Parliament Security Breach: 15 विपक्षी सांसद मौजूदा सत्र की शेष अवधि के लिए निलंबित, जानें वजह

संसदीय कार्य मंत्री प्रह्लाद जोशी ने विपक्षी सदस्यों के हंगामे के बीच कांग्रेस के टी एन प्रतापन, हिबी इडेन, जोतिमणि, रम्या हरिदास और डीन कुरियाकोस को आसन की अवमानना के मामले में शीतकालीन सत्र की शेष अवधि के लिए निलंबित करने का प्रस्ताव रखा.

By ArbindKumar Mishra | December 14, 2023 4:47 PM
an image

लोकसभा ने सदन की कार्यवाही बाधित करने और आसन की अवमानना को लेकर गुरुवार को विपक्षी दलों के 14 सदस्यों को मौजूदा संसद सत्र की शेष अवधि के लिए निलंबित कर दिया गया. जबकि राज्यसभा से भी एक सांसद को निलंबित किया गया.

लोकसभा से निलंबित होने वाले सांसद

लोकसभा से जिन सांसदों को निलंबित किया गया है, उसमें टी एन प्रतापन, हिबी इडेन, जोतिमणि, रम्या हरिदास, डीन कुरियाकोस, वीके श्रीकंदन, बेनी बेहनन, मोहम्मद जावेद और मणिकम टैगोर, कनिमोई, एस आर प्रतिबन, के एस वेकटनेशन, पी आर नटराजन और के सुब्बारायन.

राज्यसभा से डेरेक ओब्रायन को किया गया निलंबित

संसद पर आतंकी हमले की बरसी के दिन सुरक्षा में हुई चूक के मुद्दे पर चर्चा कराने की विपक्ष की मांग को लेकर हुए हंगामे के दौरान ‘अमर्यादित आचरण’ करने के लिए वरिष्ठ विपक्षी सदस्य और तृणमूल कांग्रेस के नेता डेरेक ओब्रायन को मौजूदा संसद सत्र की शेष अवधि के लिए राज्यसभा से निलंबित कर दिया गया.

Also Read: संसद की सुरक्षा में सेंध! सोशल मीडिया से जुड़े थे आरोपी, गुरुग्राम में ठहरे, दो गुटों में आये संसद

लोकसभा से निलंबित होने वाले सांसद

कांग्रेस के सांसद – टी एन प्रतापन, हिबी इडेन, जोतिमणि, रम्या हरिदास, डीन कुरियाकोस, वीके श्रीकंदन, बेनी बेहनन, मोहम्मद जावेद और मणिकम टैगोर.

द्रमुक- कनिमोई और एस आर प्रतिबन.

माकपा- के एस वेकटनेशन और पी आर नटराजन.

भाकपा – के सुब्बारायन.

राज्यसभा से निलंबन के बावजूद डेरेक ओब्रायन के सदन में मौजूद रहने से कार्यवाही बाधित

संसद पर आतंकी हमले की बरसी के दिन सुरक्षा में हुई चूक के मुद्दे पर चर्चा कराने की विपक्ष की मांग को लेकर हुए हंगामे के दौरान ‘अमर्यादित आचरण’ करने के लिए वरिष्ठ विपक्षी सदस्य और तृणमूल कांग्रेस के नेता डेरेक ओब्रायन को गुरुवार को मौजूदा संसद सत्र की शेष अवधि के लिए राज्यसभा से निलंबित कर दिया गया. निलंबन के बाद भी ओब्रायन के सदन में मौजूद रहने के कारण भोजनावकाश के बाद कार्यवाही चार बजे तक के लिए स्थगित कर दी गई. भोजनावकाश के बाद सदन की कार्यवाही तीन बार स्थगित हुई.

Exit mobile version