Loading election data...

संसद सुरक्षा चूक मामला: राजस्थान में मिले आरोपियों के मोबाइल के जले टुकड़े, जानें ताजा अपडेट

ललित झा ने पहले चारों आरोपियों के फोन नष्ट किए और दिल्ली आने से पहले उसने अपना फोन भी नष्ट कर दिया. संसद सुरक्षा चूक मामले का ताजा अपडेट जानें यहां

By Amitabh Kumar | December 17, 2023 10:58 AM
an image

संसद की सुरक्षा में हुई चूक मामले को लेकर कई तरह के खुलासे हो रहे है. इस बीच समाचार एजेंसी एएनआई ने दिल्ली पुलिस सूत्रों के हवाले से एक खबर दी है जिसमें कहा गया है कि संसद सुरक्षा उल्लंघन मामले में पांच आरोपियों के मोबाइल फोन के हिस्से राजस्थान से बरामद कर लिये गये है. सभी फोन, जो कथित ‘मास्टरमाइंड’ ललित मोहन झा ने अपने पास रखे थे, जली हुई हालत में मिले हैं. इससे पहले दिल्ली पुलिस के सूत्रों ने किया था कि ललित झा ने दिल्ली आने से पहले पांच मोबाइल फोन नष्ट कर दिए और जांच टीम को गुमराह करने का काम कर रहा है. बताया जा रहा है कि मामले के मास्टरमाइंड ने राजस्थान के कुचामन में भागने के बाद चार नहीं बल्कि पांच मोबाइल फोन नष्ट कर दिए थे.

ललित झा ने पहले चारों आरोपियों के फोन नष्ट किए

जांच में इस बात की जानकारी सामने आई है कि ललित झा ने पहले चारों आरोपियों के फोन नष्ट किए और दिल्ली आने से पहले उसने अपना फोन भी नष्ट कर दिया. एएनआई ने पुलिस सूत्रों के हवाले से बताया कि ललित लगातार जांच टीम को गुमराह कर रहा था. जांच टीम ने सेल्युलर कंपनी को पत्र लिखकर ललित और बाकी चार आरोपियों के बारे में जानकारी मांगी है.

Also Read: ‘संसद में हुई घटना चिंताजनक’, बोले प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी- जरूरी है गहराई से जांच

संसद में जारी घमासान के बीच पीएम मोदी ने कहा है कि संसद में हुई घटना चिंताजनक है. इसकी गहराई से जांच जरूरी है. आपको बता दें कि संसद में चूक की घटना 13 दिसंबर को देखने को मिली थी.

Also Read: संसद के अंदर कैसी है सुरक्षा? जानें ललित झा ने यह जानने के लिए ली किसकी मदद

संसद की सुरक्षा में सेंध मामले में छठी गिरफ्तारी

इस बीच, संसद की सुरक्षा में सेंध के मामले में छठी गिरफ्तारी राजस्थान के नागौर से महेश कुमावत की शनिवार को हुई. वह कथित तौर पर साजिश रचने के लिए पिछले दो वर्षों से अन्य आरोपियों के संपर्क में था. सबूत मिटाने के लिए उनके मोबाइल फोन नष्ट कर दिए थे. आपको बता दें कि एक सप्ताह के लिए पुलिस हिरासत में भेजे गए सभी आरोपी अलग-अलग राज्यों-कर्नाटक, महाराष्ट्र, राजस्थान, हरियाणा, उत्तर प्रदेश और बिहार से हैं. सूत्रों के हवाले से जो मीडिया में खबर चल रही है उसके अनुसार, जैसे-जैसे जांच का दायरा बढ़ा है, पुलिस टीम 13 दिसंबर की घटना की आगे की जांच के लिए आरोपियों के राज्यों के लिए रवाना हो गई हैं.

Exit mobile version