Parliament Session: हंगामेदार होगा संसद का सत्र, राजनाथ सिंह के आवास पर मोदी सरकार की बड़ी बैठक, रणनीति पर चर्चा

Parliament Session: संसद का सत्र 24 जून से 3 जुलाई तक चलेगा. इसबार सत्र काफी हंगामेदार होने की उम्मीद की जा रही है. इस बीच सत्र को लेकर मोदी सरकार के कई मंत्री रणनीति पर चर्चा के लिए राजनाथ सिंह के आवास पर जुटे.

By ArbindKumar Mishra | June 18, 2024 5:47 PM
an image

Parliament Session: आगामी संसद सत्र में विपक्ष के हमले का जवाब देने और संसद को सही ढंग से चलाने के लिए मोदी सरकार ने रणनीति तैयार कर ली है. इसपर चर्चा करने के लिए मंगलवार को मंत्रिसमूह की बैठक रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह के आवास पर हो रही है. जिसमें केंद्रीय मंत्री और भाजपा नेता मनोहर लाल, धर्मेंद्र प्रधान, किरेन रिजिजू, डॉ एस जयशंकर और चिराग पासवान पहुंचे हैं.

संसद सत्र 24 जून से शुरू हो कर तीन जुलाई तक चलेगा

संसदीय कार्य मंत्री किरेन रिजिजू ने बुधवार को कहा कि 18वीं लोकसभा का पहला सत्र 24 जून से शुरू होगा जिसमें नवनिर्वाचित संसद सदस्यों को शपथ दिलाई जाएगी. सत्र के पहले तीन दिन में नवनिर्वाचित सदस्य शपथ लेंगे तथा सदन के अध्यक्ष का चुनाव किया जाएगा. सत्र तीन जुलाई को संपन्न होगा.

कई मुद्दों पर सरकार को घेरने की तैयारी में विपक्ष

लोकसभा चुनाव 2024 में 234 सीटों पर शानदार जीत दर्ज करने के बाद विपक्ष आत्मविश्वास से लबरेज है. I.N.D.I.A. गठबंधन के नेताओं ने संसद में सत्र में मोदी सरकार को कई मुद्दों में घेरने की तैयारी कर ली है. जिससे उम्मीद की जा रही है कि सत्र काफी हंगामेदार होने वाला है. विपक्ष ने नीट परीक्षा 2024 में कथित रूप से धांधली और भ्रष्टाचार को लेकर भारी हंगामा करने के लिए कमर कस लिया है.

27 जून को राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू दोनों सदनों को संयुक्त रूप से करेंगी संबोधित

राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू 27 जून को लोकसभा और राज्यसभा की संयुक्त बैठक को संबोधित करेंगी और अगले पांच वर्ष के लिए नई सरकार के कामकाज की रूपरेखा पेश करेंगी. रीजीजू ने सोशल मीडिया मंच ‘एक्स’ पर एक पोस्ट में कहा, 18वीं लोकसभा का पहला सत्र 24 जून 2024 से तीन जुलाई 2024 तक नवनिर्वाचित सदस्यों के शपथ, अध्यक्ष के चुनाव, राष्ट्रपति के अभिभाषण और उस पर चर्चा के लिए बुलाया जा रहा है. उन्होंने कहा कि राज्यसभा का 264वां सत्र 27 जून को शुरू होगा और तीन जुलाई को संपन्न होगा.

राष्ट्रपति के अभिभाषण के बाद संसद में मंत्रिपरिषद के सदस्यों का परिचय देंगे पीएम मोदी

ऐसी उम्मीद की जा रही है कि प्रधानमंत्री मोदी 27 जून को राष्ट्रपति के अभिभाषण के बाद संसद में अपनी मंत्रिपरिषद के सदस्यों का परिचय देंगे. राष्ट्रपति के अभिभाषण पर धन्यवाद प्रस्ताव पर चर्चा के दौरान आक्रामक विपक्ष द्वारा राष्ट्रीय जनतांत्रिक गठबंधन (राजग) सरकार को विभिन्न मुद्दों पर घेरने की कोशिश की जा सकती है. प्रधानमंत्री संसद के दोनों सदनों में, राष्ट्रपति के अभिभाषण पर धन्यवाद प्रस्ताव पर चर्चा का जवाब देंगे.

Also Read: Weather Report: असम में बाढ़, लद्दाख से झारखंड तक गर्मी का कहर, दिल्ली समेत इन राज्यों में होगी बारिश

Exit mobile version