लाइव अपडेट
'पापड़ी चाट' वाले बयान पर घिरे टीएमसी सांसद डेरेक ओ ब्रायन को घेरा
टीएमसी नेता डेरेक ओ ब्रायन के चाट-पापड़ी वाले ट्वीट को लेकर संसद के अंदर केंद्रीय मंत्री और राज्यसभा में पार्टी के उपनेता मुख्तार अब्बास नकवी ने उन्हें घेरा. नकवी ने कहा कि टीएमसी सांसद का बयान संसद का अपमान है. संसदीय कार्य मंत्री प्रह्लाद जोशी ने भी इस मुद्दे पर टीएमसी सांसद पर निशाना साधा. टीएमसी सांसद ने अध्यादेश पारित होने पर कहा था कि हम क्या पापड़ी चाट बना रहे हैं.
भारी हंगामे के बीच दोनों सदनों की कार्यवाही 2 बजे तक स्थगित
सदन के दोनों सदनों में विपक्ष के भारी हंगामे के कारण कार्यवाही को दोपहर दो बजे तक के लिए स्थगित कर दिया गया है.
सिअद-बसपा ने कृषि कानूनों के खिलाफ किया प्रदर्शन, सांसदों की दी गेहूं की बाली
सिरोमणी अकाली दल और बसपा के सांसदों ने संसद के बाहर कृषि कानूनों के खिलाफ प्रदर्शन किया. हरसिमरत कौर बादल ने सांसदों को गेहूं की बाली भेंट की.
Tweet
साइकिल से संसद पहुंचे राहुल गांधी
विपक्षी सांसदों के साथ नाश्ते पर चर्चा करने के बाद कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी विरोध स्वरुप साइकिल से संसद पहुंचे हैं.
Tweet
राहुल की बैठक में इन दलों के सांसद हुए शामिल
राहुल गांधी की बैठक में कांग्रेस, राकांपा, शिवसेना, राजद, सपा, माकपा, भाकपा, आईयूएमएल, रिवोल्यूशनरी सोशलिस्ट पार्टी (आरएसपी), केरल कांग्रेस (एम), झारखंड मुक्ति मोर्चा, नेशनल कॉन्फ्रेंस, टीएमसी और लोकतांत्रिक जनता दल (एलजेडी) के नेता शामिल हैं.
राहुल की बैठक में आप और बीएसपी नेता नहीं पहुंचे
राहुल गांधी के न्यौते पर आम आदमी पार्टी और बहुजन समाज पार्टी के सांसद नहीं पहुंचे हैं. कुल 14 विपक्षी दल के नेता बैठक में पहुंचे हैं.
भाजपा संसदीय दल की बैठक
भाजपा संसदीय दल की बैठक के लिए विदेश मंत्री डॉ एस जयशंकर, विदेश राज्यमंत्री वी मुरलीधरन, केंद्रीय मंत्री सर्बानंद सोनोवाल, ज्योतिरादित्य सिंधिया और अन्य नेता पहुंच गये हैं.
Tweet
राहुल के साथ विपक्ष के बड़े नेताओं की चाय पर चर्चा
कॉन्स्टिट्यूशन क्लब में कांग्रेस नेता राहुल गांधी द्वारा आयोजित नाश्ते के साथ बैठक में लोकसभा और राज्यसभा के विपक्षी दल के नेता जुटे हैं. मॉनसून सत्र की रणनीति पर चर्चा हो रही है.
Tweet
संसद में आज भी हंगामे के आसार
संसद के दोनों सदनों में आज भी हंगामे के आसार हैं. मॉनसून सत्र में एक भी दिन ऐसा नहीं गया, जब हंगामा नहीं हुआ हो. विपक्ष पेगासस, किसान और अन्य मुद्दों पर सरकार से चर्चा की मांग कर रही है. इसके लिए हर दिन स्थगन प्रस्ताव लाया जा रहा है.