Parliament LIVE : लोकसभा और राज्यसभा की कार्यवाही अनिश्चिकाल के लिए स्थगित
Parliament LIVE : संसद में आज भी हंगामा हो सकता है. कांग्रेस सांसद जयराम रमेश ने केंद्रीय शिक्षा मंत्री धर्मेंद्र प्रधान के खिलाफ विशेषाधिकार हनन प्रस्ताव का नोटिस पेश किया है. जानें लोकसभा और राज्यसभा का हर अपडेट यहां
लाइव अपडेट
राज्य सभा की कार्यवाही अनिश्चितकाल के लिए स्थगित
राज्यसभा का 265वां सत्र शुक्रवार को अनिश्चितकाल के लिए स्थगित कर दिया गया. तीन बार के स्थगन के बाद जब सदन की कार्यवाही साढ़े तीन बजे आरंभ हुई तब सभापति जगदीप धनखड़ ने कुछ आवश्यक कामकाज निपटाने के बाद उच्च सदन की कार्यवाही अनिश्चितकाल के लिए स्थगित कर दी.इससे पहले, उच्च सदन की कार्यवाही तीन बार स्थगित हुई थी. वहीं लोकसभा की कार्यवाही भी अनिश्चितकाल के लिए स्थगित कर दी है.
राज्य सभा की कार्यवाही अनिश्चितकाल के लिए स्थगित
राज्यसभा का 265वां सत्र शुक्रवार को अनिश्चितकाल के लिए स्थगित कर दिया गया. तीन बार के स्थगन के बाद जब सदन की कार्यवाही साढ़े तीन बजे आरंभ हुई तब सभापति जगदीप धनखड़ ने कुछ आवश्यक कामकाज निपटाने के बाद उच्च सदन की कार्यवाही अनिश्चितकाल के लिए स्थगित कर दी.इससे पहले, उच्च सदन की कार्यवाही तीन बार स्थगित हुई थी. वहीं लोकसभा की कार्यवाही भी अनिश्चितकाल के लिए स्थगित कर दी है.
वक्फ संशोधन बिल के लिए जेपीसी का गठन
वक्फ संशोधन बिल के लिए जेपीसी का गठन हो गया है. जेपीसी में लोकसभा के 21 सांसद शामिल हैं वहीं राज्यसभा के 10 सांसदों के नाम हैं. वक्फ संशोधन बिल के लिए 31 सदस्यों की टीम बनी है.
राज्यसभा की कार्यवाही स्थगित
राज्यसभा की कार्यवाही भोजनावकाश के बाद दोपहर दो बजे फिर शुरू हुई तो उपसभापति हरिवंश ने बिना कोई कारण बताये अपराह्न ढाई बजे तक के लिए बैठक को स्थगित कर दिया.
विपक्ष के खिलाफ राज्यसभा में निंदा प्रस्ताव
राज्यसभा में बीजेपी सांसद जेपी नड्डा ने विपक्ष के खिलाफ निंदा प्रस्ताव लाया. उन्होंने कहा कि विपक्ष का रवैया निंदनीय है. उन्हें माफी मांगनी चाहिए.
राज्यसभा में सभापति की टोन पर सवाल
सपा की राज्यसभा सांसद जया बच्चन ने राज्यसभा में सभापति की टोन पर सवाल उठाया और कहा- ये स्वीकार्य नहीं है. इस पर सभापति जगदीप धनखड़ नाराज हो गए और संसद में जोरदार हंगामा शुरू हो गया.
जया बच्चन के आरोप पर भड़क गए सभापति जगदीप धनखड़
राज्यसभा में जोरदार हंगामा शुक्रवार को हुआ. सपा सांसद जया बच्चन के आरोप पर सभापति जगदीप धनखड़ नाराज हो गए. इसके बाद विपक्ष के सांसदों ने वाकआउट कर दिया.
राज्यसभा से विपक्षी सांसदों ने वाकआउट किया
राज्यसभा में सत्ता पक्ष के एक सदस्य से माफी मांगने का निर्देश दिये जाने की मांग को आसन द्वारा अस्वीकार किए जाने के बाद विपक्षी सदस्यों ने असंतोष जताते हुए सदन से वाकआउट किया.
लोकसभा में समुद्र द्वारा माल वहन विधेयक, 2024 और वहन पत्र विधेयक, 2024 विधेयक पेश
सरकार ने लोकसभा में समुद्र द्वारा माल वहन विधेयक, 2024 और वहन पत्र विधेयक, 2024 विधेयक पेश किया.
लोकसभा में बैंककारी विधियां (संशोधन) विधेयक, 2024 पेश
सरकार ने लोकसभा में बैंककारी विधियां (संशोधन) विधेयक, 2024 पेश कर दिया है.
रूसी सेना में भारतीयों का मुद्दा लोकसभा में उठा
रूसी सेना में भारतीयों का मुद्दा लोकसभा में AIMIM सांसद असदुद्दीन ओवैसी ने उठाया जिसका जवाब विदेश मंत्री एस जयशंकर ने दिया. देखें वीडियो
budgetsession2024
— SansadTV (@sansad_tv) August 9, 2024
EAM Minister @DrSJaishankar replies to the questions asked by member during questionhour in loksabha regarding Indians in Russian Army@ombirlakota @LokSabhaSectt @MEAIndia pic.twitter.com/TnfKaigRv1
लोकसभा ने ‘भारत छोड़ो आंदोलन’ की वर्षगांठ पर राष्ट्रपिता और अन्य स्वतंत्रता सेनानियों को याद किया
लोकसभा ने ‘भारत छोड़ो आंदोलन’ के 82 वर्ष पूरे होने के अवसर पर शुक्रवार को राष्ट्रपिता महात्मा गांधी और अन्य स्वतंत्रता सेनानियों को श्रद्धांजलि दी तथा उनके त्याग एवं बलिदान का स्मरण किया. सदन की कार्यवाही आरंभ होने पर लोकसभा अध्यक्ष ओम बिरला ने कहा कि देश भारत छोड़ो आंदोलन की 82वीं वर्षगांठ मना रहा है.
यमुना हमारी मां है और आज यह वेंटिलेटर पर : स्वाती मालिवाल
राज्यसभा में स्वाती मालिवाल ने कहा कि दिल्ली सरकार ने 2021 में वादा किया था कि वे 2025 तक यमुना को इतना साफ कर देंगे. उन्होंने इसमें करोड़ों खर्च किए हैं लेकिन फिर भी स्थिति जस की तस बनी हुई है. यमुना हमारी मां है और आज यह वेंटिलेटर पर है.
दिल्ली में यमुना नदी नाले में तब्दील, राज्यसभा में स्वाति मालीवाल ने कहा
संसद की कार्यवाही जारी है. राज्यसभा में स्वाति मालीवाल ने कहा कि दिल्ली में यमुना नदी नाले में तब्दील हो गई है. बिना प्लान के बनाए गए सीवेज नदी में जा रहा है. दिल्ली से होकर गुजरने वाली यमुना का 76% हिस्सा प्रदूषित हो जाता है.
जयराम रमेश ने धर्मेंद्र प्रधान के खिलाफ राज्यसभा में विशेषाधिकार हनन प्रस्ताव का नोटिस पेश किया
कांग्रेस सांसद जयराम रमेश ने केंद्रीय शिक्षा मंत्री धर्मेंद्र प्रधान के खिलाफ राज्यसभा में विशेषाधिकार हनन प्रस्ताव का नोटिस पेश किया और उन पर एनसीईआरटी की पाठ्यपुस्तकों से प्रस्तावना हटाने के मुद्दे पर सदन (राज्यसभा) को गुमराह करने का आरोप लगाया.
parliamentmonsoonsession | Congress MP Jairam Ramesh moved a Privilege Motion notice in Rajya Sabha, against Union Education Minister Dharmendra Pradhan, accusing him of misleading the House (Rajya Sabha) on the issue of removal of Preamble from NCERT textbooks.
— ANI (@ANI) August 9, 2024