15.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

Parliament : पेट्रोल की बढ़ती कीमत को लेकर सदन में हंगामा, दोनों सदन कल तक के लिए स्थगित

Parliament LIVE : संसद के बजट सत्र का दूसरा चरण कल यानी आठ मार्च से शुरू हुआ है. आज दूसरे चरण के सत्र का दूसरा दिन है. आज से संसद की कार्यवाही अपने निर्धारित समय से हो रही है. राज्यसभा और लोकसभा की कार्यवाही 11 बजे से शुरू हुई है. राज्यसभा के उपसभापति हरिवंश ने आज सदन में कहा कि राज्यसभा के सदस्य अब राजस्भा और उसकी गैलरी में फिजिकल डिस्टेंस के साथ बैठेंगे.

लाइव अपडेट

दो बार स्थगित होने के बाद कल तक के लिए स्थगित हुई राज्यसभा

उच्च सदन की कार्यवाही दो बार के स्थगन के बाद अंतत: दिनभर के लिए स्थगित कर दी गयी दो बार के स्थगन के बाद दोपहर दो बजे बैठक शुरू होने पर उपसभापति हरिवंश ने माध्यस्थम और सुलह (संशोधन) विधेयक, 2021 पर चर्चा शुरू कराने की कोशिश की. लेकिन कांग्रेस नीत विपक्ष पेट्रोलियम उत्पादों की कीमतों में वृद्धि के मुद्दे पर चर्चा कराने पर अड़ा रहा, जिसके बाद सदन कल तक के लिए स्थगित कर दी गयी.

पेट्रोल की बढ़ती कीमत को लेकर सदन में हंगामा

पेट्रोल की बढ़ती कीमत को लेकर आज सुबह से ही दोनों सदन में विपक्ष ने जोर हंगामा किया, जिसके कारण कार्यवाही बार-बार स्थगित की गयी. अंतत: जब हंगामा नहीं थमा तो दोनों ही सदन की कार्यवाही को कल तक के लिए स्थगित कर दिया है.

राज्यसभा में बोले अनुराग ठाकुर- पेट्रोल और डीजल को जीएसटी के दायरे में लाने के लिए अभी तक नहीं की गयी सिफारिश

राज्यसभा में बोले अनुराग ठाकुर- पेट्रोल और डीजल को जीएसटी के दायरे में लाने के लिए अभी तक नहीं की गयी सिफारिश

पेट्रोल की बढ़ती कीमत के कारण राज्यसभा की कार्यवाही दो बजे तक के लिए स्थगित

पेट्रोल की बढ़ती कीमत के कारण राज्यसभा की कार्यवाही दो बजे तक के लिए स्थगित

राज्यसभा में पेट्रोल की बढ़ती कीमत को लेकर विपक्ष ने की नारेबाजी

राज्यसभा में पेट्रोल की बढ़ती कीमत को लेकर विपक्ष ने की नारेबाजी, हंगामे के कारण 12 बजे तक स्थगित हुई कार्यवाही

PM Kisan Samman Nidhi Yojana : 31 मार्च से पहले करें रजिस्ट्रेशन, होगा चार हजार रुपये का फायदा

पेट्रोल की बढ़ती कीमत और महंगाई पर लोकसभा में हंगामा

लोकसभा में आज पेट्रोल की बढ़ती कीमत और महंगाई को लेकर हंगामा हुआ जिसके बाद सदन की कार्यवाही 12 बजे तक स्थगित कर दी गयी.

Posted By : Rajneesh Anand

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें