22.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

Parliament Security Breach: 7 दिन की रिमांड में भेजे गए चारों आरोपी, स्पेशल सेल करेगी पूछताछ, आतंकवाद का आरोप

संसद की सुरक्षा में चूक मामले में पुलिस ने मनोरंजन डी, सागर शर्मा, अमोल शिंदे और नीलम देवी को बुधवार को गिरप्तार किया था. गुरुवार को पुलिस ने सभी आरोपियों को एनआईए मामलों की विशेष न्यायाधीश हरदीप कौर की विशेष अदालत में पेश किया.

संसद की सुरक्षा में चूक मामले में गिरफ्तार चारों आरोपियों को कोर्ट ने 7 दिनों की पुलिस रिमांड पर भेज दिया है. कोर्ट ने कहा, जरूरत हुई तो सभी आरोपियों की रिमांड बढ़ाई भी जा सकती है. आरोपियों को दिल्ली पुलिस की स्पेशल सेल की रिमांड में रखा जाएगा, जहां सभी से पूछताछ की जाएगी.

दिल्ली पुलिस ने मांगी थी 15 दिन की हिरासत

दिल्ली पुलिस ने संसद के भीतर और बाहर हंगामा करने के आरोप में गिरफ्तार किये गये चार आरोपियों को गुरुवार को पटियाला हाउस कोर्ट में पेश किया और 15 दिन की पुलिस हिरासत में भेजने का अनुरोध किया. लेकिन कोर्ट ने आरोपियों को 7 दिनों की रिमांड में भेजने का फैसला लिया.

संसद की सुरक्षा में चूके मामले में पुलिस ने इन आरोपियों को किया गिरफ्तार

संसद की सुरक्षा में चूक मामले में पुलिस ने मनोरंजन डी, सागर शर्मा, अमोल शिंदे और नीलम देवी को बुधवार को गिरप्तार किया था. गुरुवार को पुलिस ने सभी आरोपियों को एनआईए मामलों की विशेष न्यायाधीश हरदीप कौर की विशेष अदालत में पेश किया.

Also Read: Parliament Security Breach: 15 विपक्षी सांसद मौजूदा सत्र की शेष अवधि के लिए निलंबित, जानें वजह

चारों आरोपियों पर लगे आतंकवाद के आरोप

आरोपियों पर भारतीय दंड संहिता की धाराओं के अलावा आतंकवाद-रोधी कानून यूएपीए के तहत आरोप लगाए गए हैं. अभियोजकों ने चार गिरफ्तार व्यक्तियों पर आतंकवाद का आरोप लगाया, कहा – उन्होंने भय पैदा करने का प्रयास किया. अभियोजन पक्ष में बताया कि आरोपियों ने डर और आतंक फैलाने की कोशिश की. वहीं दिल्ली पुलिस ने कोर्ट से कहा कि संसद की सुरक्षा में सेंध लगाना एक सुनियोजित हमला है.

13 दिसंबर 2023 को क्या हुआ था

संसद पर 2001 में किए गए आतंकी हमले की बरसी के दिन बुधवार को, सुरक्षा में सेंधमारी की बड़ी घटना उस वक्त सामने आई जब लोकसभा की कार्यवाही के दौरान दर्शक दीर्घा से दो लोग सदन के भीतर कूद गए और ‘केन’ के जरिये पीले रंग का धुआं फैला दिया. घटना के तत्काल बाद दोनों को पकड़ लिया गया. इस घटना के कुछ देर बाद ही पीले और लाल रंग का धुआं छोड़ने वाली ‘केन’ लेकर संसद भवन के बाहर प्रदर्शन करने वाले एक पुरुष और एक महिला को गिरफ्तार किया गया. सदन में कूदने वाले दोनों व्यक्तियों की पहचान सागर शर्मा और मनोरंजन डी के रूप में हुई. संसद भवन के बाहर से गिरफ्तार किए गए दो लोगों की पहचान हरियाणा के जींद जिले के गांव घासो खुर्द की निवासी नीलम (42) और लातूर (महाराष्ट्र) के निवासी अमोल शिंदे (25) के रूप में हुई है.

Also Read: Parliament Security Breach: क्या है सभी छह आरोपियों का कनेक्शन, पढ़ें परिजनों ने क्या कहा…

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें