10.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

Pegasus Spyware : आज भी संसद में होगा जोरदार हंगामा ? बोले मनोज झा- जेब में हाथ डालकर…

Parliament Monsoon Session 2021,pm modi,Pegasus Spyware- राजद सांसद मनोज झा ने कहा कि पेगासस मुद्दे पर संसद में गतिरोध खत्म करने के लिए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी हस्तक्षेप करें.

Parliament Monsoon Session 2021 : पेगासस मुद्दे पर (Pegasus Spyware) संसद में सोमवार को भी हंगामा हो सकता है. संसद सत्र में केवल पांच दिन शेष हैं और इससे पहले भी सदन हंगामे की भेंट चढ़ चुका है. राष्ट्रीय जनता दल (राजद) के नेता मनोज कुमार झा ने रविवार कहा कि सरकार संसद में पेगासस गतिरोध पर वार्ता के रास्ते बंद कर रही है और मुद्दे के समाधान के लिए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को हस्तक्षेप करना चाहिए.

मनोज कुमार झा ने कहा कि संसद के व्यर्थ गए समय के बदले मानसून सत्र का विस्तार किया जाना चाहिए. राज्यसभा सदस्य झा ने इस बात के लिए भी सरकार की आलोचना की कि वह बार-बार जोर देकर यह कह रही है कि विपक्षी दलों के साथ संवाद कायम करने का प्रयास किया जा रहा है. उन्होंने कहा कि इसका मतलब यह नहीं होता कि आप ‘‘जेब में हाथ डालकर, चेहरे पर कठोर भाव बनाकर कहें कि हमारे पास देने को बस यही है, कुछ और नहीं.”

झा ने पीटीआई-भाषा को दिए साक्षात्कार में कहा कि संवाद कायम करने की आड़ में वे वार्ता के लिए दरवाजे बंद कर रहे हैं. मैंने कई बार यह कहा है कि संवाद बनाने की जिम्मेदारी जिन तथाकथित लोगों को दी गई, संभवत: उनके पास किसी तरह की ठोस पेशकश देने का अधिकार नहीं है.

Also Read: राहुल गांधी का ट्विटर अकाउंट अस्थायी तौर पर सस्पेंड, थोड़ी देर में हुआ बहाल

उल्लेखनीय है कि 19 जुलाई को संसद का मानसून सत्र शुरू होने के बाद से ही विपक्षी दलों के विरोध और गतिरोध के कारण सदन की कार्यवाही बाधित रही है. विपक्ष पेगासस जासूसी विवाद पर चर्चा की मांग पर अड़ा है. कुछ मीडिया संगठनों के अंतरराष्ट्रीय समूह ने कहा था कि भारत में पेगासस स्पाईवेयर के जरिए 300 से अधिक मोबाइल नंबरों की संभवत: निगरानी की गयी. इसमें कांग्रेस नेता राहुल गांधी, दो मंत्री प्रह्लाद सिंह पटेल और अश्विनी वैष्णव, कारोबारी अनिल अंबानी, 40 से अधिक पत्रकारों, तीन विपक्षी नेताओं के अलावा अनेक कार्यकर्ताओं के नंबर भी थे। सरकार इस मामले में विपक्ष के सभी आरोपों को खारिज करती रही है.

Posted By : Amitabh Kumar

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें