Parliament live update : लोकसभा में बोले विदेश मंत्री, ईरान में फंसे भारतीयों को मदद पहुंचायेंगे
विदेश मंत्री ने लोकसभा में कहा कि कोरोना वायरस का मुद्दा वैश्विक है. सरकार इसपर गंभीर है. सरकार ईरान में फंसे लोगों को रेसक्यू करेगी. साथ ही उन्होंने कहा कि विदेश मंत्रालय की ईरान दूतावास इसपर काम कर रही है.
मुख्य बातें
विदेश मंत्री ने लोकसभा में कहा कि कोरोना वायरस का मुद्दा वैश्विक है. सरकार इसपर गंभीर है. सरकार ईरान में फंसे लोगों को रेसक्यू करेगी. साथ ही उन्होंने कहा कि विदेश मंत्रालय की ईरान दूतावास इसपर काम कर रही है.
लाइव अपडेट
रेलवे बजट पर चर्चा जारी
लोकसभा में रेलवे बजट पर चर्चा जारी है. इससे पहले स्पीकर ने सभी सदस्यों से कहा कि इस चर्चा को आज खत्म करना है.
कोरोना जांच का 51 सेंटर भारत में
हर्षवर्धन ने लोकसभा में बताया कि भारत में कोरोना वायरस की जांच के लिए 51 केंद्र बनाया गया है.
बाहर से आने वाले सभी मरीजों की होती है कोरोना की जांच
केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री ने कहा कि कोरोना के कारण बाहर से आने वाले सभी पैसेंजर का डेटा बनाया जाता है और इसके बाद उन्हें सर्विलांस पर रखा जाता है.
जहां भी जरूरत होगी वहां मदद पहुंचाया जायेगा
विदेश मंत्री ने कहा कि कोरोना के कारण जहां भी भारतीय लोगों को मदद की जरूरत होगीी हम वहां मदद पहुंचायेंगे. सदन के लोगों ने गौर किया होगा कि सरकार पहले भी जापान और चीन में मदद पहुंचाने का काम कर चुकी है.
कोरोना वायरस पर लोकसभा में बोल रहे विदेश मंत्री
विदेश मंत्री ने लोकसभा में कहा कि कोरोना वायरस का मुद्दा वैश्विक है. सरकार इसपर गंभीर है. सरकार ईरान में फंसे लोगों को रेसक्यू करेगी.
सरकार की निगरानी में पैसा लूटा जा रहा
कांग्रेस नेता अधीर रंजन चौधरी ने कहा कि आमलोगों का पैसा लूटा जा रहा है. सरकार की निगरानी में यस बैंक में आम लोगों का पैसा लूटा जा रहा है.
शहर में महिलाओं के लिए पिंक बस
केंद्रीय परिवहन मंत्री नितिन गडकरी ने लोकसभा में बताया कि ओक करोड़ से अधिक आबादी वाले शहरों में महिलाओं के लिए निर्भया फंड से पिंक बसें चलायी जायेगी.
खेलो इंडिया का पैसा राज्य को समय पर नहीं मिलता
झारखंड से भाजपा सांसद निशिकांत दुबे ने लोकसभा में कहा कि खेलो इंडिया के तहत जो केंद्र सरकार पैसा देती है, वो राज्य को समय पर नहीं मिलता है.