18.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

Parliament Monsoon Session: महंगाई, जीएसटी और सोनिया गांधी के मामले को लेकर राज्यसभा में विपक्ष का हंगामा

Parliament Monsoon Session: सुबह सदन की बैठक शुरू होते ही सभापति एम वेंकैया नायडू ने विपक्ष के नेता मल्लिकार्जुन खड़गे को उनके 80वें जन्मदिन पर बधाई दी. साथ ही उन्होंने तेलंगाना राष्ट्र समिति के सदस्य जोगिनापल्ली संतोष कुमार को भी जन्मदिन की शुभकामनाएं दीं.

Parliament Monsoon Session: महंगाई, जीएसटी और ‘नेशनल हेराल्ड’ अखबार से जुड़े धनशोधन के मामले में कांग्रेस अध्यक्ष सोनिया गांधी से प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) की पूछताछ जैसे मुद्दों को लेकर कांग्रेस सहित अन्य विपक्षी दलों के सदस्यों के हंगामे के कारण गुरुवार को राज्यसभा की कार्यवाही आरंभ होने के पांच मिनट के भीतर ही दोपहर 12 बजे तक के लिए स्थगित कर दी गयी.

तख्तियां लिए आसन के समीप आकर नारेबाजी

सुबह सदन की बैठक शुरू होते ही सभापति एम वेंकैया नायडू ने विपक्ष के नेता मल्लिकार्जुन खड़गे को उनके 80वें जन्मदिन पर बधाई दी. साथ ही उन्होंने तेलंगाना राष्ट्र समिति के सदस्य जोगिनापल्ली संतोष कुमार को भी जन्मदिन की शुभकामनाएं दीं. इसके बाद मनोनीत सदस्य वीरेंद्र हेगड़े ने राज्यसभा की सदस्यता की शपथ ली. हेगड़े के शपथ लेने के बाद नायडू ने जैसे सदन की बैठक को आगे बढ़ाने की कोशिश की वैसे ही कांग्रेस सहित कुछ अन्य विपक्षी दलों के सदस्य हाथों में तख्तियां लिए आसन के समीप आकर नारेबाजी करने लगे.

सदन में तख्तियां और पेपर लहराए

नायडू ने इस पर आपत्ति जताई और सदस्यों से कहा कि सदन में तख्तियां और पेपर ना लहराएं. उन्होंने सदन में बैठे सचिवालय के अधिकारियों से कहा कि वे बुलेटिन में ये तख्तियां लेकर आने वाले सदस्यों के नाम लिखें और उसमें उल्लेख करें कि सभापति ने इसे आपत्तिजनक करार दिया. इसके बाद भी हंगामा नहीं थमा तब सभापति ने 11 बज कर करीब चार मिनट पर बैठक दोपहर बारह बजे तक के लिए स्थगित कर दी। कांग्रेस सदस्य के सी वेणुगोपाल ने विपक्षी दलों के नेताओं के खिलाफ केंद्रीय अन्वेषण ब्यूरो और प्रर्वतन निदेशालय जैसी केंद्रीय एजेंसियों के दुरुपयोग के मुद्दे पर सदन में नियत कामकाज स्थगित कर चर्चा की मांग करते हुए कार्यस्थगन का नोटिस दिया था.

Also Read: EXPLAINER: कैसे होता है राज्यसभा सांसद का चुनाव, झारखंड विधानसभा में इस बार कैसी रहेगी हलचल, जानें सब कुछ
ईडी ने सोनिया गांधी को पूछताछ के लिये बुलाया

ज्ञात हो कि प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) ने ‘नेशनल हेराल्ड’ अखबार से जुड़े धनशोधन के एक मामले में कांग्रेस अध्यक्ष सोनिया गांधी को पूछताछ के लिये बुलाया है. कांग्रेस के सांसदों ने संसद परिसर में इसके खिलाफ मार्च भी निकाला. उन्होंने एक बैनर भी ले रखा था जिस पर ‘स्टॉप मिसयूज ऑफ ईडी’ (ईडी का दुरुपयोग बंद करो’ लिखा हुआ था. उन्होंने मोदी सरकार के खिलाफ नारे लगाए.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें