13.4 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

Parliament Session: ओवैसी के बाद अब बीजेपी सांसद की शपथ पर बवाल, गंगवार के नारे पर विपक्ष का हंगामा

Parliament Session: अठारहवीं लोकसभा के पहले सत्र के दूसरे दिन मंगलवार को भी सांसदों ने सदस्य के रूप में शपथ ली. इस दौरान AIMIM सांसद असदुद्दीन ओवैसी और बीजेपी सांसद गंगवार के नारे पर भारी हंगामा हुआ.

Parliament Session: बीजेपी सांसद छत्रपाल सिंह गंगवार ने 18वीं लोकसभा के सदस्य के रूप में शपथ ली. लेकिन शपथ लेने के बाद आखिर में उन्होंने जो नारे लगाए, उस पर विपक्षी नेताओं ने भारी हंगामा किया. गंगवार ने अपनी शपथ का समापन जय हिंदू राष्ट्र, जय भारत शब्दों के साथ किया. जिसपर विपक्षी नेताओं ने आपत्ति जताई. विपक्ष ने हिंदू राष्ट्र के नारे को संविधान के खिलाफ बताया.

असदुद्दीन ओवैसी के नारे पर भी बवाल

AIMIM अध्यक्ष और सांसद असदुद्दीन ओवैसी ने भी मंगलवार को 18वीं लोकसभा के सदस्य के रूप में शपथ ली. इस दौरान उन्होंने कुछ ऐसे नारे लगाए, जिसपर भारी हंगामा हुआ. दरअसल ओवैसी ने शपथ के आखिर में कहा, जय भीम, जय तेलंगाना, जय फिलिस्तीन. जिसका विरोध करते हुए संविधान के खिलाफ बताया गया. इधर बवाल के बाद ओवैसी का बयान भी सामने आया. ओवैसी से जब मीडियाकर्मियों ने उनके नारे के बारे में सवाल किया, तो उन्होंने कहा, किसने क्या कहा, क्या नहीं कहा सब आपके सामने है. हमने कहा- ‘जय भीम, जय मीम, जय तेलंगाना, जय फिलिस्तीन’. यह कैसे संविधान के खिलाफ है?

सत्र के दूसरे दिन ओम बिरला, राहुल गांधी सहित इन सांसदों ने ली शपथ

अठारहवीं लोकसभा के पहले सत्र के दूसरे दिन मंगलवार को ओम बिरला, कांग्रेस सांसद राहुल गांधी, हेमा मालिनी, रवि किशन, टीएमसी सांसद और पूर्व क्रिकेटर युसुफ पठान, पीपी चौधरी, अमरिंदर सिंह राजा वडिंग, चरणजीत सिंह चन्नी, हरसिमरत कौर बादल, सुप्रिया सुले, नारायण राणे, श्रीकांत शिंदे और संबित पात्रा समेत अनेक नवनिर्वाचित सदस्यों ने शपथ ली.

लोकसभा महासचिव ने जब खालिस्तान समर्थक अमृतपाल सिंह का नाम शपथ के लिए पुकारा

पंजाब के सदस्यों को जब शपथ दिलाई जा रही थी, उस दौरान लोकसभा महासचिव ने डिब्रूगढ़ की एक जेल में बंद कथित खालिस्तान समर्थक अमृतपाल सिंह का नाम शपथ लेने के लिए पुकारा. खडूर साहिब लोकसभा सीट से सांसद निर्वाचित हुए अमृतपाल की गैर-मौजूदगी के कारण महासचिव ने तुरंत बाद कांग्रेस सदस्य चरणजीत सिंह चन्नी का नाम पुकारा और उन्होंने शपथ ली. सदन में मंगलवार को सबसे पहले महाराष्ट्र के सांसदों को शपथ दिलाई गई.

Also Read: Paper Leak Case: पेपर लीक में दोषी पाए गए तो उम्रकैद और एक करोड़ का जुर्माना, योगी सरकार ने अध्यादेश को दी मंजूरी

Also Read: Parliament Session: ‘जय भीम…’ लोकसभा में शपथ लेते ओवैसी के नारे पर छिड़ा बवाल

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें