Parliament Session: राहुल गांधी ने लोकसभा में केंद्र सरकार पर जमकर निशाना साधा और लंबा भाषण दिया. राहुल गांधी जब बोल रहे थे, तब कई बार सत्ता पक्ष की ओर से भारी हंगामा हुआ, तो स्पीकर ओम बिरला ने भी राहुल गांधी से कहा, सदन की मर्यादा का पालन करें. राहुल गांधी ने अग्निवीर योजना, हिंदुत्व, किसानों के मुद्दे पर जो भी बयान दिया, उस पर केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने घोर आपत्ति दर्ज की और स्पीकर ओम बिरला से नेता प्रतिपक्ष के बयानों की जांच की मांग की. शाह ने कहा, बयानों के सत्यापन का निर्देश दिया जाए और हमें संरक्षण प्रदान किया जाए. राहुल गांधी ने भाषण के अंत में गृह मंत्री अमित शाह ने कहा कि नेता प्रतिपक्ष की कई बातें तथ्यात्मक और सत्य नहीं है. उन्होंने लोकसभा अध्यक्ष से आग्रह किया कि इन बातों का सत्यापन किया जाए. जिसपर लोकसभा अध्यक्ष ओम बिरला ने कहा, सत्यापन किया जाएगा.
स्पीकर से मिले अमित शाह
लोकसभा में राहुल गांधी के आक्रामक बयान के बाद जहां सदन में भारी हंगामा हुआ, वहीं केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने स्पीकर ओम बिरला से अलग से मुलाकात की है. इस मुलाकात में अमित शाह राहुल गांधी के भाषणा पर भी चर्चा कर सकते हैं.
हिंदुत्व पर राहुल गांधी के बयान पर हंगामा
लोकसभा में राहुल गांधी ने हिंदुत्व के मुद्दे पर बीजेपी पर जमकर हमला बोला. राहुल ने बीजेपी पर देश में हिंसा, नफरत तथा डर फैलाने का आरोप लगाया और दावा किया कि ये लोग हिंदू नहीं हैं क्योंकि 24 घंटे की हिंसा की बात करते हैं. उन्होंने राष्ट्रपति के अभिभाषण पर लाए गए धन्यवाद प्रस्ताव पर चर्चा में भाग लेते हुए यह भी कहा कि हिंदू कभी हिंसा नहीं कर सकता, कभी नफरत और डर नहीं फैला सकता. राहुल गांधी ने जब भाजपा पर यह आरोप लगाया तो प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और गृह मंत्री अमित शाह ने आपत्ति जताते हुए यह कहा कि कांग्रेस नेता ने पूरे हिंदू समाज को हिंसक कहा है. प्रधानमंत्री ने हस्तक्षेप करते हुए कहा कि पूरे हिंदू समाज को हिंसक कहना ठीक नहीं है. गृह मंत्री अमित शाह ने कहा, नेता विपक्ष ने कहा है कि जो अपने आपको हिंदू कहते हैं वो हिंसा करते हैं. इनको मालूम नहीं है कि करोड़ों लोग अपने आप को गर्व से हिंदू को कहते हैं, क्या वो सभी लोग हिंसा करते हैं. उन्हें (राहुल) माफी मांगनी चाहिए.
राहुल गांधी ने सदन में लहराया भगवान शिव की तस्वीर
नेता प्रतिपक्ष राहुल गांधी ने सदन में भगवान शिव की तस्वीर दिखाई और कहा कि शंकर भगवान से सच, साहस और अहिंसा की प्रेरणा मिलती है. उनका कहना था, भगवान शिव कहते हैं कि डरो मत, डराओ मत. उन्होंने भगवान शिव की ‘अभय मुद्रा’ का उल्लेख करते हुए कहा कि इस मुद्रा का उल्लेख इस्लाम, सिख, ईसाई, बौद्ध और जैन, सभी धर्मों में हैं. राहुल गांधी के भगवान शिव की तस्वीर लहराने पर भी हंगामा हुआ. स्पीकर ने सदन में भारी शोर-शराबे के बीच बिरला ने राहुल गांधी ने कहा कि उन्हें सदन में अपनी बात रखते समय पूरा ध्यान रखना चाहिए. स्पीकर ने नियम भी बताया कि सदन के अंदर तस्वीरें नहीं दिखाई जा सकती.
राहुल गांधी ने अग्निवीर को बताया, ‘यूज एंड थ्रो मजदूर’
कांग्रेस सांसद राहुल गांधी ने ‘अग्निपथ’ योजना का उल्लेख करते हुए कहा कि सैनिकों में भेद पैदा कर दिया गया और ‘अग्निवीरों’ की मृत्यु पर उन्हें शहीद का दर्जा और एक आम सैनिक की तरह उनके परिवारों को पेंशन और सहायता राशि नहीं मिलती. राहुल गांधी ने अग्निवीर को ‘यूज एंड थ्रो मजदूर’ बताया. राहुल के आरोपों पर रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने आपत्ति जताई और कहा कि नेता विपक्ष सदन में गलतबयानी कर रहे हैं, जबकि सच यह है कि जान गंवाने वाले अग्निवीर के परिवार को एक करोड़ रुपये की सहायता राशि का प्रावधान है.
पीएम मोदी वाराणसी से बचकर भागे
राहुल गांधी ने अयोध्या में भाजपा की हार का उल्लेख करते हुए कहा कि भगवान श्रीराम ने भाजपा को एक संदेश दिया है. उन्होंने अयोध्या (फैजाबाद) से सपा सांसद अवधेश प्रसाद के साथ अपनी बातचीत का जिक्र करते हुए दावा किया, नरेंद्र मोदी ने अयोध्या से चुनाव लड़ने के लिए दो बार सर्वे करवाया। सर्वे करने वालों ने साफ कह दिया कि अयोध्या से चुनाव मत लड़िएगा, अयोध्या की जनता हरा देगी. इसलिए नरेंद्र मोदी वाराणसी गए और वहां भी बचकर निकले.