता में आएगी वो इसे हटा देगी.

ईवीएम पर मुझे आज भी भरोसा नहीं, अखिलेश यादव ने लोकसभा में कहा

अखिलेश यादव ने लोकसभा में कहा कि ईवीएम पर मुझे आज भी भरोसा नहीं है. मैं यूपी की 80 सीट भी जीत जाऊं तब भी ईवीएम पर भरोसा नहीं होगा.

बनारस के लोग क्योटो की फोटो लेकर उसे गंगाजी तक ढूंढ़ रहे हैं: अखिलेश यादव

अखिलेश यादव ने लोकसभा में कहा कि बनारस के लोग क्योटो की फोटो लेकर उसे गंगाजी तक ढूंढ़ रहे हैं. शायद गंगाजी जिस दिन साफ हो जाएंगी, उस दिन गंगाजी की गोद से क्योटो निकले. स्मार्ट सिटी को लेकर सरकार पर तंज करते हुए सपा सांसद ने कहा कि बारिश की शुरुआत में ही नाव सड़कों पर आई है.

होइहि सोइ जो राम रचि राखा, अयोध्या में जीत पर अखिलेश यादव ने लोकसभा में कहा

अखिलेश यादव ने अयोध्या की जीत का जिक्र करते हुए कहा कि होइहि सोइ जो राम रचि राखा..ये उसका फैसला है जिसकी लाठी में आवाज नहीं होती. अयोध्या में विपक्ष की जीत देश के परिपक्व मतदाताओं की लोकतांत्रिक समझ की जीत है .

पेपर लीक इसलिए करवाया जा रहा है ताकि युवाओं को नौकरी न मिले: अखिलेश यादव

सपा अध्यक्ष अखिलेश यादव ने लोकसभा में कहा कि विकास का ढिंढ़ोरा पीटने वाले विनाश की भी जिम्मेदारी लें. स्मार्टसिटी केवल एक जुमला है. अनाथ पशुओं से यूपी को कब निजात मिलेगी. पेपर लीक मामले पर भी अखिलेश ने सरकार को घेरा. उन्होंने कहा कि पेपर लीक इसलिए करवाया जा रहा है ताकि युवाओं को नौकरी न मिले. सरकार उम्मीद को मार रही है.

जनता कह रही है कि ये गिरने वाली सरकार है: अखिलेश यादव

सपा सांसद अखिलेश यादव ने कहा कि जनता कह रही है कि ये गिरने वाली सरकार है. अब मनमर्जी नहीं चलेगी. अब जनमर्जी चलेगी. एक व्यक्ति की मनमर्जी नहीं चलेगी.

जोड़ने वाली राजनीति की जीत हुई चुनाव में: अखिलेश यादव

लोकसभा में अपने संबोधन में सपा सांसद अखिलेश यादव ने कहा कि यहां हारी हुई सरकार विराजमान है. इस चुनाव में 'इंडिया' की नैतिक जीत हुई है. हमारी जीत सकारात्मक जीत है. इस चुनाव ने तोड़ने वाली राजनीति को तोड़ दिया है और जोड़ने वाली राजनीति की जीत हुई है.

आवाम ने हुकूमत का गुरुर तोड़ा, लोकसभा में बोले अखिलेश यादव

लोकसभा में सपा अध्यक्ष और सांसद अखिलेश यादव ने कहा कि सभी चुने हुए सांसदों को बधाई...चुनाव में भाग लेने वाले लोगों का धन्यवाद...उन्होंने सत्ता पक्ष पर हमला करते हुए कहा कि ये कहते थे 400 पार लेकिन....आवाम ने हुकूमत का गुरुर तोड़ा है.

सच्चाई तो सच्चाई होती है, राहुल गांधी ने कहा

सदन की कार्यवाही से पहले संसद परिसर में मीडिया से बात करते हुए कांग्रेस सांसद राहुल गांधी ने कहा कि जो मैंने कहा था वो सच्चाई है. सच्चाई तो सच्चाई होती है.

सदन की कार्यवाही शुरू

सदन के सातवें दिन की कार्यवाही शुरू हो चुकी है. लोकसभा में कुछ देर में सपा अध्यक्ष अखिलेश यादव का भाषण होगा.

सदन में प्रत्येक सांसद राष्ट्र की सेवा करने के लिए चुना गया, पीएम मोदी ने बैठक में कहा

एनडीए संसदीय दल की बैठक के बाद संसदीय कार्य मंत्री किरेन रिजिजू ने मीडिया से बात की. उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री ने हमें एक मंत्र दिया जो बहुत महत्वपूर्ण है. प्रधानमंत्री ने बैठक में कहा कि सदन में प्रत्येक सांसद राष्ट्र की सेवा करने के लिए चुना गया है. चाहे वे किसी भी पार्टी से हों, राष्ट्र की सेवा हमारी पहली जिम्मेदारी है. प्रत्येक एनडीए सांसद को देश को प्राथमिकता देना चाहिए और काम करना चाहिए. रिजिजू ने कहा कि प्रधानमंत्री ने सांसदों के आचरण के बारे में हमें अच्छी तरह से मार्गदर्शन दिया. प्रधानमंत्री ने एनडीए सांसदों से संसद के नियमों, संसदीय लोकतंत्र प्रणाली और आचरण का पालन करने का आग्रह किया.

प्रधानमंत्री ने एनडीए सांसदों से संसदीय नियमों का पालन करने को कहा

केंद्रीय मंत्री किरेन रीजीजू ने कहा कि एनडीए संसदीय दल की बैठक में घटक दलों के नेताओं ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को उनके ऐतिहासिक तीसरे कार्यकाल के लिए बधाई दी. उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री मोदी ने एनडीए सांसदों से संसदीय नियमों का पालन करने और अपने मुद्दे प्रभावी ढंग से उठाने को कहा है.

संसदीय आचरण का सांसद ध्यान रखें: पीएम मोदी

बैठक में पीएम मोदी ने कहा कि संसदीय आचरण का सांसद ध्यान रखें. आप यहां देश सेवा के लिए आए हैं. संसद में अच्छे आचरण की उम्मीद है.

एनडीए संसदीय दल की बैठक खत्म

एनडीए संसदीय दल की बैठक खत्म हो गई है. संसदीय कार्य मंत्री किरेन रिजिजू ने कहा कि पीएम मोदी के नेतृत्व में एनडीए के सांसद एकजु्ट हैं.

संसद परिसर में एनडीए संसदीय दल की बैठक जारी, पीएम मोदी भी पहुंचे

संसद परिसर में एनडीए संसदीय दल की बैठक शुरू हो चुके हैं. पीएम नरेंद्र मोदी इस बैठक में शामिल होने पहुंचे हैं.

संसद परिसर में एनडीए संसदीय दल की बैठक जारी, पीएम मोदी भी पहुंचे

संसद परिसर में एनडीए संसदीय दल की बैठक शुरू हो चुके हैं. पीएम नरेंद्र मोदी इस बैठक में शामिल होने पहुंचे हैं.

कुछ देर में शुरू होगी एनडीए संसदीय दल की बैठक

एनडीए संसदीय दल की बैठक के लिए केंद्रीय मंत्री जेपी नड्डा, प्रह्लाद जोशी, रामदास अठावले और अन्य एनडीए नेता संसद परिसर में पहुंच चुके हैं.

कुछ देर में शुरू होगी एनडीए संसदीय दल की बैठक

एनडीए संसदीय दल की बैठक के लिए केंद्रीय मंत्री जेपी नड्डा, प्रह्लाद जोशी, रामदास अठावले और अन्य एनडीए नेता संसद परिसर में पहुंच चुके हैं.

पीएम मोदी धन्यवाद प्रस्ताव पर चर्चा का जवाब देंगे

लोकसभा में राष्ट्रपति के अभिभाषण पर धन्यवाद प्रस्ताव पर चर्चा चल रही है. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी शाम चार बजे राष्ट्रपति के अभिभाषण से संबंधित धन्यवाद प्रस्ताव पर चर्चा का जवाब दे सकते हैं.

Exit mobile version