आज से पहले जैसा चलेगा संसद, पेट्रोल-डीजल और LPG के बढ़े दामों पर फिर हंगामे के आसार
Parliament Budget Session : वहीं संसद में आज पेट्रोल-डीजल और LPG के दामों में रही बढ़ोतरी का मुद्दा फिर उठ सकता है. कांग्रेस सांसद मनीष तिवारी पेट्रोल, डीजल और रसोई गैस की बढ़ती कीमतों पर चर्चा के लिए लोकसभा में नोटिस दिया है.
Parliament Budget Session : संसद के बजट सत्र का दूसरा हिस्सा आज भी जारी रहेगा. संसद का कामकाज आज से अपने सामान्य समय पर होगा जैसे कोरोना काल से पहले होता था. यानी अब दोनों सदनों की कार्यवाही अपने पूर्व निर्धारित समय सुबह 11 बजे से शाम छह बजे तक चलेगी. यानी लोकसभा और राज्यसभा दोनों ही अपने वक्त पर सुबह 11 बजे से शाम 6 बजे तक काम करेंगी. कोरोना महामारी के कारण पिछले साल मानसून सत्र से राज्यसभा की कार्यवाही सुबह 9 बजे से दोपहर 2 बजे तक चलती थी.
Leader of Opposition in Rajya Sabha, Mallikarjun Kharge gives suspension of business notice over rise in prices of petrol, diesel, LPG and essential commodities.
— ANI (@ANI) March 9, 2021
वहीं संसद में आज पेट्रोल-डीजल और LPG के दामों में रही बढ़ोतरी का मुद्दा फिर उठ सकता है. कांग्रेस सांसद मनीष तिवारी पेट्रोल, डीजल और रसोई गैस की बढ़ती कीमतों पर चर्चा के लिए लोकसभा में नोटिस दिया है. वहीं राज्यसभा में विपक्ष के नेता, मल्लिकार्जुन खड़गे ने पेट्रोल, डीजल, रसोई गैस और आवश्यक वस्तुओं की कीमतों में वृद्धि पर नोटिस दिया है. बीएसपी सांसद सतीश चंद्र मिश्रा ने ईंधन मूल्य वृद्धि को लेकर राज्यसभा में नोटिस दिया है.
बता दें कि सोमवार को राज्यसभा में नेता प्रतिपक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे ने पेट्रोल, डीजल और घरेलू रसोई गैस की कीमतों में खासी वृद्धि होने का जिक्र करते हुए इसे ज्वलंत विषय बताया तथा इस संबंध में चर्चा कराने की मांग की. वरिष्ठ कांग्रेस नेता ने कहा कि पेट्रोल की कीमतें 100 रुपये लीटर तक हो गयी हैं. सरकार ने पेट्रोलियम उत्पादों पर उत्पाद शुल्क और अन्य टैक्स लगा कर 21 लाख करोड़ रुपये जमा किये हैं, जबकि कीमतों में वृद्धि के कारण किसान और आम लोग परेशान हैं.
पहले चरण के मतदान से पूर्व खत्म हो सकता है बजट सत्र
चार राज्यों और एक केंद्र शासित प्रदेश पुडुचेरी में विधानसभा चुनाव को देखते हुए संसद का बजट सत्र छोटा किया जा सकता है. 27 मार्च को पहले चरण का मतदान है. उससे पहले ही बजट सत्र समाप्त किया जा सकता है. तृणमूल कांग्रेस सहित कई दलों ने विधानसभा चुनावों के मद्देनजर निर्धारित समय से पहले ही सत्र खत्म किये जाने की मांग की है. निर्धारित कार्यक्रम के मुताबिक बजट सत्र का दूसरा चरण आठ अप्रैल को समाप्त होना है.
Posted by : Rajat Kumar