राज्यसभा में हंगामे के बीच आधी रात तक चली लोकसभा, पास हुए ये बिल

कृषि से संबंधित दो विधेयकों को कल राज्यसभा (Rajyasabha) से पास कर दिया गया. इसके बाद राज्यसभा में खूब हंगामा हुआ. ऊपरी सदन में हंगामें के बाद लोकसभा (Loksabha) में कल कार्यवाही शुरू हुई जो आधी रात तक चली. इस दौरान नियम 193 के तहत लोकसभा में कोरोना वायरस के मुद्दे पर चर्चा हुई. इसके अलावा दो महत्वपूर्ण बिल कल पास कर लोकसभा से पास किये गये. रात 12 बजकर 36 मिनट के बाद लोकसभा को आज शाम तीन बजे तक के लिए स्थगित कर दिया गया.

By Prabhat Khabar Digital Desk | September 21, 2020 8:43 AM

कृषि से संबंधित दो विधेयकों को कल राज्यसभा से पास कर दिया गया. इसके बाद राज्यसभा में खूब हंगामा हुआ. ऊपरी सदन में हंगामे के बाद लोकसभा में कल कार्यवाही शुरू हुई जो आधी रात तक चली. इस दौरान नियम 193 के तहत लोकसभा में कोरोना वायरस के मुद्दे पर चर्चा हुई. इसके अलावा दो महत्वपूर्ण बिल कल पास कर लोकसभा से पास किये गये. रात 12 बजकर 36 मिनट के बाद लोकसभा को आज शाम तीन बजे तक के लिए स्थगित कर दिया गया.

नेशनल फॉरेंसिक साइंस बिल पारित

लोकसभा ने रविवार को राष्ट्रीय न्यायालयिक विज्ञान विश्विवद्यालय विधेयक को रविवार को मंजूरी दे दी. इसमें गुजरात फॉरेंसिक विज्ञान विश्वविद्यालय को राष्ट्रीय फॉरेंसिक विज्ञान विश्वविद्यालय के रूप में उन्नयन करने की बात कही गई है. राष्ट्रीय न्यायालयिक विज्ञान विश्विवद्यालय विधेयक को मार्च में सदन में पेश किया गया था. सदन में गृह राज्य मंत्री जी किशन रेड्डी ने चर्चा एवं पारित होने के लिये इसे पेश किया. इसे बिना चर्चा के ध्वनिमत से पारित कर दिया गया. प्रस्तावित विश्वविद्यालय के माध्यम से फॉरेंसिक विज्ञान के क्षेत्र में उत्कृष्टता हासिल करने में मदद मिलने, अध्ययन एवं शोध को बढ़ावा देने की बात कही गई है. इससे व्यवहार विज्ञान अध्ययन, अपराध विज्ञान एवं अन्य अनुषांगिक क्षेत्रों में अध्ययन किया जा सकेगा.

राष्ट्रीय रक्षा विश्वविद्यालय विधेयक 2020

लोकसभा ने राष्ट्रीय रक्षा विश्वविद्यालय विधेयक 2020 को भी मंजूरी प्रदान की. इसमें गुजरात के गांधीनगर स्थित रक्षा शक्ति विश्वविद्यालय को उन्नत करके राष्ट्रीय महत्व की संस्था का दर्जा देने का प्रस्ताव है. राष्ट्रीय रक्षा विश्वविद्यालय विधेयक पर चर्चा में भाग लेते हुए भाजपा के राज्यवर्धन राठौर ने कहा कि अब जरूरी है कि पुलिस से जुड़े क्षेत्र और नई तकनीक को लेकर शोध हो सके. यह भी जरूरी है कि हम इस क्षेत्र में निर्यातक बनें. रक्षा विश्वविद्यालय विधेयक के उद्देश्यों एवं कारणों में कहा गया है कि प्रस्तावित राष्ट्रीय रक्षा विश्वविद्यालय अनुसंधान एवं विभिन्न पक्षकारों के साथ सहयोग के माध्यम से नई जानकारियां सृजित करेगा तथा पुलिस एवं व्यवस्था, दंड न्याय प्रणाली एवं प्रशासन सुधार के संबंध में विशेष ज्ञान एवं नए कौशल, प्रशिक्षण जरूरतों को पूरा करेगा.

इसके अलावा लोकसभा में पीएम केयर्स फंडी की जानकारी दी गयी. डॉ हर्षवर्धन ने बताया कि स्वास्थ्य मंत्रालय को पीएम केयर्स फंड से 893 करोड़ रुपये मिले हैं. स्वास्थ्यमंत्री ने लोकसभा में बताया कि श्रमिक ट्रेन और बसों के माध्यम से 64 लाख प्रवासी मजदूरों को उनके गंतव्य तक पहुंचाया गया. साथ ही कई सांसदों ने अलग-अलग मुद्दे भी उठाये.

Posted By: Pawan Singh

Next Article

Exit mobile version