Parliament Session : रेल हादसे को लेकर कांग्रेस ने रेल मांत्री का मांगा इस्तीफा

Parliament Session LIVE Update : संसद का मानसून सत्र चल रहा है. गुरुवार यानी 1 अगस्त को सत्र का नौवां दिन है. आज से सत्र के खत्म होने तक (12 अगस्त) सदन के दोनों सदनों में बिल पेश होंगे जिनपर बहस होगी. मानसून सत्र से जुड़ी हर खबर के लिए बने रहें हमारे साथ....

By Amitabh Kumar | August 1, 2024 10:08 PM
an image


लाइव अपडेट

रेल हादसे को लेकर कांग्रेस ने रेल मांत्री का मांगा इस्तीफा

कांग्रेस सांसद गौरव गोगोई ने कहा, अश्विनी वैष्णव अपनी नैतिक जिम्मेदारी नहीं ले रहे हैं. पिछले 2 महीनों में 4 मालगाड़ियां पटरी से उतर चुकी हैं. पिछले 2-3 महीनों में रेल हादसों में 14 लोगों की मौत हो चुकी है. आत्मचिंतन करें और आपको खुद समझ आ जाएगा कि आपको पद पर बने रहना चाहिए या इस्तीफा दे देना चाहिए.

लोकसभा ने रेल मंत्रालय के नियंत्रणाधीन अनुदान की मांगों को दी मंजूरी

गुरुवार को लोकसभा ने रेल मंत्रालय के नियंत्रणाधीन अनुदान की मांगों को मंजूरी दी.

लोकसभा ने रेल मंत्रालय के नियंत्रणाधीन अनुदान की मांगों को दी मंजूरी

गुरुवार को लोकसभा ने रेल मंत्रालय के नियंत्रणाधीन अनुदान की मांगों को मंजूरी दी.

राज्यसभा में उठी चुनाव लड़ने की न्यूनतम आयु सीमा 25 से 21 वर्ष करने की मांग

राज्यसभा में गुरुवार को लोकसभा और विधानसभा चुनाव लड़ने के लिए उम्मीदवारों की न्यूनतम आयु सीमा 21 वर्ष किए जाने की मांग की गई. वर्तमान में यह 25 वर्ष है. सदन में शून्यकाल के दौरान आम आदमी पार्टी (आप) के राघव चड्ढा ने इस मामले को उठाया और कहा कि भारत एक युवा देश है लेकिन इस अनुपात में युवा राजनीति में नहीं हैं.

राज्यसभा में उठी चुनाव लड़ने की न्यूनतम आयु सीमा 25 से 21 वर्ष करने की मांग

राज्यसभा में गुरुवार को लोकसभा और विधानसभा चुनाव लड़ने के लिए उम्मीदवारों की न्यूनतम आयु सीमा 21 वर्ष किए जाने की मांग की गई. वर्तमान में यह 25 वर्ष है. सदन में शून्यकाल के दौरान आम आदमी पार्टी (आप) के राघव चड्ढा ने इस मामले को उठाया और कहा कि भारत एक युवा देश है लेकिन इस अनुपात में युवा राजनीति में नहीं हैं.

150 से 200 किलोमीटर की दूरी वाले दो शहरों के बीच चलाई जाएगी वंदे मेट्रो, रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव ने लोकसभा में कहा

रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव ने लोकसभा में कहा कि ट्रेनों में सामान्य डिब्बों की बढ़ती मांग को ध्यान में रखते हुए करीब ढाई हजार सामान्य कोच के उत्पादन का विचार सरकार ने किया है. मोदी सरकार ने 50 और अमृत ट्रेन के निर्माण का फैसला किया है. रेल मंत्री ने लोकसभा में कहा कि 150 से 200 किलोमीटर की दूरी वाले दो शहरों के बीच चलाई जाएगी वंदे मेट्रो, इसका डिजाइन तैयार किया जा चुका है.

किंजरापु ने कारगिल में हवाई अड्डे के निर्माण के संबंध में सदस्य द्वारा पूछे गए प्रश्नों का उत्तर दिया

संसद की कार्यवाही जारी है. केंद्रीय मंत्री राम मोहन नायडू किंजरापु ने लोकसभा में प्रश्नकाल के दौरान कारगिल में हवाई अड्डे के निर्माण के संबंध में सदस्य द्वारा पूछे गए प्रश्नों का उत्तर दिया.

किंजरापु ने कारगिल में हवाई अड्डे के निर्माण के संबंध में सदस्य द्वारा पूछे गए प्रश्नों का उत्तर दिया

संसद की कार्यवाही जारी है. केंद्रीय मंत्री राम मोहन नायडू किंजरापु ने लोकसभा में प्रश्नकाल के दौरान कारगिल में हवाई अड्डे के निर्माण के संबंध में सदस्य द्वारा पूछे गए प्रश्नों का उत्तर दिया.

संसद भवन की छत से पानी टपकने लगा

दिल्ली में भारी बारिश के कारण तबाही मची हुई है. इसका असर संसद भवन पर भी पड़ा है. नए संसद भवन परिसर में भी पानी जमा हो गया. बारिश इतनी भीषण थी कि छत से पानी टपकने लगा. विपक्षी दलों ने इसके लिए सरकार पर तंज कसा है. विपक्षी दल पुरानी संसद से इसकी तुलना करते दिख रहे हैं.

संसद लॉबी के अंदर पानी का रिसाव

कांग्रेस सांसद मणिकम टैगोर ने लोकसभा में स्थगन प्रस्ताव का नोटिस दिया है. इसमें भारी बारिश के कारण कल संसद लॉबी के अंदर पानी के रिसाव के बाद संसद भवन का गहन निरीक्षण करने के लिए सभी पार्टी सांसदों की एक विशेष समिति बनाने का आग्रह किया गया है.

दोनों सदनों में बिल पेश होंगे आज से

आज से सत्र के खत्म होने तक सदन के दोनों सदनों में बिल पेश होंगे. इनपर बहस होगी. जब बिल पास हो जाएंगे तो इन्हें कानून में बदलने की प्रकिया के तहत राष्ट्रपति के पास भेजा जाएगा.

Exit mobile version