अखिलेश बोले – आर्मी स्कूल से पढ़ा हूं तो अनुराग ठाकुर ने कहा- मैं आर्मी में कैप्टन, संसद में अग्निवीर पर SP और BJP में घमासान
Parliamentary Session: लोकसभा में मंगलवार को समाजवादी पार्टी प्रमुख अखिलेश यादव और भारतीय जनता पार्टी के सांसद अनुराग ठाकुर के बीच जमकर बहस हुई.
Parliament Session: समाजवादी पार्टी के अध्यक्ष अखिलेश यादव ने अग्निवीर योजना पर केंद्र सरकार पर जमकर निशाना साधा. उन्होंने कहा, अगर अग्निवीर योजना इतनी ही अच्छी है, तो फिर राज्य सरकारों को 10 फीसदी आरक्षण क्यों देने पड़ रहे हैं. अखिलेश यादव ने कहा, जब केंद्र सरकार योजना लाई थी, तब बड़े-बड़े उद्योगपतियों से ट्वीट कराया गया था कि इससे अच्छी योजना नहीं हो सकती. अखिलेश यादव ने सरकार पर हमला जारी रखते हुए कहा, केंद्र ने भी मान लिया है कि अग्निवीर योजना अच्छी नहीं है, तभी अपनी सरकारों को कह रही है कि रिटायरमेंट के बाद अग्निवीरों को नौकरी में आरक्षण का लाभ दें.
अखिलेश यादव को अनुराग ठाकुर ने दिया करारा जवाब
अग्निवीर योजना पर जब अखिलेश यादव ने सरकार पर हमला बोला, तो अनुराग ठाकुर ने पलटवार करते हुए कहा, अग्निवीर में 100 फीसदी रोजगार की गारंटी है. अनुराग के जवाब देने पर अखिलेश यादव ने कहा, मैं बैठ जाता हूं, आप खड़े होकर कह दें कि योजना ठीक है. अनुराग ठाकुर ने अखिलेश यादव को जवाब देते हुए कहा, मैं हिमाचल प्रदेश से आता हूं, जिसने परमवीर चक्र विजेता दिया है, कारगिल युद्ध में कई जवान शहीद भी हुए. वन रैंक वन पेंशन योजना की मांग लंबे समय से हो रही थी, जिसे किसी भी सरकार ने पूरा नहीं किया. केंद्र की मोदी सरकार ने इसे लागू किया. अनुराग ठाकुर ने कहा, अग्निवीर पर 100 फीसदी रोजगार की गांरटी है और आगे भी रहेगी.
अखिलेश बोले- मैं आर्मी स्कूल से पढ़ा हूं, तो अनुराग ने कहा, मैं आर्मी में कैप्टन
संसद में बजट पर चर्चा के दौरान अखिलेश यादव ने अनुराग ठाकुर से पूछा चैल कहा है ? अभी गए हो उस मिलिट्री स्कूल में. मैं आर्मी स्कूल से पढ़ा हूं. परमवीर चक्र वाले बयान पर भी अखिलेश यादव ने कहा, आप परमवीर चक्र की बात करते हो, मैं भी कई नाम गिना सकता हूं. अखिलेश यादव के इस बयान पर अनुराग ठाकुर ने कहा, ये तो केवल आर्मी स्कूल गए हैं, मैं तो अब भी आर्मी में कैप्टन रैंक की सेवाएं दे रहा हूं.
अखिलेश यादव ने मोदी पर भी बोला हमला
भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) की कथित अंदरूनी खींचतान तथा प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ का परोक्ष रूप से हवाला देते हुए कटाक्ष किया कि जिसने हराया, उसे हटा नहीं पा रहे हैं. यादव ने लोकसभा में केंद्रीय बजट पर चर्चा में भाग लेते हुए यह दावा भी किया कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व वाली सरकार चलने वाली नहीं, बल्कि गिरने वाली सरकार है तथा यह ‘साइकिल’ के भरोसे ही चल रही है. साइकिल समाजवादी पार्टी के साथ साथ तेलुगु देसम पार्टी (तेदेपा) का भी चुनाव चिन्ह है. मौजूदा सरकार में तेदेपा मुख्य घटक दल है. यादव ने भाजपा सांसद अनुराग ठाकुर के साथ नोकझोंक के दौरान प्रधानमंत्री का परोक्ष रूप से हवाला देते हुए सदन में कहा, आप अपने आप को ताकतवर कहते थे, लेकिन जिसने (लोकसभा चुनाव में) हराया, उसे हटा नहीं पा रहे हैं.
रेल हादसे पर भी अखिलेश ने केंद्र सरकार पर हमला बोला
अखिलेश यादव ने रेल हादसों का उल्लेख करते हुए कहा, एक और रेल दुर्घटना की खबर सुनी है. जबसे यह सरकार आई है तब से रेल दुर्घटना और पेपर लीक में स्पर्धा चल रही है कि कौन आगे जाएगा.