Loading election data...

संसद सुरक्षा चूक मामला: इस हालत में मिले आरोपियों के मोबाइल, देखें वीडियो

ललित झा ने पहले चारों आरोपियों के फोन नष्ट किए और दिल्ली आने से पहले उसने अपना फोन भी नष्ट कर दिया. संसद सुरक्षा चूक मामले का ताजा अपडेट जानें यहां देखें ये वीडियो

By Amitabh Kumar | December 17, 2023 2:01 PM

संसद सुरक्षा चूक मामला:  आरोपियों के मोबाइल के जले टुकड़ो से ये बड़ी बात आई सामने #securitybreach

संसद की सुरक्षा में हुई चूक मामले को लेकर कई तरह की बात सामने आ रही है. पहले खबर आई थी की सरेंडर करने से पहले मामले के मास्टरमाइंड ललित झा ने मोबाइल को नष्ट कर दिया था. इस संबंध में समाचार एजेंसी एएनआई ने दिल्ली पुलिस सूत्रों के हवाले से एक खबर दी है जिसमें कहा गया है कि संसद सुरक्षा उल्लंघन मामले में पांच आरोपियों के मोबाइल फोन के हिस्से राजस्थान से बरामद कर लिये गये है. सभी फोन, जो कथित ‘मास्टरमाइंड’ ललित मोहन झा ने अपने पास रखे थे, जली हुई हालत में पुलिस को मिले हैं. इससे पहले दिल्ली पुलिस के सूत्रों ने किया था कि ललित झा ने दिल्ली आने से पहले पांच मोबाइल फोन नष्ट कर दिए और जांच टीम को गुमराह करने का काम कर रहा है. बताया जा रहा है कि मामले के मास्टरमाइंड ने राजस्थान के कुचामन में भागने के बाद चार नहीं बल्कि पांच मोबाइल फोन नष्ट कर दिए थे.

Also Read: संसद सुरक्षा चूक मामला: राजस्थान में मिले आरोपियों के मोबाइल के जले टुकड़े, जानें ताजा अपडेट

Many things are coming to light regarding the lapse in security of Parliament. Earlier it was reported that before surrendering, the mastermind of the case, Lalit Jha, had destroyed the mobile. In this regard, news agency ANI has given a news quoting Delhi Police sources in which it has been said that mobile phone parts of five accused in the Parliament security breach case have been recovered from Rajasthan. All the phones, which were kept by the alleged ‘mastermind’ Lalit Mohan Jha, were found by the police in burnt condition. Earlier, Delhi Police sources had said that Lalit Jha had destroyed five mobile phones before coming to Delhi and was trying to mislead the investigation team. It is being told that the mastermind of the case had destroyed not four but five mobile phones after fleeing to Kuchaman, Rajasthan.

Exit mobile version