Parliament News Updates : राहुल, प्रशांत, बीजेपी के दो मंत्रियों व लवासा के फोन थे निशाने पर, रिपोर्ट में दावा
Parliament LIVE Updates: लोकसभा और राज्यसभा में विपक्ष ने जोरदार हंगामा किया. विपक्षी दलों के सदस्यों के हंगामे के कारण प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी अपनी मंत्रिपरिषद के नये सदस्यों का परिचय उच्च सदन में नहीं करवा पाए. monsoon session,pm modi,congress,price rise,fuel price hike,covid-19,farm laws
मुख्य बातें
Parliament LIVE Updates: लोकसभा और राज्यसभा में विपक्ष ने जोरदार हंगामा किया. विपक्षी दलों के सदस्यों के हंगामे के कारण प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी अपनी मंत्रिपरिषद के नये सदस्यों का परिचय उच्च सदन में नहीं करवा पाए. monsoon session,pm modi,congress,price rise,fuel price hike,covid-19,farm laws
लाइव अपडेट
राहुल गांधी, प्रशांत किशोर, भाजपा के दो मंत्रियों और लवासा के फोन नंबर थे निशाने पर, रिपोर्ट में दावा
कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी, भाजपा के मंत्रियों अश्विनी वैष्णव और प्रह्लाद सिंह पटेल, पूर्व निर्वाचन आयुक्त अशोक लवासा और चुनाव रणनीतिकार प्रशांत किशोर उन लोगों में शामिल हैं, जिनके फोन नंबरों को इजराइली स्पाइवेयर के जरिये हैकिंग के लिये सूचीबद्ध किया गया था. एक अंतरराष्ट्रीय मीडिया संघ ने सोमवार को यह जानकारी दी.
पेगासस मामला : कैप्टन अमरिंदर सिंह ने बताया लोकतंत्र पर हमला
पंजाब के मुख्यमंत्री अमरिंदर सिंह ने सोमवार को पेगासस जासूसी मुद्दे पर भाजपा के नेतृत्व वाली केंद्र सरकार पर हमला करते हुए कहा कि यह देश के लोकतंत्र पर एक चौंकाने वाला हमला है. उन्होंने उच्चतम न्यायालय से मामले का संज्ञान लेने का आग्रह किया.
तीखे सवाल करें विपक्ष, सरकार को जवाब देने का मौका भी दें : पीएम
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने सोमवार को सांसदों और सभी राजनीतिक दलों से संसद के मानसून सत्र में तीखे से तीखे सवाल करने का आग्रह किया, लेकिन साथ में यह भी कहा कि शांत वातावरण में वह सरकार को जवाब देने का मौका दें.
पेगासस मामले पर कांग्रेस ने गृह मंत्री अमित शाह से मांगा इस्तीफा
कांग्रेस ने सोमवार को दावा किया कि इजरायली स्पाइवेयर पेगासस का उपयोग करके पार्टी के पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी, कई अन्य विपक्षी नेताओं, मीडिया समूहों और अलग अलग क्षेत्रों के प्रमुख लोगों की जासूसी कराई गई. कांग्रेस ने कहा कि इस मामले में गृह मंत्री अमित शाह को इस्तीफा देना चाहिए या फिर उन्हें बर्खास्त किया जाए. साथ ही प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की भूमिका की जांच होनी चाहिए.
मॉनसून सत्र की हंगामेदार शुरुआत
संसद के मॉनसून सत्र की सोमवार को हंगामेदार शुरूआत हुई. विभिन्न मुद्दों को लेकर सरकार को घेरने के मकसद से विपक्ष के हंगामे के कारण दोनों सदनों की बैठक बार बार बाधित हुई. हंगामे के कारण प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी अपनी मंत्रिपरिषद के सदस्यों का परिचय भी नहीं करवा पाए. हंगामे के कारण लोकसभा दो बार और राज्यसभा तीन बार के स्थगन के बाद पूरे दिन के लिए स्थगित कर दी गयी.
सदन में बोले पीएम मोदी- कुछ लोगों को रास नहीं आ रहा, नए मंत्रियों का कराया जाए परिचय
सुबह 11 बजे सदन की बैठक शुरू होने पर चार नवनिर्वाचित सदस्यों ने शपथ ग्रहण किया. इसके बाद प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की ओर से लोकसभा में मंत्रिपरिषद के नये सदस्यों का परिचय कराने के दौरान कांग्रेस समेत कुछ विपक्षी दलों के सदस्यों ने केंद्र के तीन नये कृषि कानूनों और अन्य विषयों पर हंगामा शुरू कर दिया. इस पर प्रधानमंत्री ने विपक्षी सदस्यों को आड़े हाथ लेते हुए कहा कि कुछ लोगों को यह रास नहीं आ रहा है कि दलित, आदिवासी, ओबीसी और महिला मंत्रियों का यहां परिचय कराया जाए.
विपक्ष के हंगामे के कारण लोकसभा में कामकाज बाधित
संसद के मॉनसून सत्र के पहले दिन लोकसभा में सोमवार को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी विपक्ष के हंगामे के कारण अपने मंत्रिपरिषद के नये सदस्यों का परिचय नहीं करा सके और कांग्रेस समेत विपक्षी दलों के सदस्यों की नारेबाजी जारी रहने के कारण सदन की बैठक को दो बार के स्थगन के बाद दिनभर के लिए स्थगित कर दिया गया.
विपक्ष के हंगामे बीच दोनों सदनों की कार्यवाही मंगलवार तक के लिए स्थगित
संसद के मानसून सत्र के दौरान सरकार कई विधेयकों को पारित कराना चाहती है. जबकि, विपक्ष भी कोविड-19 की कोरोना दूसरी लहर से निपटने के तरीके, पेट्रोल-डीजल की कीमतों में बढ़ोतरी और किसान आंदोलन के मुद्दे पर सरकार को घेरने की तैयारी में है. इसी के मद्देनजर संसद के दोनों सदनों में आज पहले दिन विपक्षी सदस्यों ने जमकर हंगामा किया. इसी के मद्देनजर दोनों सदनों की कार्यवाही कल 11 बजे तक के लिए स्थगित कर दी गई.
दोनों सदनों की कार्यवाही कल सुबह 11 बजे तक के लिए स्थगित
विपक्ष के हंगामे के मद्देनजर राज्यसभा को कल सुबह 11 बजे तक के लिए स्थगित किया गया. वहीं, लोकसभा को कल सुबह11 बजे तक के लिए स्थगित किया गया.
सदन के पहले दिन विपक्ष के व्यवहार की हम निंदा करते हैं : पीयूष गोयल
राज्यसभा में सदन के नेता सदन पीयूष गोयल ने कहा कि मॉनसून सत्र के पहले दिन जिस तरह से विपक्ष ने व्यवहार किया, उसकी हम निंदा करते हैं. आज दोनों सदनों में दुर्भाग्यपूर्ण स्थिति देखने को मिली. जब भी नया मंत्रिमंडल बनता है या मंत्रिमंडल में बदलाव होता है तो प्रधानमंत्री नए मंत्रियों का परिचय कराते हैं.
कोरोना काल में भी सदन में हो सार्थक चर्चा : पीएम मोदी
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा कि हम चाहते हैं, सदन में कोरोना नियमों का पालन किया जाए. कोरोना काल में भी सदन में सार्थक चर्चा हो. सरकार हर सवाल का जवाब देने के लिए तैयार है. इसके अलावा सदन के बाहर जानकारी देने के लिए भी तैयार हैं.
विपक्ष के हंगामे के बाद लोकसभा की कार्यवाही दोपहर 3:30 बजे तक स्थगित
विपक्ष के हंगामे के बाद लोकसभा की कार्यवाही दोपहर 3:30 बजे तक स्थगित हुई. वहीं, हंगामे के कारण राज्यसभा की कार्यवाही दोपहर 3 बजे तक स्थगित कर दी गयी.
भाजपा सांसद मुख्तार अब्बास नकवी को राज्यसभा में सदन का उपनेता नियुक्त किया गया!
न्यूज एजेंसी एएनआई की रिपोर्ट में सूत्रों के हवाले से बताया गया है कि केंद्रीय मंत्री और भाजपा सांसद मुख्तार अब्बास नकवी को राज्यसभा में सदन का उपनेता नियुक्त किया गया.
विपक्ष ने दोबारा हंगामा शुरू कर दिया
सदन की कार्यवाही जब 2 बजे शुरू हुई तो विपक्ष ने दोबारा हंगामा शुरू कर दिया. हंगामे की वजह से लोकसभा की कार्यवाही 3:30 बजे तक जबकि राज्यसभा की कार्यवाही 3 बजे तक के लिए स्थगित कर दी गई.
राज्यसभा दो बजे तक के लिए स्थगित
विभिन्न मुद्दों पर विपक्षी सदस्यों के हंगामे के कारण राज्यसभा की कार्यवाही सोमवार को दोपहर 12 बजकर करीब 45 मिनट पर अपराह्न दो बजे तक के लिए स्थगित कर दी गई.
मंत्रियों की सूची सदन के पटल पर
राज्यसभा में विभिन्न मुद्दों पर विपक्षी दलों के सदस्यों के हंगामे के कारण प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी अपनी मंत्रिपरिषद के नये सदस्यों का परिचय उच्च सदन में नहीं करवा पाए, उन्होंने मंत्रियों की सूची सदन के पटल पर रखी.
राज्यसभा में जोरदार हंगामा
पीएम मोदी के संबोधन के दौरान राज्यसभा में जोरदार हंगामा जारी है. हंगामे के बीच प्रधानमंत्री ने कहा कि महिलाओं और दलितो का मंत्री बनना विपक्ष को रास नहीं आ रहा है. किसान परिवार के बच्चे मंत्री बने हैं. विपक्ष नहीं चाहता ये लोग आगे बढें. विपक्ष की मानसिकता महिला और दलित विरोधी है. हंगामे को लेकर पीयूष गोयल ने कहा कि विपक्ष ने परंपरा तोड़ी है.
विपक्ष ने संसदीय परंपरा को तोड़ा : राजनाथ सिंह
प्रधानमंत्री को लोकसभा में नहीं बोलने देने को लेकर रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने कहा कि विपक्ष ने संसदीय परंपरा को तोड़ा है. नये मंत्रियों को परिचय नहीं होने दिया गया. यह दुर्भाग्य है. मैंने 24 साल में पहली बार ऐसा होते देखा है.
लोकसभा की कार्यवाही दोपहर दो बजे तक के लिए स्थगित
हंगामे के कारण स्पीकर ने लोकसभा की कार्यवाही दोपहर दो बजे तक के लिए स्थगित कर दी.
राज्यसभा की कार्यवाही 12:24 बजे तक के लिए स्थगित
राज्यसभा के पिछले दिनों दिवंगत हुए वर्तमान सदस्य डॉ. रघुनाथ महापात्र एवं राजीव सातव के सम्मान में उच्च सदन की बैठक सोमवार को एक घंटे के लिए दोपहर 12 बजकर 24 मिनट तक के लिए स्थगित कर दिया गया.
पीएम मोदी के संबोधन के पहले लोकसभा में विपक्ष का हंगामा शुरू
पीएम मोदी के संबोधन के पहले लोकसभा में विपक्ष का हंगामा शुरू हो गया. स्पीकर ओम बिरला ने विपक्ष से शांति बनाये रखने की अपील की. हंगामे के बीच पीएम मोदी ने कहा कि खुशी है कि कई महिलाएं और दलित भाई मंत्री बनें लेकिन ये विपक्ष को रास नहीं आ रहा है. हमारे कई मंत्री ग्रामीण क्षेत्र से आते हैं.
लोकसभा और राज्यसभा की कार्यवाही शुरू
लोकसभा और राज्यसभा की कार्यवाही शुरू हो चुकी है. सदन के शुरू होते ही नये सांसदों का स्वागत किया गया.
संसद का मानसून सत्र परिणामकारी हो, सार्थक चर्चा के लिए समर्पित हो: प्रधानमंत्री
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने सोमवार को कहा कि संसद का मानसून सत्र सार्थक चर्चा के लिए समर्पित हो क्योंकि जनता कई मुद्दों पर जवाब चाहती है और इसके लिए सरकार पूरी तरह तैयार है. संसद के मानसून सत्र के पहले दिन पत्रकारों से चर्चा में प्रधानमंत्री ने विपक्षी दलों से तीखे से तीखे सवाल पूछने को कहा लेकिन साथ ही आग्रह किया कि शांत वातावरण में वह सरकार को जवाब देने का मौका भी दें.
केंद्रीय संसदीय कार्य मंत्री प्रहलाद जोशी ने कहा
केंद्रीय संसदीय कार्य मंत्री प्रहलाद जोशी ने कहा कि सरकार किसी चर्चा से नहीं भाग रही है, सरकार सार्थक चर्चा में विश्वास करती है. कोरोना की दूसरी वेव के बाद हम क्या चर्चा कर रहे हैं, लोग ये देख रहे हैं. हमारे बहुत लंबित बिल हैं, लोग सरकार और विपक्ष से उम्मीद कर रहे हैं.
एडवाइजरी कमेटी की बैठक आज शाम 4 बजे
राज्यसभा की बिजनेस एडवाइजरी कमेटी की बैठक आज शाम 4 बजे होगी.
कांग्रेस सांसद मल्लिकार्जुन खड़गे ने कहा
कांग्रेस सांसद मल्लिकार्जुन खड़गे ने कहा कि हमने महंगाई और कुछ लोगों ने किसानों के मुद्दों पर नोटिस दिया है. बिजनेस एडवाइजरी कमेटी से जिन चीज़ों की अनुमति मिलती है, उन पर चर्चा होगी। हम महंगाई और किसानों का मुद्दा उठाने वाले हैं.
संसद में तीखे और धारदार सवाल पूछें
पीएम मोदी ने कहा कि संसद में तीखे और धारदार सवाल पूछें. मैं सभी पार्टी से आग्रह करूंगा कि सभी सवाल पूछें और सरकार को जवाब देने का मौका दें. सदन सार्थक चर्चा होनी चाहिए.
सत्र के पहले पीएम मोदी ने कहा कि सदन में कोरोना नियमों का पालन हो. सभी लोग कोरोना वैक्सीन लगवाएं. वैक्सीन बांह में लगती है जिससे आप 'बाहुबली' बन जाते हैं.
तेल की बढ़ती कीमतों के विरोध में साइकिल चलाकर संसद पहुंचे सांसद
तेल की बढ़ती कीमतों के विरोध में साइकिल चलाकर टीएमसी के सांसद संसद पहुंचे.
आज लोकसभा में फैक्टरिंग रेगुलेशन(संशोधन) विधेयक, 2020 पेश करेंगी सीतारमण
केंद्रीय वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण आज लोकसभा में फैक्टरिंग रेगुलेशन(संशोधन) विधेयक, 2020 पेश करेंगी.
थरूर व तिवारी लोकसभा तथा अम्बिका व दिग्विजय को राज्यसभा में कांग्रेस के रणनीतिक समूह में जगह
संसद के मॉनसून सत्र से पहले कांग्रेस अध्यक्ष सोनिया गांधी ने संसद के लिये पार्टी के रणनीतिक समूहों को पुनर्गठित करते हुए पार्टी नेताओं मनीष तिवारी और शशि थरूर को लोकसभा में जबकि अम्बिका सोनी तथा दिग्विजय सिंह को राज्यसभा के समूह में शामिल किया.
विपक्ष इन मुद्दों पर करेगा हंगामा
विपक्ष भी कोरोना संक्रमण की दूसरी लहर से निपटने के तरीके, ईंधन की कीमतों में वृद्धि और किसान आंदोलन के मुद्दे पर सरकार को घेरने की तैयारी में है.
विभिन्न मुद्दों पर उपयोगी चर्चा करने के पक्ष में सरकार
संसदीय कार्य मंत्री प्रह्लाद जोशी के मुताबिक, प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने रविवार को सर्वदलीय बैठक में कहा कि सरकार संसद में विभिन्न मुद्दों पर उपयोगी चर्चा करने के पक्ष में है.
राजद ने सदन में नोटिस दिया
कोरोना से हुई मौत के आंकड़ों पर राजद ने सदन में नोटिस दिया है.
टीएमसी के सांसद आज साइकिल से संसद पहुंचेंगे
पेट्रोल-डीज़ल और रसोई गैस की कीमतों में बढ़ोतरी के विरोध में तृणमूल कांग्रेस (टीएमसी) के सांसद आज साइकिल से संसद जाएंगे.
सदन में कार्यस्थगन नोटिस
कांग्रेस सांसद मनिकम टैगोर ने पेट्रोल-डीज़ल की बढ़ती कीमतों और महंगाई पर चर्चा करने के लिए सदन में कार्यस्थगन नोटिस दिया.
आप का कृषि कानूनों को लेकर सदन में स्थगन प्रस्ताव
आम आदमी पार्टी (आप) के लोकसभा सांसद भगवंत मान ने केंद्र सरकार के कृषि कानूनों को लेकर सदन में स्थगन प्रस्ताव नोटिस दिया.
मनीष तिवारी ने सदन में स्थगन प्रस्ताव नोटिस दिया
कांग्रेस के लोकसभा सांसद मनीष तिवारी ने केंद्र सरकार के कृषि कानूनों को लेकर सदन में स्थगन प्रस्ताव नोटिस दिया.
टीएमसी ने सदन में नोटिस दिया
टीएमसी ने महंगाई, कृषि कानून समेत कई मुद्दों को लेकर सदन में नोटिस दिया.
आज से संसद का मॉनसून सत्र
संसद के मॉनसून सत्र से एक दिन पहले रविवार को सर्वदलीय बैठक हुई. इस दौरान प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने सभी दलों को विश्वास दिलाया कि सरकार संसद में विभिन्न मुद्दों पर स्वस्थ व सार्थक चर्चा को तैयार है. नियमों व प्रक्रिया के तहत उठाये गये हर मुद्दे का जवाब देगी. उन्होंने कहा कि जन प्रतिनिधियों, खासतौर पर विपक्ष के सुझाव मूल्यवान हैं, क्योंकि वे चर्चा को समृद्ध बनाते हैं. बैठक में 33 दलों के 40 नेताओं ने हिस्सा लिया. कोरोना की दूसरी लहर के बाद यह संसद का पहला सत्र होने जा रहा है.
सदस्यों की मांग : एमपीलैड कोष बहाल हो
लोकसभा अध्यक्ष ओम बिरला की अध्यक्षता में हुई सर्वदलीय बैठक में कांग्रेस और टीएमसी समेत विभिन्न दलों के संसद सदस्यों ने स्थानीय क्षेत्र विकास योजना (एमपीलैड) कोष को बहाल करने की मांग की. बिरला ने सदस्यों को आश्वासन दिया कि वह इस मुद्दे को सरकार और उसके शीर्ष पदाधिकारियों के समक्ष उठायेंगे.
Posted By : Amitabh Kumar