Parliament Lunch Menu: संसद में आज का फूड मेन्यू बेहद खास, सांसदों को परोसी गयी रागी और बाजरे की रोटी
संसद में आज के मेन्यू में बाजरे से बनी खाद्य सामग्री शामिल है. इससे पहले आज भाजपा संसदीय दल की बैठक में पीएम ने अंतर्राष्ट्रीय बाजरा वर्ष 2023 मनाने पर जोर दिया और बाजरा के माध्यम से पोषण अभियान को बढ़ावा देने के तरीके सुझाए.
संसद का शीतकालीन सत्र अभी जारी है. जहां भारत और चीनी सैनिकों के बीच तवांग में हुई झड़प को लेकर विपक्ष सरकार पर हमलावर है, तो दूसरी ओर बीजेपी सांसद कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे के बयान पर गुस्से में है. सदन के अंदर का माहौल भले की गर्म है, लेकिन सदन के बाहर दोस्ताना माहौल भी रहता है. सभी सांसद एक साथ कैंटिन में मजेदार भोजन का लुत्फ उठाते हैं. 20 दिसंबर को सांसद को बेहद खास भोजना दोपहर में परोसा गया. आइये हम यहां आपको बताते हैं कि सांसद के दोपहर के भोजन में क्या खास है.
Today's millet lunch menu |Food items made of millet included in today's menu for lunch at Parliament
Earlier today, at BJP Parliamentary Party meeting PM laid emphasis on celebration of International Millet Year 2023 & suggested ways to promote nutrition campaign through millet pic.twitter.com/yCG0TZ5gfp
— ANI (@ANI) December 20, 2022
सांसदों को दोपहर के भोजन में परोसा गया रागी और बाजरे का भोजन
संसद में आज के मेन्यू में बाजरे से बनी खाद्य सामग्री शामिल है. इससे पहले आज भाजपा संसदीय दल की बैठक में पीएम ने अंतर्राष्ट्रीय बाजरा वर्ष 2023 मनाने पर जोर दिया और बाजरा के माध्यम से पोषण अभियान को बढ़ावा देने के तरीके सुझाए.
1. बाजरे की रबड़ी
2. रागी को डोसा
3. रागी की रोटी
4. उछल चटनी
5. कालू हुली
6. लहसन की चटनी
7. चटनी पाउडर
8. कढ़ी – क्रैम फ्लौप से बना छाछ, और हरी मिर्च, हरा धनिया, और करी से भरवां
9. कालू पाल्या
10. खरा बूंदी – चने के आटे से बने कुरकुरे तले हुए ग्लोब्यूल्स.
11. बाजरा दही चावल
12. जोलाधा रोटी
13. सलाद – ककड़ी प्याज, कारपोट, और टमाटर
14. रागी हलवा – रागी, गुड़ से बनी मिठाइयां. नारियल, इलायची और घी.
15. ज्वार का हलवा – ज्वार, खंजर से बने मीठे कन्फेक्शन.
16. गाजर का हलवा
17. बाजरे की खीर
18. बाजरा केके – बाजरे के आटे और सूखे मेवों से बना केक.
Also Read: कर्नाटक विधानसभा: शीतकालीन सत्र में हलाल मीट पर रोक लगाने की तैयारी! भाजपा और कांग्रेस आमने-सामने