11.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

संसद सुरक्षा चूक मामला: क्यों मास्टरमाइंड ललित झा ने दिया घटना को अंजाम?

Parliament Security Breach: संसद सुरक्षा उल्लंघन साजिश मामले के मास्टरमाइंड ललित झा को दिल्ली पुलिस ने कर्तव्य पथ पुलिस स्टेशन के सामने कथित तौर पर आत्मसमर्पण करने के बाद गिरफ्तार किया. इसके बाद से आरोपियों से पूछताछ की जा रही है जिसमें कई खुलासे हो रहे हैं.

Parliament Security Breach: संसद में चूक मामले में कई बातें सामने आ रहीं हैं. मामले की जांच कर रहे अधिकारियों ने बताया कि जिन लोगों ने संसद की सुरक्षा का उल्लंघन किया और लोकसभा के अंदर पीले धुएं का छिड़काव किया, उनका मकसद मीडिया का ध्यान अपनी ओर आकर्षित करना था. साथ ही वे एक राजनीतिक पार्टी बनाना चाहते थे क्योंकि उन्हें लगा कि यह उनके विचार रखने का एकमात्र तरीका हो सकता है. अंग्रेजी वेबसाइट हिंदुस्तान के अनुसार, जांचकर्ताओं ने कहा कि पूछताछ के दौरान आरोपी सागर शर्मा ने जो खुलासा किया है उसके अनुसार, प्लान के मुताबिक पहले वे संसद के बाहर खुद को आग लगाना चाहते थे लेकिन बाद में इस प्लान को ड्रॉप कर दिया गया. आपको बता दें कि सागर शर्मा वही युवक है जो बुधवार को दर्शक दीर्घा से लोकसभा की बाढ़ में घुस गया था जिसके बाद वहां अफरा तफरी मच गई थी.

Also Read: संसद सुरक्षा चूक मामला: राजनीतिक पार्टी बनाने का यह कैसा तरीका? हुआ ये बड़ा खुलासा

Parliament Security Breach: Many things are coming to light in the matter of lapse in Parliament. Officials investigating the matter said that the people who violated the security of Parliament and sprayed yellow smoke inside the Lok Sabha, their aim was to attract media attention. At the same time he wanted to form a political party because he felt that this could be the only way to express his views. According to the English website Hindustan, the investigators said that according to the disclosure made by the accused Sagar Sharma during the interrogation, according to the plan, earlier he wanted to set himself on fire outside the Parliament but later this plan was dropped. Let us tell you that Sagar Sharma is the same youth who had entered the Lok Sabha from the audience gallery on Wednesday, after which there was chaos there.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें