लाइव अपडेट
कल अनिश्चितकाल के लिए स्थगित हो सकती है लोकसभा
संसद के मॉनसून सत्र में लोकसभा की कार्यवाही कोरोना वायरस को लेकर चिंताओं के बीच तय समय से आठ दिन पहले बुधवार को अनिश्चितकाल के लिए स्थगित की जा सकती है. सूत्रों ने मंगलवार को ऐसी जानकारी दी. सूत्रों ने कहा कि बुधवार को निचले सदन की बैठक अपराह्न तीन बजे शुरू होगी और शून्यकाल संचालित किये जाने के बाद करीब पांच बजे उसे अनिश्चितकाल के लिए स्थगित किया जा सकता है.
राज्यसभा की सलाहकार समिति की बैठक आज शाम
राज्यसभा की सलाहकार समिति की बैठक आज शाम 6 बजे आयोजित की गयी है. इस 11 सदस्यीय समिति के पांच विपक्षी सदस्य बैठक का बहिष्कार करेंगे.
राज्यसभा की कार्यवाही कल सुबह नौ बजे तक के लिए स्थगित
राज्यसभा की कार्यवाही आज कल सुबह नौ बजे तक के लिए स्थगित कर दी गयी है.
राज्यसभा में पास
राज्यसभा ने अनाज, दलहन, तिलहन, खाद्य तेल, प्याज व आलू को आवश्यक वस्तुओं की सूची से हटाने के प्रावधान वाले विधेयक को मंजूरी दी.
निलंबित सांसदों को शरद पवार का समर्थन
एनसीपी नेता शरद पवार ने कहा कि मैं भी उनके (आठ निलंबित राज्यसभा सांसदों) आंदोलन में हिस्सा लूंगा और उनके समर्थन में एक दिन का उपवास रखूंगा.
बैंकिंग रेग्युलेशन बिल पास
विपक्ष के बैंकिंग रेग्युलेशन बिल पास हो गया है. बता दें कि किसान बिल पर हंगामा के बाद 8 सांसदों कए निलंबन की घटना के बाद विपक्ष ने संसद का बायकॉट कर दिया है.
सपा ने किया पूरे सत्र का बहिष्कार
सपा सांसद प्रो. रामगोपाल यादव ने कहा है कि मैंने न केवल सांसदों की सदन वापसी की मांग की बल्कि मैंने विपक्ष की तरफ से माफी भी मांगी. लेकिन मेरी माफी के बदले कोई रिस्पांस नहीं दिया गया इससे मुझे बहुत कष्ट हुआ. इसलिए मैं और मेरी पूरी पार्टी संसद के इस पूरे सत्र का बहिष्कार करती है.
अहमद पटेल ने किया ट्वीट
कांग्रेस के कोषाध्यक्ष अहमद पटेल ने कहा है कि संसद के सामने रात बिताने वाले विपक्षी सांसद को चाय नहीं, न्याय चाहिए. भाजपा सरकार ने किसानों के पक्ष में खड़े होने की वजह से उन पर हमला किया. न्याय उनका अधिकार है और ये उन्हें मिलकर रहेगा. संविधान उम्मीद करता है कि सत्ता में बैठे लोग न्याय की पेशकश करेंगे, चाय की नहीं.
नायडु ने अपील की
कांग्रेस सहित विपक्षी पार्टियों द्वारा राज्यसभा के बायकॉट के बाद सभापति वेंकैया नायडु ने अपील की है. सभापति ने कहा कि सभी लोग सदन में वापस आए और बातचीत करें.
विपक्ष ने किया राज्यसभा का बहिष्कार
8 सांसदों के निलंबन के खिलाफ विपक्ष ने हल्लाबोल दिया है. कांग्रेस सहित कई विपक्षी पार्टियों ने सदन का बहिष्कार कर दिया है.
बोले आजाद
राज्य सभा में नेता प्रतिपक्ष गुलाम नबी आजाद ने कहा कि सभी 8 सांसदों का निलंबन वापस लिया जाए.
राज्यसभा की कार्यवाही शुरू हो गई है.
उपवास पर बैठेंगे हरिवंश!
राज्यसभा के उपसभापति हरिवंश किसान बिल के दौरान सदन में जो हुआ, उससे आहत होकर उपवास पर बैठेंगे. उन्होंने इसके लिए सभापति वेंकैया नायडु से अनुमति मांगी है. इस बाबत उन्होंने पत्र भी लिखा है.
दिग्विजय सिंह ने ट्वीट कर लिखा
कांग्रेस सांसद दिग्विजय सिंह ने ट्वीट कर लिखा, 'जज़्बाती सांसदों का गॉंधी जी की प्रतिमा के सामने रात भर का धरना संसद के इतिहास में पहली बार उप सभापति के हिटलरी व्यवहार के ख़िलाफ़. इंक़लाब ज़िंदाबाद.'
मिलने पहुंचे हरिवंश
राज्यसभा के उपसभापति हरिवंश कल सस्पेंड हुए सांसदों से आज सुबह मिलने पहुंचे. बता दें कि उपसभापति जब चेयर पर थे, उस वक्त सांसदों ने हंगामा किया था, जिसके कारण सभापति वेंकैया नायडु ने आठ सांसदों को पूरे सत्र के लिए निलंबित कर दिया था.
देर रात तक चली लोकसभा की कार्यवाही
बता दें कि लोकसभा की कार्यवाही देर रात तक चली. लोकसभा में महामारी अधिनियम को पास कराया गया. इससे पहले , रविवार को भी लोकसभा देर रात तक चली थी.
सांसद और पुलिस में नोंकझोंक
विजय चौक के पास प्रदर्शन कर रहे सांसद और पुलिस के बीच नोकझोंक हुई. हालांकि वरिष्ठ अधिकारियों के दखलंदाजी के बाद मामला शांत हो गया.
राज्यसभा की कार्यवाही आज
संसद के ऊपरी सदन में किसान बिल के दौरान हुए हंगामे के कारण सोमवार को आठ सांसदों को सस्पेंड कर दिया गया, जिसके बाद कल पूरे दिन भर के लिए सदन को स्थगित करना पड़ा. माना जा रहा है कि आज भी राज्यसभा की कार्यवाही हंगामेदार हो सकती है. वहीं निलंबित सांसद रातभर संसद परिसर में ही धरना पल बैठे रहें.
धरना पर बैठे रहे निलंबित सांसद
राज्यसभा सभापति द्वारा कार्रवाई किए जाने के बाद निलंबित सांसद देर रात तक धरने पर बैठे रहे. निलंबित सांसद राजीव सातव ने ट्वीट कर लिखा, 'संसद में लोकतंत्र की हत्या का प्रयास और मोदी सरकार की किसान विरोधी तानाशाही मानसिकता के विरुद्ध सुबह के 5 बजे के बाद भी संसद भवन परिसर में प्रदर्शन जारी है. हमारा विरोध जारी रहेगा.'