12.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

Parliament Security Breach: क्या है सभी छह आरोपियों का कनेक्शन, पढ़ें परिजनों ने क्या कहा…

लोकसभा में बीते दिन बुधवार को सदन की कार्यवाही के दौरान दो लोग दर्शक दीर्घा से कूद पड़े जिसके बाद सुरक्षा संबंधी कई विषयों पर सवाल खड़ा होने लगा. यह घटना छह लोगों की साजिश बताई जा रही है जिसमें से चार लोगों को गिरफ्तार किया जा चुका है. आइए जानते है आखिर क्या है इन सभी का कनेक्शन...

Parliament Security Breach: 13 दिसंबर का दिन और संसद भवन का पुराना नाता रहा है. साल 2001 में संसद भवन पर आतंकियों का हमला और अब 2023 में सदन की सुरक्षा में चूक. बुधवार की सुबह जब प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी समेत अधिकतर सांसद श्रद्धांजलि सभा में मौजूद थे तो उन्होंने शायद यह नहीं सोचा होगा कि दोपहर को उसी भवन की सुरक्षा में चूक होगी. आधे घंटे के भीतर सदन के बाहर और अंदर दो-दो लोगों के प्रदर्शन किया, नारेबाजी की और हानिरहित रंगीन गैस छोड़े. दर्शकों के गैलरी से दो लोग सांसदों की तरफ खुद पड़े और 15 से 20 सेकंड के लिए भय का माहौल बना दिया. लेकिन, उन चारों में क्या समानता है, उनका क्या मकसद था, इन तमाम बिन्दुओं की जांच पुलिस कर रही है. इसी जांच में फिलहाल मिली जानकारी के अनुसार, इस साजिश में चार नहीं छह लोग शामिल है, चार आरोपी गिरफ्तार हो चुके है जबकि, एक की तलाश जारी है. अन्य, एक की पहचान की जा रही है. इस बीच सभी छह आरोपी अलग-अलग राज्यों के बताए जा रहे है तो आखिर ये कैसे मिले और साजिश को अंजाम दिया इन तमाम पहलुओं की जांच जारी है. इन सबके बीच आइए जानते है कि आखिर कौन है ये पांच आरोपी और इनका इतिहास.

कौन है छह आरोपी?

सदन में कूदकर सुरक्षा में चूक का पहला आरोपी एक बढ़ई का बेटा है जो ई-रिक्शा भी चलाता है, एक दिहाड़ी मजदूर का बेटा, एक इंजीनियरिंग स्नातक जो अपने गांव में खेती के लिए लौट आया, एक लड़की जिसके पिता हलवाई है, जो कई साल से सरकारी नौकरी की तलाश में है. एक पेशे से शिक्षक और एक अन्य की तलाश जारी. ये छह आरोपी देश के अलग-अलग राज्यों के बताए जा रहे है. उत्तर प्रदेश के लखनऊ, महाराष्ट्र के लातूर, कर्नाटक के मैसूर और हरियाणा के जिंद, ये चार अलग राज्य में है इनका बसेरा. दो 20 से 30 साल की उम्र की बीच का और दो आरोपी की उम्र 34 और 37 साल. किसी के परिवार वालों को नहीं पता कि वे दिल्ली में है और क्या कर रहे है. जिस दिन देश ने संसद भवन पर हमले के 22 साल पूरे कइए उसी दिन सुरक्षा में सेंध. अब सवाल यह है कि आखिर आरोपियों ने इसी दिन को क्यों चुना? इसकी योजना कितनी सावधानी से बनाई गई थी? सबसे जरूरी सवाल कि इन चारों को कौन सी चीज आपस में जोड़ती है?

1. सागर शर्मा

2. मनोरंजन देवराजगौड़ा

3. नीलम सिंह

4. अमोल धनराज शिंदे

5. ललित झा

1. सागर शर्मा

सदन के अंदर जिस व्यक्ति के कूदने का वीडियो सामने आया है उसका नाम सागर शर्मा बताया जा रहा है. सागर की उम्र मात्र 27 साल है और इस घटना की जानकारी मिलने के बाद से उसके परिजन सदमे में है. उसका परिवार लखनऊ के आलमबाग के रामनगर इलाके में रहता है. दो कमरों के किराये का घर, उनके कमरों में हरी दीवारें, एक लोहे का बक्सा, एक बुकशेल्फ और दो कंबल वाला एक बिस्तर, ये थी उनकी घर की स्थिति. अभाव में जिंदगी जी रहे उस परिवार ने शायद कभी ना सोचा हो कि उनका लड़का ऐसा करेगा. सागर के पिता पेशे से एक बढ़ई हैं और सागर ने 12वीं कक्षा तक आलमबाग के भूपति मेमोरियल इंटर-कॉलेज में पढ़ाई की, लेकिन वित्तीय संकट के कारण उसने पढ़ाई छोड़ दी. आजीविका के लिए ई-रिक्शा चलाया. दो दिन पहले उसने अपनी मां को बताया था कि वह एक विरोध प्रदर्शन में जा रहा है. मां ने बताया कि मुझे जैसे ही पता चला मैं चिंतित हो गई और उसे प्रदर्शन वगैराह में शामिल रहने से मना भी किया. साथ ही उसके एक दोस्त ने कहा कि वह राजनीतिक आंदोलनों में बहुत सक्रिय थे और मैं उन्हें शहर में विरोध प्रदर्शनों में देखता था.

Also Read: Parliament Security Breach Live: लोकसभा की कार्यवाही फिर शुरू, विपक्ष कर रहा हंगामा

2. मनोरंजन देवराजगौड़ा

कर्नाटक के मैसूर में खेती करते पिता को जब यह पता चला कि उनके बेटे ने लोकसभा की सुरक्षा में सेंध मारी है तो उन्हें पहले यकीन नहीं हुआ. मनोरंजन डी के पिता, देवराजे गौड़ा ने जोर देकर कहा कि उनका नेता एक अच्छा लड़का है जिसने विवेकानंद को पढ़ा है और समाज के लिए कुछ अच्छा करना चाहता है. बेंगलुरु कॉलेज से इंजीनियरिंग की डिग्री पूरी करने वाला मनोरंजन कैसे इस साजिश का हिस्सा बन गया इसे ना तो उसके पिता समझ पा रहे है और ना ही गांववाले. उसके पिता ने यह भी बताया कि वह मेरी खेतों में भी मदद करता था और अक्सर अपने काम से दिल्ली और बेंगलुरु की यात्रा करते रहता था. पिता ने कहा कि इस बार भी उसने कहा कि वह कुछ काम से बेंगलुरु जा रहा है. मनोरंजन डी के पिता ने यह कहा कि उसने जो कुछ भी किया वह निंदनीय है। अगर उसने कोई गलती की है, तो उसे जवाबदेह ठहराया जाना चाहिए और सजा मिलनी चाहिए. बता दें कि मनोरंजन ने ही सांसद प्रताप सिम्हा से पास लिया था और सागर के साथ अंदर गया था.

3. नीलम सिंह

हरियाणा के जिंद में घसो खुर्द गांव में उस परिवार को यह जानकारी भी नहीं थी कि 700 किमी दूर उनकी बेटी ने संसद भवन के परिसर में विरोध प्रदर्शन किया है और सुरक्षा में चूक मामले में गिरफ्तार हो चुकी है. 37 साल की नीलम से, उनके पिता को काफी उम्मीदें थी. उसके पिता जो कि हलवाई है, उसके दो भाई जो डिलेवरी का काम करते है, हमेशा यह चाहते थे कि उनकी लड़की सरकारी नौकरी करेगी. लेकिन, असफलता मिलने के बाद वह आमतौर पर निराश रहा करती थी. नीलम कुश्ती खिलाड़ियों के प्रदर्शन में भी नजर आई थी साथ ही किसान आंदोलन में भी उसने बढ़-चढ़कर हिस्सा लिया था. उसकी मां, सरस्वती देवी ने कहा कि नौकरी पाने में असमर्थता ने उन्हें निराश कर दिया था और उनकी बेटी ने एक बार उनसे कहा था, “मर जाना बेहतर होगा”। साथ ही जानकारी मिली कि वह गांव में एक पुस्तकालय भी चलाती थी, उसके परिवार ने उसे छह महीने पहले हिसार में एक पेइंग गेस्ट आवास में भेज दिया और उसे हरियाणा सिविल सेवाओं की प्रवेश परीक्षाओं पर ध्यान केंद्रित करने के लिए कहा था.

Also Read: Video : संसद भवन की सुरक्षा में चूक मामला – सोशल मीडिया से हुई थी आरोपियों की मुलाकात

4. अमोल धनराज शिंदे

लातूर के जरी गांव में संसद के बाहर नीलम देवी के साथ विरोध प्रदर्शन करते समय पकड़े गए अमोल धनराज शिंदे केवल 12वीं कक्षा तक पढ़ा था और सेना एवं पुलिस भर्ती परीक्षाओं की तैयारी कर रहा था। उन्होंने एक बार राज्य पुलिस सेवाओं के लिए शारीरिक परीक्षा उत्तीर्ण की थी, लेकिन लिखित परीक्षा में असफल रहे। उन्होंने अपने पिता, दिहाड़ी मजदूर धनराज शिंदे से कहा था कि इन परीक्षाओं के लिए वह बीच-बीच में दिल्ली की यात्रा करेंगे और पिछले कुछ महीनों में तीन बार राजधानी का दौरा किया था.

पांचवां आरोपी गिरफ्त से बाहर, छठे की तलाश जारी

पांचवे आरोपी ललित झा के इंस्टाग्राम अकाउंट से यह पता चलता है कि वह पेशे से शिक्षक है. लेकिन, अभी तक वह पुलिस की गिरफ्त से बाहर बताया जा रहा है. साथ ही छठे आरोपी की पहचान भी की जा रही है. पुलिस सभी पहलुओं को ध्यान में रखते हुए जांच कर रही है. ऐसे में उनका ऐसा करने के पीछे क्या उद्देश्य था. हालांकि, उन्हें आज दिल्ली कोर्ट में पेश किया जाएगा.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें